The Lallantop

कपिल शर्मा शो को छोड़ने पर बोलीं उपासना सिंह- मुझे बहुत टॉर्चर...

Upasana Singh ने Kapil Sharma और Sunil Grover के बीच झगड़े पर भी बात की.

Advertisement
post-main-image
उपासना सिंह ने बताया उन्होंने कपिल का शो छोड़ने का मन क्यों बना लिया था.

साल 2013 में जब टीवी पर Comedy Nights with Kapilकी शुरुआत हुई थी तो एक्ट्रेस Upasana Singh कोर कास्ट का हिस्सा थीं. वो शो में बुआ का रोल निभाती थीं. फिर कुछ साल बाद ये शो कलर्स टीवी से हटकर सोनी चैनल पर आने लगा. मगर इस बार कोर ग्रुप की मेंम्बर उपासना नहीं थीं. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में उपासना ने बताया कि उन्होंने Kapil Sharma का शो क्यों छोड़ दिया.

Advertisement

Siddharth Kannan से बात करते हुए उपासना सिंह ने बताया कि 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' को ढाई साल खूब प्यार मिला. मगर एक प्वॉइंट ऑफ टाइम पर उन्हें लगने लगा कि अब उनके कैरेक्टर के पास नया करने के लिए कुछ भी नहीं है. उपासना ने ये भी बताया कि इस बारे में उन्होंने कपिल से भी बात की थी. उपासना ने बताया,

''एक टाइम के बाद मेरे किरदार के पास करने के लिए कुछ नहीं था. मैंने ये बात कपिल से भी कही. हमारे बीच अभी भी बहुत अच्छे रिश्ते हैं. ऐसा नहीं है कि हमारे बीच कोई झगड़ा हुआ था. मैंने कपिल को उस वक्त बताया था कि ये मेरे लिए अब वैसा नहीं रहा. इसमें कुछ फन नहीं था. उस वक्त कपिल की फिल्म आने वाली थी वो मेन लीड रोल के लिए खुद तैयारी कर रहा था. ये वही समय था जब कपिल और कलर्स चैनल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था. मेरा कॉन्ट्रैक्ट कलर्स के साथ था. कपिल की टीम के साथ नहीं. तो जब कपिल ने सोनी चैनल से मूव किया तो मैं नहीं कर पाई. क्योंकि मेरा कॉन्ट्रैक्ट कलर्स चैनल के साथ था.''

Advertisement

उपासना ने बताया,

''कलर्स वाले उसी वक्त कृष्णा अभिषेक के साथ एक शो ला रहे थे. उन्होंने मुझसे कहा कि इस शो में आप रहिए. फिर कपिल और अभिषेक की दो-दो टीम हो गईं. इन दोनों टीम्स के बीच भी टेंशन हो गई थी. जैसे मैं सेट पर जाऊं तो वो लोग बोलना बंद कर दें. मेरा कोई पंच लाइन हो तो वो काट देते थे. तो मुझे लगा कि ऐसा क्यों रहा है. मैं नाम नहीं लेना चाहती मगर मैं बहुत टॉर्चर्ड फील कर रही थी. उसके बाद कपिल की तरफ से मुझे बुलाया गया कि आ जाइए. मगर तब तक मैंने बतौर प्रोड्यूसर दो फिल्मों पर पैसा लगा दिया था. दूसरे काम भी करने लगे.''

उपासना सिंह ने बताया कि वो पहले ही शो छोड़ना चाहती थीं. अली असगर के साथ भी यही हुआ था. उनके किरदार के पास भी करने को कुछ नया नहीं था. इसलिए उन्होंने शो छोड़ दिया. उपासना ने सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की फाइट पर भी बात की. बताया कि उस वक्त वो उस टीम के साथ तो नहीं थीं मगर उन्हें ये एहसास ज़रूर हो गया था कि कपिल और सुनील के बीच कुछ बड़ी टेंशन हो गई थी.

Advertisement

ख़ैर, उपासना जानी मानी एक्ट्रेस और कॉमेडियन हैं. जो 'जुदाई', 'ओह माई फ्रेंड गणेशा', 'जुड़वा 2' जैसी हिंदी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं. साथ ही कई टीवी सीरियल्स और शोज़ के अलावा पंजाबी फिल्मों में भी नज़र आई हैं.

वीडियो: दी सिनेमा शो: 'दी कपिल शर्मा शो' में बुआ जी बनने वाली उपासना सिंह ने शो क्यों छोड़ा, पता चल गया!

Advertisement