The Lallantop

तो प्रभास की 'बाहुबली' में कटप्पा बनते संजय दत्त?

'बाहुबली' के राइटर विजयेन्द्र प्रसाद का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने बताया कि 'बाहुबली' के मेकर्स कटप्पा के रोल के लिए पहले संजय दत्त को कंसिडर कर रहे थे.

post-main-image
राजामौली की 'बाहुबली' में संजय दत्त कटप्पा का रोल प्ले कर सकते थे.

फिल्मी दुनिया की छोटी बड़ी खबरों को आप नीचे पढ़े सकते हैं. आज जानिए Bramayugam के कलेक्शन के बारे में, Yodha के टीज़र के बारे में और Karan Johar की लव स्टोरियां के बारे में.

# 'भक्षक' के बाद हॉलीवुड में काम करेंगे भूमि?

भूमि पेडणेकर 'भक्षक' के बाद अब हॉलीवुड का रुख करने वाली हैं. 'भक्षक' में उनके काम को खूब पसंद किया गया था. अब खबर आ रही है कि उन्हें हॉलीवुड से कई फिल्मों के ऑफर आए हैं. मगर उन्होंने अभी किसी भी प्रोजेक्ट को साइन नहीं किया है.

#'भ्रमयुगम' ने चार दिनों में 32 करोड़ रुपए कमाए

ममूटी की मलयालम फिल्म 'भ्रमयुगम' ने चार दिनों में बढ़िया कलेक्शन कर लिया है. इंडिया में मूवी ने 12.75 करोड़ रुपए कमाए हैं. वहीं वर्ल्ड वाइड इसने 31.60 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

#सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' का टीज़र आया

लंबे समय से टलती आ रही सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' का टीज़र फाइनली आ गया है. सागर और पुष्कर ओझा के डायरेक्शन में बनी ये कहानी एक प्लेन हाइजैक की है. मूवी में दिशा पाटनी और राशि खन्ना भी हैं. इसे 15 मार्च को थिएटर्स में रिलीज़ किया जाएगा.

# करण की 'लव स्टोरियां' का छठा एपिसोड बैन

करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन में बनी सीरीज़ 'लव स्टोरियां' के छठे एपिसोड को UAE, सउदी अरब, तुर्की, इंडोनेशिया और मिस्त्र में बैन कर दिया गया है. इस एपिसोड में ट्रांसजेंडर कपल की कहानी दिखाई गई है.

# 'बाहुबली' में कटप्पा के रोल में संजय दत्त होते?

'बाहुबली' के राइटर विजयेन्द्र प्रसाद का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने बताया कि 'बाहुबली' के मेकर्स कटप्पा के रोल के लिए पहले संजय दत्त को कंसिडर कर रहे थे. मगर उस वक्त संजय दत्त जेल में थे. इसलिए टीम ने सत्यराज को इस रोल के लिए फाइनल किया.