एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं नीचे पढ़िए आज की बड़ी खबरें.
सलमान की 'टाइगर 3' का पहला गाना 'लेके प्रभु का नाम' सुन लोगों ने क्या कहा?
सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' का पहला गाना 'लेके प्रभु का नाम' आ चुका है. जिसे सोशल मीडिया पर मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. अरिजीत सिंह की आवाज़ में रिकॉर्ड हुए इस गाने को देख पब्लिक अलग-अलग तरह की बातें कर रही है.

# आनंद एल राय ने अनाउंस की अपनी अगली फिल्म
'रक्षाबंधन' और 'अतरंगी रे' के बाद आनंद एल राय नखरेवाली नाम की फिल्म प्रड्यूस करने जा रहे हैं. जिसे डायरेक्ट करेंगे राहुल सांकल्य. फिल्म में न्यूकमर अंश दुग्गल दिखाई देंगे. इसकी शूटिंग स्टार्ट हो चुकी है.
# सलमान-कटरीना के 'लेके प्रभु का नाम' पर रिएक्शन्स
सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' का पहला गाना 'लेके प्रभु का नाम' आ चुका है. जिसे सोशल मीडिया पर मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. अरिजीत सिंह की आवाज़ में रिकॉर्ड हुए इस गाने को देख एक यूज़र ने कहा, ''लेके प्रभु का नाम ऐसा गाना है जो शुरू तो अच्छे नोट पर होता है मगर आगे चलकर निराश करता है. 'पठान' के गानों ने इतनी उम्मीद जगा दी है कि अब लेके प्रभु का नाम उसके आगे फीका लग रहा है.'' वहीं एक शख्स ने गाने को जस्टीफाई किया. लिखा, ''गाने में कैची बीट्स हैं. समय के साथ ये गाना ग्रो करेगा. 'स्वैग से स्वागत' पर भी ऐसा ही रिएक्शन था. इसे समय दीजिए ये पसंद आने लगेगा.'' वहीं कुछ लोग सलमान के इस गाने को उनका अभी तक का सबसे अच्छा गाना भी बता रहे हैं. इसे बेस्ट पार्टी सॉन्ग कह रहे हैं. गाने के व्यूज़ की बात करें तो दो घंटे में इसे यू-ट्यूब पर 2.2 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं.
# 'हाउसफुल 5' में जॉन और अभिषेक बच्चन भी होंगे?
साजिद नाडियाडवाला अपनी अपकमिंग फिल्म 'हाउसफुल 2' में अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम को भी लेना चाहते हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म को अक्षय और जॉन को ऑफर किया गया था. मगर दोनों ही एक्टर्स ने साजिद को ना कह दिया है. दोनों ही एक्टर्स दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिज़ी हैं.
# कार्तिक ने 'कॉफी विद करण' पर आने से मना किया?
कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच चीज़ें ठीक नहीं चल रही हैं. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि करण ने कार्तिक को 'कॉफी विद करण 8' पर आने का न्योता दिया था. अब रिपोर्ट्स हैं कि कार्तिक ने शो पर आने से मना कर दिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक अभी चैट शो पर जाने के लिए कंफर्टेबल नहीं हैं. हालांकि अभी तक पता नहीं चला है कि कार्तिक के शो पर ना आने की असली वजह क्या है.
# सनी ने कहा, लोग 'गदर' जैसी फिल्मों में देखना चाहते हैं
सनी देओल ने रिसेंटली 'गदर 2' की सक्सेस पर बात की. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि लोग उन्हें 'गदर' जैसी फिल्मों में देखना पसंद करते हैं और 'गदर 2' काफी सालों बाद उनके एक्टिंग करियर में सफलता ले आई, इसलिए वो इस तरह की और फिल्में बनाएंगे.
# नानी की 'सरीपोधा सनीवारम' का पोस्टर आया
नानी की 31वीं फिल्म 'सरीपोधा सनीवारम' का फर्स्ट पोस्टर आ गया है. विवेक आथर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में भयंकर एक्शन दिखने वाला है. जल्द ही इसकी रिलीज़ डेट को लेकर भी अनाउंसमेंट की जाएगी.