ट्रेलर में नोरा फतेही और एम्मी विर्क भी नज़र आ रहे हैं. ये मूवी 13 अगस्त को डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी. 2. तमिल मूवी 'सूराराई पोट्रू' का बनेगा हिंदी रीमेक एक्टर सूर्या की तमिल फिल्म 'सूराराई पोट्रू' का हिंदी रीमेक बनने जा रहा है. सुधा कोंगारा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म साल 2020 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई थी. जिसे खूब पसंद किया गया. फिल्म का हिंदी वर्जन भी सुधा कोंगारा के डायरेक्शन में बनेगा. ये कहानी एयर डेक्कन के संस्थापक कैप्टन जी.आर.
3. रणवीर सिंह के टीवी शो का रजिस्ट्रेशन 17 जुलाई से
रणवीर सिंह जल्द ही टीवी डेब्यू करने जा रहे हैं. वो 'द बिग पिक्चर' नाम के एक शो में नज़र आने वाले हैं. उन्होंने शो का प्रोमो इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया था. लेटेस्ट अपडेट ये है कि इस विजुअल क्विज़ शो के लिए रजिस्ट्रेशन 17 जुलाई से शुरू हो रहा है. इस जानकारी को शेयर करते हुए रणवीर ने इंस्टा पर लिखा, ''तस्वीर से तकदीर बदलने का इंतजार हो गया खत्म क्योंकि 'द बिग पिक्चर' के रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं शुरू 17 जुलाई से. तो मिलते हैं 'द बिग पिक्चर' के मंच पर.'' रणवीर जल्द ही कबीर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83' में नज़र आने वाले हैं. इसके अलावा वो 'सूर्यवंशी' और 'सर्कस' में भी दिखाई देंगे.
4. 30 सितंबर 2022 को रिलीज़ होगी ऋतिक की 'विक्रम-वेधा'?
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान जल्द ही विजय सेतुपति और आर माधवन की फिल्म 'विक्रम-वेधा' के हिंदी रीमेक में नज़र आने वाले हैं. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने शुक्रवार को एक पोस्ट के ज़रिए इस बात पर मुहर लगा दी कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ सैफ अली खान नज़र आएंगे.
ओरिजनल फिल्म का निर्देशन करने वाले पुष्कर-गायत्री ही हिंदी रीमेक का भी डायरेक्शन करेंगे. 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म अगले साल सितंबर तक रिलीज़ होगी. बताया जा रहा है फिल्म 30 सितंबर 2022 को रिलीज़ हो सकती है. वैसे फिलहाल इस डेट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. 5. ओटीटी पर नहीं रिलीज़ होगी 'गंगूबाई काठियावाड़ी' आलिया भट्ट जल्द ही संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में नज़र आने वाली हैं. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. कुछ दिनों पहले खबर आ रही थी कि इसे थिएटर नहीं बल्कि ओटीटी पर रिलीज़ किया जाएगा. लेकिन इन खबरों को अब गलत बताया जा रहा है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संजय, इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. वो किसी भी कीमत पर मूवी को ओटीटी पर रिलीज़ करने के मूड में नहीं है. कोरोना मामलों में जब गिरावट आ जाएगी और स्थित सामान्य हो जाएगी उसके बाद इस फिल्म को थिएटर में ही रिलीज़ किया जाएगा. 6. 'रक्षाबंधन' के लिए अक्षय कुमार ने बढ़ाया वज़न अक्षय कुमार अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. वो फिल्मों में अपने लुक से कोई समझौता नहीं करते. तभी तो इन दिनों 'रक्षाबंधन' की शूटिंग के लिए उन्होंने अपना 5 किलो वज़न बढ़ा लिया है. दरअसल सोशल मीडिया पर अक्षय की एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसे 'रक्षाबंधन' के सेट का बताया जा रहा है. इस फोटो में अक्षय दोनों हाथों में सिलेंडर लिए नज़र आ रहे हैं. अक्षय कुमार ने वज़न बढ़ाने की बात पर कहा, ''मैं कैरेक्टर के लिए वज़न बढ़ाने और घटाने की प्रक्रिया एंजॉय करता हूं. मैं इसे स्वस्थ तरीके से करता हूं. मैंने 5 किलो वज़न नेचुरल तरीके से बढ़ाया है. इसके चलते मुझे मेरी मां के हाथ का बना हलवा खाने का भी अवसर मिला.'' 'रक्षाबंधन' फिल्म में अक्षय दिल्ली के रहने वाले एक शख्स की भूमिका निभा रहे हैं. 7. डायरेक्टर की कुर्सी पर फिर बैठेंगे फरहान अख्तर अगली खबर फरहान अख्तर की जो जल्द ही फिल्म 'तूफान' में नज़र आने वाले हैं. राकेश ओमप्रकाश मेहरा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'तूफान' इस 16 जुलाई को रिलीज़ होने वाली है. फरहान ने भी अपने करियर की शुरुआत बतौर डायरेक्टर की थी. उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिल चाहता है' बनाई थी. इसके बाद 'डॉन 2' का भी निर्देशन किया था. लेकिन लंबे समय से वो डायरेक्टर वाली कुर्सी से दूर हैं. पिंकविला को दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वो जल्द ही डायरेक्शन में वापिस लौटेंगे.
फरहान ने कहा, ''मैं दोबारा फिल्में डायरेक्ट करना चाहता हूं. शायद जब हम अगली बार बात करें तो हम डायरेक्शन पर ही बात कर रहे हों. मुझे ये जानकर बेहद खुशी होती है कि बतौर डायरेक्टर मेरे काम को पसंद किया गया और लोगों के लिए मुझे दोबारा ये काम करना चाहिए. वैसे फहरान ने ये तो नहीं बताया कि उनके डायरेक्शन में बनने वाला अगला प्रोजेक्ट क्या होगा लेकिन चर्चा है कि वो 'डॉन 3' या 'दिल चाहता है' का सीक्वल डायरेक्ट कर सकते हैं. 8. कामाख्या देवी पहुंची सारा को लोगों ने ट्रोल कर दिया अब बात सारा अली खान की. जिन्होंने असम के मशहूर कामाख्या देवी मंदिर से अपनी एक फोटो शेयर की. मगर उनकी ये तस्वीर कुछ लोगों को फूटे आंख नहीं सुहायी. खुद को धर्म का ठेकेदार मानने वाले लोग सारा की इस तस्वीर पर भड़क गए. उन्होंने सारा के कमेंट बॉक्स में खूब ज़हर उगला. उनके धर्म के बारे में पूछने लगे. किसी ने उनके धर्म की याद दिलाई तो कोई उनके खिलाफ फतवा जारी करने की बात कहने लगा. सारा की फोटो पर एक यूज़र ने लिखा, ''नाम मुसलिम, पहचान हिंदू, मेरी बात मानो किसी एक धर्म को अपनाओ क्योंकि इस्लाम में तो ये हराम माना जाता है.''
View this post on Instagram