Salman Khan और YRF Spy Universe की अगली फिल्म Tiger 3 का ट्रेलर आया है. काफी तोड़फोड़ मामला लग रहा है. क्योंकि ये एक्शन प्रधान ट्रेलर है. इमोशंस का छिड़काव भर है. डायलॉग्स तो न के बराबर हैं. पूरे ट्रेलर में Emraan Hashmi का नैरेशन चलता रहता है. 'टाइगर' फ्रैंचाइज़ की ये तीसरी फिल्म है. इसलिए जब आप 'टाइगर 3' का ट्रेलर देखेंगे, तो पाएंगे कि मेकर्स ने पिछली दो फिल्मों के कुछ सीन्स को रिपीट किया है. उसे होमाज, नॉस्टैल्जिया या कॉलबैक वैल्यू के नाम से बेचा जाएगा. क्योंकि पिक्चर ही सुपरस्टार की फैन सर्विस के लिए बनाई गई है.
'टाइगर 3' ट्रेलर के ये सीन्स 'एक था टाइगर' और 'टाइगर ज़िंदा है' से लिए गए हैं!
आप 'टाइगर 3' का ट्रेलर देखेंगे, तो पाएंगे कि मेकर्स ने पिछली दो फिल्मों के कुछ सीन्स रिपीट किए हैं. फैन्स उसे होमाज, नॉस्टैल्जिया या कॉलबैक वैल्यू कहकर बचाव करेंगे. विरोधी कॉपी कहेंगे.

'टाइगर 3' के ट्रेलर में हमने कुछ चीज़ें नोटिस कीं, जो 'एक था टाइगर' और 'टाइगर ज़िंदा है' से उठाई गई हैं. होता ये है कि फिल्में बनाने वाले लोग एक पैटर्न विकसित कर लेते हैं. जिसे फ़ॉर्मूला कहते हैं. पिछली फिल्मों में जो चीज़ें पसंद की गईं, उसी तरह की चीज़ें वो आगे दूसरी फिल्मों में भी करने की कोशिश करते हैं.
1) मसलन, 'टाइगर 3' के गाने देखिए. देखिए हमने इसलिए कहा क्योंकि ट्रेलर में कोई गाना सुनाई नहीं आता. ख़ैर, 'टाइगर 3' के ट्रेलर में एक गाना है, जिसमें सलमान कंधे पर रखकर गिटार बजा रहे हैं. कटरीना वहीं डांस कर रही हैं. ऐसा ही सेम गाना 'एक था टाइगर' में था. उस गाने का नाम था 'बंजारा'. 'टाइगर ज़िंदा है' के गाने 'दिल दियां गल्लां' में सलमान और कटरीना एक बॉलरूम डांस सीक्वेंस में दिखते हैं. सलमान ने सूट पहना हुआ है. कटरीना ने गाउन पहना हुआ है. कमोबेश वैसा ही एक गाना 'टाइगर 3' में भी देखने को मिलने वाला है. उसकी एक झलक ट्रेलर में भी दिखती है. हम उन चारों गानों के स्क्रीनशॉट नीचे लगा रहे हैं, ताकि समझने में आसानी हो.



2) 'टाइगर 3' के ट्रेलर का जो पहला शॉट है, वो 'एक था टाइगर' से लिया गया है. ज़ाहिर तौर पर फैन्स ये कहकर बचाव करेंगे कि ये एक ही फ्रैंचाइज़ की फिल्म हैं. इसलिए कई बार डायरेक्टर पिछली फिल्मों की याद दिलाने के लिए वैसे शॉट्स और सीन्स फिल्मों में डालते हैं. ठीक बात है. हम उसे गलत नहीं कह रहे हैं. बस ये कह रहे हैं कि इस तरह की चीज़ें हम पहले भी देख चुके हैं. यहां देखिए-
3) 'टाइगर 3' ट्रेलर के आखिर में सलमान खान कुर्सी से बंधे हुए नज़र आते हैं. पाकिस्तान का टाइगर उर्फ आतिश झुककर उन्हें कहता है- 'वेलकम टु पाकिस्तान टाइगर'. डिट्टो ऐसा ही शॉट 'टाइगर ज़िंदा है' में था. क्लाइमैक्स में अबू उस्मान का किरदार टाइगर और ज़ोया को एक फैसिलिटी के दो अलग-अलग हिस्सों में कैद कर देता है. कुछ देर में उस बिल्डिंग में एक जहरीली गैस फैल जाएगी. जिससे टाइगर और ज़ोया की मौत हो जाएगी. यहां अबू उस्मान कहता है-
"टाइगर अगर दम है, तो रोक ले."
इसके जवाब में टाइगर उसे कहता है-
"उस्मान, अगर तुझमें दम है, तो तू अब मुझे रोक के दिखा."
बिल्कुल ऐसा ही सीन 'टाइगर 3' में भी देखने को मिलता है. बस उस शॉट का एंगल और विलन बदल दिए गए हैं. यहां देखिए-
‘टाइगर ज़िंदा है’ का सीन-
'टाइगर 3' का सीन-
4) 'टाइगर 3' ट्रेलर में एक सीन है, जिसमें सलमान एक ऊंचे टावर से एक बिल्डिंग की छत पर छलांग मारते दिख रहे हैं. ऐसा ही एक सीन 'एक था टाइगर' में भी था. जब क्यूबा में टाइगर और ज़ोया एक छत से दूसरी छत पर कूदते हैं. इन दोनों सीन्स में सिर्फ स्केल का फर्क है. 'एक था टाइगर' वाला सीन जहां यकीनी लगता है, वहीं 'टाइगर 3' का ये सीन बड़े लेवल पर बनाया गया ओवर द टॉप सीक्वेंस जैसा लगता है. अगेन आप ये चीज़ नीचे लगे स्क्रीनशॉट्स से कंफर्म कर सकते हैं-

ये तो वो सीन्स हो गए, जो 'टाइगर' फ्रैंचाइज़ की पिछली फिल्मों से लिए गए हैं. इसके अलावा 'टाइगर 3' के कुछ एक्शन सीन्स 'मिशन इम्पॉसिबल' और 'अन-चार्टेड' जैसी फिल्मों से लिए गए बताए जा रहे हैं. इन सब बातों के बावजूद 'टाइगर 3' के ट्रेलर को फैन्स और न्यूट्रल, दोनों तरह की ऑडियंस से तगड़ा रिएक्शन मिल रहा है. लोगों को बहुत उम्मीदें हैं. क्योंकि सलमान की आखिरी क्लीन ब्लॉकबस्टर 2017 में आई 'टाइगर ज़िंदा है' ही थी. उसके बाद से वो लगातार जूझ रहे हैं. खासकर फिल्मों के चुनाव को लेकर. जिसकी वजह से बॉक्स ऑफिस पर उनका पुल थोड़ा कमज़ोर रहा. 'टाइगर 3' वो सारी कसर पूरी करेगी, फैन्स और सिनेमा ट्रेड को ऐसी उम्मीद है.
'टाइगर 3' में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ, इमरान हाशमी, रेवती, रणवीर शौरी, कुमुद मिश्रा, रिधि डोगरा और अनंत विधात जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म को 'फैन' फेम मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है. 'टाइगर 3' दीवाली के दिन यानी 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.
वीडियो: 'टाइगर 3' के ट्रेलर से इमरान हाशमी के बारे में क्या पता चला