The Lallantop

साल 2025 में आने वाली इन 5 हॉलीवुड फिल्मों का इंतज़ार अक्खी दुनिया कर रही है!

इस साल दुनिया को नया Superman मिलने वाला है, और Tom Cruise हमेशा के लिए अपनी सबसे चर्चित सीरीज़ को अलविदा कह देंगे.

Advertisement
post-main-image
वर्ल्ड सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म 'अवतार' का अगला पार्ट भी इसी साल आ रहा है.

साल 2020 के Oscar Awards में Bong Joon Ho की फिल्म Parasite ने हंगामा मचा दिया था. ये पहली फिल्म बनी जिसने बेस्ट पिक्चर के साथ-साथ बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का ऑस्कर भी जीता. अब 07 मार्च को बॉन्ग जून हो की अगली फिल्म Mickey 17 रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म के लिए वो हॉलीवुड नहीं गए, बल्कि हॉलीवुड को अपने यहां बुला लिया. साल 2025 में दमदार हॉलीवुड फिल्मों का सिलसिला सिर्फ ‘मिकी 17’ पर नहीं रुकने वाला. उसके बाद भी कई ऐसी फिल्में आने वाली हैं जिनका इंतज़ार पूरी दुनिया को है. उन फिल्मों के बारे में जानेंगे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

#1. मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग
डायरेक्टर: क्रिस्टोफर मैकक्वेरी   
कास्ट: टॉम क्रूज़, हेली एटवेल, साइमन पेग 
रिलीज़ डेट: 23 मई, 2025

साल 1996 में इस सीरीज़ की नींव पड़ी थी. उसके बाद हर फिल्म में टॉम क्रूज़ ने लिटरली कुछ इम्पॉसिबल करने की ही कोशिश की है. कभी वो बुर्ज खलीफा पर चढ़ गए, तो कभी उड़ते प्लेन से लटक गए. इन फिल्मों को लेकर टॉम की कमिटमेंट का एक उदाहरण बताते हैं. जब ‘मिशन: इम्पॉसिबल – डेड रेकनिंग’ बन रही थी, तब टॉम को एक स्टंट शूट करना था. यहां वो बाइक को एक पहाड़ी पर से दौड़ा देते हैं. टॉम चाहते थे कि ये सीन सबसे पहले शूट कर लिया जाए. ताकि अगर इस स्टंट के दौरान कोई दुर्घटना हो जाए तो फिल्म बीच में ना फंसे. अब ‘मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ के ज़रिए इस सीरीज़ का समापन होने वाला है. 

Advertisement

#2. सुपरमैन 
डायरेक्टर: जेम्स गन 
कास्ट: डेविड कोरेनस्वेट, रेचल ब्रोसनेन, निकोलस होल्ट 
रिलीज़ डेट: 11 जुलाई, 2025

जेम्स गन इस फिल्म के राइटर और डायरेक्टर हैं. ये नए DCU (डीसी यूनिवर्स) का हिस्सा है. यानी इसका पहले आई ‘सुपरमैन’ वाली फिल्मों से कोई लेना-देना नहीं है. डेविड कोरेनस्वेट सुपरमैन बने हैं. लेकिन ये फिल्म सिर्फ सुपरमैन और उसके दुश्मन लेक्स लूथर की कहानी नहीं है. यहां Guy Gardener, Hawk Girl और Mister Terrific जैसे किरदार भी नज़र आएंगे. इस पर लोग कहने लगे कि मेकर्स खिचड़ी बनाने की कोशिश क्यों कर रहे हैं. जेम्स का कहना था कि इस फिल्म को इसलिए नहीं बनाया गया कि आगे इन किरदारों के सीक्वल बनेंगे. बल्कि ये किरदार फिल्म में सुपरमैन की कहानी को सपोर्ट करेंगे.

#3. 28 ईयर्स लेटर 
डायरेक्टर: डैनी बॉयल
कास्ट: एरन टेलर जॉनसन, जोडी कोमर, रे फाइन्स 
रिलीज़ डेट: 20 जून, 2025

Advertisement

साल 2002 में ’28 डेज़ लेटर’ नाम की फिल्म आई थी. लंदन में एक जानलेवा वायरस फैल जाता है. ये फिल्म उसके 28 दिन बाद की कहानी बताती है. साल 2007 में आई ’28 वीक्स लेटर’ की कहानी भी मिलती-जुलती थी. अब इस सीरीज़ की तीसरी फिल्म आ रही है जिसे ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ वाले डैनी बॉयल ही बनाने वाले हैं. इस फिल्म में वायरस के 28 साल बाद की कहानी दिखाई गई है, कि लोगों की ज़िंदगियों में क्या बदलाव आए, अब उनके सामने क्या खतरा है. ये इस साल की सबसे एंटीसिपेटिड फिल्मों में से एक है.

#4. जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ 
डायरेक्टर: गेरेथ एडवर्ड्स 
कास्ट: स्कार्लेट योहानसन, मेहरशाला अली 
रिलीज़ डेट: 02 जुलाई, 2025

ये ‘जुरासिक वर्ल्ड’ यूनिवर्स की रीबूट फिल्म है. यानी इसका पिछली फिल्मों से कोई कनेक्शन नहीं होगा. फिल्म की कहानी ऐसी है कि एक स्पेशल टीम को किसी द्वीप पर भेजा जाता है. बताया जाता है कि ये वही जगह है जहां असली जुरासिक पार्क की रिसर्च हुई थी. इन लोगों को वहां जाकर तीन सबसे बड़े डायनोसॉर्स का DNA सैम्पल लाना है. ये काम कितना खतरनाक होने वाला है, यही आगे की कहानी है.

#5. अवतार: फायर एंड ऐश 
डायरेक्टर: जेम्स कैमरन 
कास्ट: सैम वर्थिंगटन, ज़ोई सेल्डानिया, केट विंसलेट 
रिलीज़ डेट: 19 दिसम्बर, 2025

जेम्स कैमरन की ‘अवतार’ फिल्मों ने सिनेमा को हमेशा के लिए बदल कर धर दिया है. इन फिल्मों को बनाने में जेम्स ने मौजूदा टेक्नोलॉजी से आगे जाने की कोशिश की है. जेम्स ने एक इंटरव्यू में ‘अवतार 3’ की कहानी को लेकर डिटेल्स साझा किए थे. उन्होंने बताया था कि इस फिल्म में आग से जुड़ा समुदाय भी दिखाया जाएगा. उनका कहना था,

“मैं चाहता हूं कि अब तक जितने कल्चर दिखाए जा चुके हैं, इस बार उनसे अलग दिखाऊं. ‘ऐश पीपल’ आग को दर्शाएंगे. मैं नावी को एक ऐंगल से दिखाना चाहता हूं. अभी तक हमने सिर्फ उनका अच्छा साइड देखा है. पिछली फिल्मों में इंसान बुरे थे और नावी अच्छे थे. ‘अवतार 3’ में इसका विपरीत होगा.”

उन्होंने कहा कि वो मुख्य किरदारों की कहानी जारी रखेंगे, लेकिन साथ ही नए यूनिवर्सेज़ को भी एक्सप्लोर करेंगे. अपनी बात में जोड़ा कि अब तक सिर्फ सेट अप किया गया है, और आखिरी के पार्ट अब तक के सबसे बेस्ट पार्ट होंगे.


     
   
 

वीडियो: 10 इंडियन फिल्में, जिन्होंने साल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई की

Advertisement