The Lallantop

'प्रोजेक्ट के' का टीज़र देख क्या बोली पब्लिक

''ये फिल्म इंडियन सिनेमा के लिए गेम चेंजर साबित होगी.''

Advertisement
post-main-image
प्रभास की 'प्रोजेक्ट के' फिल्म अगले साल रिलीज़ के लिए शेड्यूल है.

सिनेमा से जुड़ी बड़ी खबरों का पूरा अपडेट आप नीचे पढ़ सकते हैं.

Advertisement

#अनुभव सिन्हा की 'बचपन का प्यार' में राजकुमार-वाणी

राजकुमार राव और वाणी कपूर पहली बार एक-दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. बॉलीवुड बबल की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों अनुभव सिन्हा की फिल्म 'बचपन का प्यार' में दिखाई देंगे. फिल्म को अपूर्व धर डायरेक्ट करेंगे.

Advertisement

#राजश्री प्रोडक्शन ने अनाउंस की अगली लव स्टोरी 'दोनों'

राजश्री प्रोडक्शन ने अपनी अगली फिल्म अनाउंस की है. जिसका नाम होगा 'दोनों'. इसे सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश एस. बड़जात्या डायरेक्ट करेंगे. फिल्म को जियो स्टूडियो के साथ मिलकर बनाया जाएगा. कास्टिंग और फिल्म के प्लॉट को लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं आया है.

# अमिताभ बच्चन निभाएंगे पीएम नरेन्द्र मोदी का रोल?

Advertisement

'टॉयलेट एक प्रेम कथा' और 'परी' बनाने वाली प्रड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा नेरन्द्र मोदी की बायोपिक बनाने की प्लानिंग कर रही हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, पीएम मोदी का रोल निभाएंगे. हालांकि जब तक इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आती, तब तक कुछ भी कहना बहुत जल्दबाज़ी होगी.

# 'प्रोजेक्ट के': टीज़र देख लोगों ने तारीफों के पुल बांध दिए

'प्रोजेक्ट के' मतलब 'कल्कि 2898 एडी' का टीज़र जब से आया है इसकी तारीफ पर तारीफ हुई जा रही है. ट्विटर प्रभास की तारीफ से पटा पड़ा है. लोग कह रहे हैं कि ये 'आदिपुरुष' से बहुत-बहुत अच्छी फिल्म है और अब प्रभास के लिए 'बाहुबली' के बाद ये नयी जर्नी है. कुछ कह रहे हैं कि ये रोल सिर्फ प्रभास के लिए ही बना था. कुछ तो ये भी कह रहे हैं कि मात्र 600 करोड़ रुपए में मेकर्स ने 'ड्यून' जैसी फिल्म बना डाली है. एक यूज़र ने लिखा, ''वीएफएक्स सीजीआई, सेट डिज़ाइन, कॉस्ट्यूम, म्यूज़िक सबको देखकर ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म इंडियन सिनेमा के लिए गेम चेंजर साबित होगी.''

# सूरज बड़जात्या की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे सलमान

सलमान खान, सूरज बड़जात्या की फिल्म 'प्रेम की शादी' में दिखाई देंगे. खबर है कि इस फिल्म की शूटिंग वो तब शुरू करेंगे जब करण जौहर और विष्णु वर्धन के बिग बजट फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेंगे. जिसकी शूटिंग इस साल नवंबर से शुरू होगी.

# RRR वाले रामचरण के साथ काम करेंगे प्रभास?

'प्रोजेक्ट के' टीज़र को लॉन्च करते हुए प्रभास ने रामचरण के साथ काम करने का हिंट दिया. मीडिया इंटरैक्शन के दौरान जब प्रभास से रामचरण के बारे में पूछा गया तो वो बोले, ''रामचरण मेरे दोस्त है. हम एक दिन साथ ज़रूर काम करेंगे.''

वीडियो: दी सिनेमा शो: मणिपुर वायरल वीडियो पर अक्षय कुमार, कियारा, रितेश समेत कई सितारों ने दिया रिएक्शन

Advertisement