The Lallantop

पहले राजामौली पर केस हुआ, अब किस नई मुसीबत में फंस गई 'वाराणसी'?

अनाउंसमेंट के बाद से ही 'वाराणसी' किसी-न-किसी विवाद में फंस रही है.

Advertisement
post-main-image
SS राजामौली की फिल्म का टाइटल 'वाराणसी' संकट में है. एक प्रोडक्शन हाउस ने ये टाइटल पहले से ही रजिस्टर करवा रखा है.

SS Rajamouli और Mahesh Babu की Varanasi एक बार फिर मुसीबत में क्यों पड़ गई है? क्या Aryan Khan की Bads of Bollywood से Sameer Wankhede के कनेक्शन वाला सीन हटा दिया जाएगा? Farhan Akhtar की 120 Bahadur में CBFC ने क्या बदलाव करवाए हैं? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# नई मुसीबत में पड़ी राजामौली की 'वाराणसी'!

SS राजामौली ने अपनी फिल्म 'वाराणसी' का टाइटल बड़े भारी लेवल पर लॉन्च किया. मगर हो सकता है कि उन्हें ये टाइटल छोड़ना पड़े. कुछ दिन पहले ये बात सामने आई थी, कि राम भक्त हनुमा क्रिएशंस नाम के एक प्रोडक्शन हाउस ने ये टाइटल पहले ही रजिस्टर करवा रखा है. मगर राजामौली ने उनसे मुंहमांगे दाम पर टाइटल ख़रीद लिया है. जबकि इंडिया टुडे की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो राम भक्त हनुमा क्रिएशंस के पास ये टाइटल साल 2023 से है. हाल ही में इस प्रोडक्शन हाउस ने जुलाई 2026 तक के लिए टाइटल रजिस्ट्रेशन रीन्यू करवाया है. हालांकि इसमें भी एक पेच है. दरअसल, राजामौली की फिल्म की स्पेलिंग में 'वाराणसी' के V के बाद एक A है. जबकि राम भक्त हनुमा क्रिएशंस ने जो टाइटल रजिस्टर कराया है, उसमें V के बाद दो A हैं. असमंजस बना हुआ है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजामौली अपने बेटे कार्तिकेय के साथ राम भक्त हनुमा के प्रोड्यूसर CH सुब्बा से मीटिंग करने वाले हैं.

Advertisement

# डेनियल क्रेग की 'नाइव्स आउट 3' का ट्रेलर आया

डेनियल क्रेग स्टारर 'वेक अप डेड मैन: अ नाइव्स आउट मिस्ट्री' का ट्रेलर आया है. वो एक बार फिर बेनोआ ब्लां के किरदार में नज़र आएंगे, मगर इस बार उनका लुक इस सीरीज़ की पिछली दो फिल्मों से इंटेंस है. ट्रेलर के मुताबिक ग्लेन क्लोज़ और केरी वॉशिंगटन भी फिल्म में अहम किरदारों में हैं. रायन जॉनसन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 26 नवंबर को चुनिंदा थिएटर्स में और 12 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.

# CBFC ने '120 बहादुर' से जातिसूचक शब्द हटवाया  

Advertisement

सेंसर बोर्ड ने '120 बहादुर' से कोई सीन तो नहीं हटवाया. मगर एक डायलॉग से जातिसूचक शब्द रिप्लेस करवाया है. फिल्म के ट्रेलर में 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सिपाही बोलते हैं 'अहीर हैं हम'. फिल्म में इसे 'फौजी हैं हम' करवाया गया है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म को U/A 13+ सर्टिफिकेट दिया है. फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इसे रजनीश रेज़ी घई ने डायरेक्ट किया है.

# हनुमान पर बयान से देकर बुरा फंसे राजामौली!

'वाराणसी' के लॉन्च इवेंट में एसएस राजामौली ने भगवान हनुमान पर एक बयान दिया था. इस पर बहुत बवाल हुआ. अब ख़बर है कि राजामौली के खिलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है. और ये कम्प्लेंट की है राष्ट्रीय वानर सेना नाम के एक संगठन ने. इस शिकायत में संगठन ने लिखा, "राजामौली ने जानबूझकर हनुमान का अपमान किया है. वो भी हज़ारों लोगों, मीडिया और सेलिब्रिटीज़ के सामने. उनका मक़सद अलग-अलग धर्मों के बीच नफ़रत फैलाना है. ऐसा करके वो अपनी फिल्म को प्रमोट करना चाहते हैं. पुलिस जल्द-से-जल्द राजामौली के खिलाफ लीगल एक्शन ले. ऐसा नहीं हुआ तो राष्ट्रीय वानर सेना राज्यभर में उनके खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन करेगी." हम याद दिला दें कि राजामौली ने इवेंट में ट्रेलर न चल पाने का दोष हनुमान जी के सिर मढ़ दिया था. ख़ुद को नास्तिक बताते हुए उन्होंने कहा था कि "पिताजी बोले कि मुसीबत आए, तो हनुमान जी को याद करना. वो साथ देंगे. क्या हनुमान ऐसे काम करते हैं?"

# 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से हटेगा वानखेड़े वाला सीन!

आर्यन खान की सीरीज़ 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में समीर वानखेड़े वाला सीन विवाद का विषय बना. समीर वानखेड़े वही तत्कालीन NCB ऑफिसर हैं, जिन्होंने 2021 में आर्यन खान को ड्रग केस में अरेस्ट किया था. 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में आर्यन ने इस पूरे वाकये को मज़ाकिया अंदाज़ में दिखाया. इस कैमियो में वानखेड़े जैसे दिखने वाले एक्टर को कास्ट किया गया. शो रिलीज़ के बाद समीर वानखेड़े ने शाहरुख और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट पर मानहानि का मुकदमा किया था. अब खबर है कि नेटफ्लिक्स उस सीन को शो से हटा सकता है. इस बारे में डेक्कन क्रॉनिकल ने नेटफ्लिक्स से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा,

"वो सीन सिर्फ दो मिनट का है. उसे हटाने से सीरीज़ को कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा. पब्लिक डेामेन में मामला और बढ़े, इससे अच्छा है कि सीन हटा ही दें."

# 'वाराणसी' के लिए तेलुगु डब करेंगी प्रियंका

हैदाराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में 15 नवंबर को 'वाराणसी' का टीज़र लॉन्च हुआ. इवेंट में प्रियंका चोपड़ा ने अंग्रेज़ी के साथ तेलुगु में भी बात की. हाल ही में एक फैन ने इंस्टाग्राम पर उनसे पूछा, कि क्या फिल्म में अपने तेलुगु डायलॉग वो ख़ुद डब करेंगी? जवाब में प्रियंका ने कहा कि इसके लिए वो बहुत मेहनत कर रही हैं. ख़बरें हैं कि प्रियंका इन दिनों तेलुगु क्लासेस ले रही हैं. राजामौली भी उन्हें गाइड कर रहे हैं. 

वीडियो: राजामौली-महेश बाबू की SSMB29 का टाइटल तय, ‘वाराणसी’ नाम से होगी भव्य फिल्म की शुरुआत

Advertisement