The Lallantop

शाहरुख ने बताया, अपने 30 साल के करियर में उन्होंने अक्षय के साथ कभी काम क्यों नहीं किया

आमतौर पर दोनों के बीच खटपट की खबरें मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरती हैं.

Advertisement
post-main-image
अक्षय कुमार आने वाले दिनों में 'केसरी', 'गुड न्यूज़' और 'हाउसफुल 4' में नज़र आने वाले हैं.
शाहरुख खान और अक्षय कुमार तकरीबन पिछले 30 सालों से एक ही इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. बावजूद इसके दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया. इसे लेकर कई तरह की खबरें भी चलती रहती हैं कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कुछ खटपट है. शाहरुख जहां साल में एकाध फिल्में करते हैं, वहीं अक्षय कुमार सालाना 4-5 फिल्में निपटा ही देते हैं. हालिया इंटरव्यू में शाहरुख से एक सवाल पूछा गया कि क्या वो साल में तीन या उससे ज़्यादा फिल्मों में काम कर सकते हैं? या वो अक्षय कुमार के साथ काम कर सकते हैं?
आदतन शाहरुख ने इस सवाल का फनी तरीके से सीरियस और लॉजिकल जवाब दिया. शाहरुख ने कहा-
''मैं इस बारे में क्या ही कह सकता हूं! जब अक्षय कुमार सोकर उठते हैं, तब मैं सोने जाता हूं. अक्षय का दिन जल्दी शुरू होता है. जब तक मैं सेट पर पहुंचूंगा, तब तक अक्षय का काम खत्म हो चुका होगा और वो घर जाने की तैयारी कर रहे होंगे. ताकि वो अगले दिन आकर और काम कर सकें. वहीं मैं रात में काम करने वाला आदमी हूं. हर आदमी मेरी तरह रात में शूटिंग करना नहीं पसंद करता. हालांकि अक्षय के साथ काम करना मजेदार रहेगा. दोनों सेट पे ही नहीं मिलेंगे. वो जा रहे होंगे और मैं आ रहा हाउंगा. मैं अक्षय के साथ काम करना चाहता हूं लेकिन हमारी टाइमिंग मैच नहीं करेगी.''
ये पहली दफा नहीं है जब किसी स्टार ने अक्षय कुमार के साथ काम करने के बारे में ऐसी बातें कही हैं. इससे पहले सलमान खान भी अक्षय कुमार के बारे में सेम चीज़ें कह चुके हैं. सलमान और अक्षय ने एक साथ 'मुझसे शादी करोगी' और 'जान-ए-मन' जैसी फिल्में एक साथ कर चुके हैं. सलमान ने अक्षय कुमार के बारे में कहा था कि जब तक वो 'मुझसे शादी करोगी' के सेट पर पहुंचते थे, अक्षय अपने सीन्स शूट कर घर निकलने की तैयारी करते मिलते थे. फिल्म के कई सीन्स जिनमें उन दोनों को दिखना था, वो दोनों कलाकारों ने अलग-अलग शूट किए थे. जिन सीन्स में दोनों को एक ही फ्रेम में एक साथ दिखना था, बस वो उन्होंने एक साथ शूट की किए थे.
एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान शाहरुख के साथ स्टेज शेयर करते अक्षय और अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए सलमान के टीवी शो पर पहुंचे अक्षय कुमार.
एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान शाहरुख के साथ स्टेज शेयर करते अक्षय और अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए सलमान के टीवी शो पर पहुंचे अक्षय कुमार.

अक्षय कुमार की दिनचर्या के बारे में ये बात सारी इंडस्ट्री जानती है. सबको पता है कि वो समय के पाबंद हैं और बहुत डिसिप्लिंड और हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं. न वो पार्टी करते हैं, न स्मोकिंग करते हैं और न ही शराब पीते हैं.अक्षय की जहां साल में 4-5 फिल्म रिलीज़ हो ही जाती हैं. वहीं शाहरुख-सलमान बमुश्किल अपनी एक फिल्म रिलीज़ कर पाते हैं. आमिर का फिल्में करने का प्रोसेस बहुत अलग है, इसलिए वो अपने काम को करने के लिए समय लेते हैं.
P.S. (पोस्ट स्क्रिप्टम)- मित्रों, इस खबर पर लल्लनटॉप के न्यूज़रूम में तीखी बहस हुई. जनता का कहना है कि इन दोनों एक्टर्स ने 1997 में आई फिल्म 'दिल तो पागल है', 'हे बेबी' और 'ओम शांति ओम' में एक साथ काम किया था. एक-दूसरे की इन तीनों ही फिल्मों इन एक्टर्स ने गेस्ट रोल किए थे. ये तय करना हम आप पर छोड़ते हैं कि इसे साथ काम करना माना जाएगा या नहीं.


वीडियो देखें: कमल हासन की अगली फिल्म का म्यूजिक क्यों नहीं कर रहे रहमान?

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement