The Lallantop

मनोज बाजपेयी की 'दी फैमिली मैन 3' के ट्रेलर ने गर्दा उड़ा दिया

मनोज तो मनोज, इस बार जयदीप अलहावत भी मजमा लूटने की तैयारी किए बैठे हैं.

Advertisement
post-main-image
'दी फैमिली मैन' का तीसरा सीज़न 21 नवंबर को एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगा.

“औक़ात बढ़ानी चाहिए अपनी, लेकिन भूलनी नहीं चाहिए.”

ये है The Family Man 3 के ट्रेलर का वो डायलॉग जिस पर जनता ख़ूब तालियां पीट रही है. Manoj Bajpayee स्टारर सीरीज़ ‘दी फ‍ैमिली मैन 3’ का ट्रेलर आ गया है. और ये डायलॉग Jaideep Ahlawat का है. जो इस सीज़न से नए जुड़े हैं. ये वो सीरीज़ है, जिसका इंतज़ार फैन्स को उसी दिन से था, जिस दिन उन्होंने दूसरा सीज़न देख कर ख़त्म किया था. मनोज बाजपेयी और कहानी की रीकॉल वैल्यू तो अपनी जगह है ही. मगर जयदीप का इससे जुड़ना भी लोगों के एक्साइटमेंट की बड़ी वजह है. नए चेहरों में एक Nimrat Kaur भी हैं, और वो भी ग्रे शेड में.  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

कैसा है The Family Man 3 का ट्रेलर?

ट्रेलर मज़ेदार है.... थोड़ा और देखने की भूख बढ़ाता है. Srikant Tiwari और JK की की जुगलबंदी इस सीज़न में भी उतनी ही फन नज़र आ रही है. Sharib Hashmi का किरदार JK इस सीज़न में एक पार्टनर हंट पर है. और सीरीज़ का ये हिस्सा कहानी को एक नया एंगल देता है. इस ट्रेलर की शुरुआत होती है श्रीकांत तिवारी के परिवार के सीन से. जहां उसके बेटे को भी बताया जाता है कि उसके पिता एक स्पाय हैं. एक फैमिली मैन-कम-स्पाय की कहानी फैमिली से ही शुरू होती है. डायरेक्टर राज और डीके ने कहानी की लेयरिंग अच्छी की है. परिवार… फिर मारधाड़… और फिर परिवार सहित मारधाड़... इस बार श्रीकांत तिवारी खुद मोस्ट वॉन्टेड हैं. जिस सिस्टम के लिए वो काम करते आए हैं, अब वही सिस्टम उन्हें ढेर करना चाहता है. कोई है, जो उन्हें बुरी तरह से फंसा चुका है. और वो है रुक्मा. नॉर्थ ईस्ट का सबसे बड़ा ड्रग स्मगलर. जयदीप अहलावत ने रुक्मा का रोल किया है. 

अब श्रीकांत तिवारी की फाइट सिर्फ दुश्मन से नहीं, अपनी टीम से भी है. मनोज के कैरेक्टर को हीरोइस्टिक न दिखाना सबसे ट्रेलर का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है. हर आम आदमी की तरह श्रीकांत को भी डर लगता है. घबराहट होती है. यही बात उन्हें पब्लिक से जोड़ती है. निमरत कौर इस सीरीज़ का सरप्राइज़ हैं. नेगेटिव शेड में नज़र आ रही हैं. और ट्रेलर के मुताबिक़ जो सर्कस इस सीज़न में दिख रहा है, उसे निमरत ही चला रही हैं.  

Advertisement

अब आते हैं ह्यूमर पर. ट्रेलर में एक्शन और विट को स्मार्टली कम्बाइन किया गया है. जेके और श्रीकांत की नोकझोंक एकरसता नहीं आने देती. ट्रेलर में एक डायलॉग जो इस सीज़न में भी ह्यूमर होने की सबसे अच्छी मिसाल है. लॉक अप में जब JK अफसोस जताता है कि इस बार भी उसकी लव स्टोरी शुरू होते-होते रह गई, तब श्रीकांत उससे कहता है,

“एक बार यहां से निकल गया न जेके, मैं तेरा स्वयंवर रचाऊंगा.”

औऱ भी ऐसे कई सीन्स और डायलॉग्स हैं. कुल मिलाकर ये ट्रेलर 21 नवंबर को मिलने वाली विज़ुअल ट्रीट के लिए बेचैनी बढ़ा रहा है. मनोज, जयदीप, शारिब और निमरत के साथ ओरिजनल कास्ट से प्रियमणि, सीमा बिस्वास, विपिन शर्मा, वेंदात सिन्हा, गुल पनाग और श्रेया धनवंतरी भी हैं. तीसरे सीज़न की डायरेक्शन टीम में  राज और डीके, सुमन कुमार और तुषार सेठ भी शामिल हैं. ये सीरीज़ 21 नवंबर को एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगी. 

Advertisement

वीडियो: सिनेमा अड्डा: मनोज बाजपेयी ने अपनी नई फिल्म और फैमिली मैन के तीसरे सीजन पर बड़ा खुलासा कर दिया

Advertisement