The Lallantop

"हमने 'टाइगर 3' के लिए जो तैयार किया है, पब्लिक ने उसका 1 परसेंट भी नहीं देखा"

सलमान खान की 'टाइगर 3' के डायरेक्टर मनीष शर्मा का कहना है कि उन्होंने जानबूझकर फिल्म के ट्रेलर सिर्फ दो एक्शन सीक्वेंस डाले. बाकी सब सिनेमाघरों के लिए बचाकर रखा है. जो देखकर पब्लिक हैरान हो जाएगी.

post-main-image
'टाइगर 3' के एक सीन में सलमान खान.

Salman Khan की Tiger 3 साल की अगली बड़ी रिलीज़ है. फिल्म को लेकर मार्केट में बज़ भी तगड़ा है. इसमें YRF की लुका-छुपी वाली स्ट्रैटेजी काम आ रही है. उन्होंने ट्रेलर रिलीज़ तक ये छुपाकर रखा कि Emraan Hashmi भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. इस चीज़ ने फैन्स के बीच काफी एंटिसिपेशन बिल्ड किया. फिल्म के ट्रेलर में उन्होंने गिने-चुने एक्शन सीक्वेंस दिखाए. अब 'टाइगर 3' के डायरेक्टर Maneesh Sharma का कहना है कि जनता ने अभी तक फिल्म का 1 परसेंट भी नहीं देखा. क्योंकि मेकर्स फिल्म के तमाम सीक्वेंसेज़ बड़े परदे के लिए बचाकर रखे हैं.  

'टाइगर 3' के ट्रेलर के बारे में बात करते हुए हालिया इंटरव्यू में मनीष शर्मा ने कहा-

"हमने 'टाइगर 3' का टीज़र और ट्रेलर ये दिखाने के हिसाब से बनाया कि टाइगर की कहानी आगे कैसे बढ़ती है. मगर हमने जो बनाया है, उसका 1 परसेंट भी आपने नहीं देखा. हमने फिल्म की बेस्ट चीज़ें बड़े परदे के लिए बचाकर रखी हैं. फिल्म का 50-60 फीसदी हिस्सा बड़े स्केल पर बने एक्शन सीक्वेंसेज़ हैं. हम बस आपको उनकी एक झलक दिखाना चाहते थे. हम दर्शकों में वो सरप्राइज़ और उत्साह चाहते हैं कि उन्हें फिल्म देखते हुए ऐसा लगे कि ये उनके उम्मीद से परे चीज़ है."  

बताया जा रहा है कि मेकर्स ने 'टाइगर 3' के ट्रेलर में फिल्म के सिर्फ दो मेजर एक्शन सीक्वेंस दिखाए हैं. पहला सीक्वेंस वो है, जो ऑस्ट्रिया में शूट किया गया था. दूसरा है शाहरुख-सलमान के बीच फिल्माया गया बाइक चेज़ सीक्वेंस. हालांकि ट्रेलर में कहीं भी शाहरुख खान का चेहरा नज़र नहीं आता. अपनी बातचीत को आगे बढ़ाते हुए मनीष कहते हैं-

"जब आपके पास 'टाइगर 3' जैसी फिल्म हो, तो ये ज़रूरी है कि आप अपने घोड़े रोककर चलें और लोगों को गेस करते रहने दें. कल्पना करिए कि अगर हमने फिल्म से जुड़ा सबकुछ पहले ही दिखा देते! इसलिए हमने जानबूझकर ये फैसला लिया कि हमारे सबसे एक्साइटिंग सीक्वेंस फिल्म के ट्रेलर में नज़र नहीं आएं. उन सीक्वेंसेज़ को देखकर टाइगर के फैन थिएटर्स में सीटी और तालियां बजाएं. 'टाइगर 3' देखने के लिहाज से बड़ी शानदार फिल्म है. इसलिए हम चाहते हैं कि लोग फिल्म देखने आएं और पूरे टाइम हैरान रहें. हम चाहते हैं कि इस बार जब टाइगर दहाड़ते हुए सिनेमाघरों में आए, तो लोगों को 'दीवाली धमाका' मिले. अगर हम ये कर पाते हैं, उससे टीम को सबसे ज़्यादा खुशी होगी."   

'टाइगर 3' के ट्रेलर ने फिल्म को लेकर ठीक माहौल बना दिया है. उसके बाद 'लेके प्रभु का नाम' आया है. उसे भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली. बताया जा रहा है कि फिल्म से एक और गाना आने वाला है. ये सलमान और कटरीना के ऊपर फिल्माया गया रोमैंटिक सॉन्ग होगा. इसमें भी सलमान की आवाज़ अरिजीत सिंह होंगे.

'टाइगर 3' में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ, इमरान हाशमी, रणवीर शौरी, रेवती और विशाल जेठवा जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. 'पठान' के किरदार में शाहरुख खान कैमियो करते नज़र आएंगे. 'टाइगर 3' दीवाली के दिन 12 नवंबर को रिलीज़ हो रही है. 

वीडियो: टाइगर 3 के गाने लेके प्रभु का नाम में कैटरीना कैफ ने भगवा ड्रेस पहनी है, जिस पर बवाल छिड़ गया