The Lallantop

'जवान' के प्रीव्यू वीडियो के 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ व्यू

'जवान' के प्रीव्यू वीडियो को 24 घंटे में यू-ट्यूब पर 55.13 मिलियन व्यूज़ और 1.84 मिलियन लाइक्स मिले हैं.

Advertisement
post-main-image
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में उनके लुक की खूब चर्चा है.

नेशनल, इंटरनेशनल और रीजनल सिनेमा से जुड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं. नीचे पढ़िए आज की बड़ी खबर.

Advertisement

1. ह्यू जैकमैन ने शुरू की 'डेडपूल 3' की शूटिंग

मार्वल की फिल्म 'डेडपूल 3' से ह्यू जैकमैन की तस्वीरें आई हैं. वो मूवी में वॉल्वरीन के रोल में दिखेंगे. सामने आई तस्वीरों में रायन रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन दिखाई दे रहे हैं. फिल्म 03 मई 2024 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.

Advertisement

2. अक्षय की फिल्म OMG 2 का टीज़र आया

अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 का टीज़र आ गया. फिल्म में अक्षय भगवान शिव का रोल प्ले कर रहे हैं. जिस तरह 'ओमएजी' में एक नास्तिक की कहानी बताई गई थी उसी तरह इसके दूसरे पार्ट में एक आस्तिक की कहानी को दिखाया जाएगा. अमित राय के डायरेक्शन में बनी ये मूवी 11 अगस्त को थिएटर्स में आएगी.

3. 'मिर्ज़ापुर 3' के लिए रसिका दुग्गल ने की डबिंग

Advertisement

एमेज़ॉन प्राइम वीडियो की मशहूर सीरीज़ 'मिर्ज़ापुर 3' के लिए एक्टर्स ने डबिंग शुरू हो चुकी है. रसिका दुग्गल ने स्टूडियो से डबिंग करते हुए फोटो शेयर की. सीरीज़ को इस साल रिलीज़ किया जाएगा.

4. जापान में रिलीज़ होगी KGF 1 और 2

RRR के बाद अब यश की 'केजीएफ चैप्टर वन' और टू भी जापान में रिलीज़ होने वाली है. मेकर्स ने पोस्टर शेयर करके बताया कि फिल्म 14 जुलाई को जापान में रिलीज़ होगी.

5. 16 जुलाई से एटली की फिल्म की शूटिंग करेंगे वरुण

वरुण धवन, एटली की अगली फिल्म में नज़र आने वाले हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक वरुण धवन 16 जुलाई से मुंबई में इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे. शूट के पहले शेड्यूल में एक्शन सीन्स की शूटिंग की जाएगी. इस फिल्म को 31 मई 2024 को रिलीज़ किया जाएगा.

6. थलपति विजय ने खत्म की 'लियो' की शूटिंग

थलपति विजय ने लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'लियो' की शूटिंग खत्म कर ली है. लोकेश ने विजय के साथ एक फोटो शेयर करके शूटिंग रैप होने की अनाउंसमेंट की और विजय को शुक्रिया कहा. 'लियो' में विजय के साथ संजय दत्त और गौतम वासुदेव दिखाई देंगे.

7. 'जवान' के ट्रेलर को 24 घंटे में मिले 112 मिलियन व्यूज़

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का प्रीव्यू वीडियो आ गया है. जिसे झन्नाटेदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. शाहरुख के लुक से लेकर उनके एक्शन सीन्स, फिल्म का बैकग्राउंड म्यूज़िक, एटली का डायरेक्शन सबकी बात हो रही है.  व्यूज़ की बात करें तो 'जवान' के इस प्रीव्यू वीडियो को सभी प्लेटफॉर्म्स पर मिलाकर करीब 112 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. यानी 24 घंटों के अंदर इसे 11 करोड़ 20 लाख लोग देख चुके हैं. इंडियन बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट की मानें तो 'जवान' के प्रीव्यू वीडियो को 24 घंटे में यू-ट्यूब पर 55.13 मिलियन व्यूज़ और 1.84 मिलियन लाइक्स मिले हैं. इसके तमिल और तेलुगु वर्जन को भी तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है. अब फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है ये तो 7 सितंबर को ही पता चलेगा जब मूवी थिएटर्स में आएगी.
 

वीडियो: जवान प्रीव्यू में शाहरुख खान, नयनतारा, दीपिका पादुकोण और विजय सेतुपथी के साथ ये एक्टर्स हैं

Advertisement