Sandeep Reddy Vanga ने Prabhas स्टारर Spirit से Deepika Padukone को बाहर कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका की कुछ मांगें थीं, जो वांगा को 'अनप्रोफेशनल' लगीं. इसके बाद से 'स्पिरिट' के लिए नई एक्ट्रेस की तलाश शुरू हो चुकी है. पहले कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ये फिल्म Rashmika Mandanna के खाते में जा सकती है. मगर अब एक तीसरे नाम पर मेकर्स के बीत सहमति बनती दिख रही है. और वो नाम है ‘सप्त सागरदाचे एलो’ फेम Rukmini Vasanth का.
प्रभास-वांगा की 'स्पिरिट' से दीपिका के बाहर होेने के बाद इस एक्ट्रेस को कास्ट किया जाएगा?
खबरें थीं कि दीपिका पादुकोण के बाहर होने के बाद 'स्पिरिट' में रश्मिका मंदन्ना उन्हें रिप्लेस कर सकती हैं. मगर अब एक तीसरे नाम पर सहमति बनती दिख रही है.

आकाशवाणी नाम के पोर्टल के मुताबिक, रुक्मिणी वसंत 'स्पिरिट' में दीपिका को रिप्लेस करने वाली हैं. मेकर्स ने उनसे इस प्रोजेक्ट पर चर्चा शुरू कर दी है. हालांकि ये बातचीत अभी शुरुआती स्टेज में है. इसलिए इस पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है. रुक्मिणी ने अपने करियर की शुरुआत कन्नडा फिल्मों से की थी. वो एक ट्रेंड एक्टर और थिएटर आर्टिस्ट हैं. 2023 में आई रोमांटिक ड्रामा 'सप्त सागरदाचे एलो' के दोनों हिस्सों में उनका काम बहुत पसंद किया गया. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) अवॉर्ड मिला था.
हाल ही में रिलीज हुई श्रीमुरली स्टारर 'बघीरा' और शिव राजकुमार स्टारर ‘भैरथी रानागल’ से रुक्मिणी को कॉमर्शियल सक्सेस भी मिली. चर्चा थी कि दीपिका के जाने के बाद फिल्म में रश्मिका मंदन्ना को कास्ट किया जा सकता है. मगर रुक्मिणी की एक्सप्रेसिव एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस को देखते हुए फैन्स सोशल मीडिया पर उन्हें कास्ट करने की डिमांड करने लगे. रिपोर्ट्स हैं कि मेकर्स फैन्स की इस बात को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. इसलिए अब रुक्मिणी ही वांगा और मेकर्स की पहली पसंद के तौर पर देखी जा रही हैं.
‘स्पिरिट’ के लिए मेकर्स की पहली पसंद दीपिका पादुकोण थीं. मगर दीपिका ने फिल्म में काम करने के लिए कुछ शर्तें रखीं. बताया गया कि वो 8 घंटे का वर्किंग आवर मांग रही थीं. इसमें शूटिंग के लिए सिर्फ 6 घंटे मिल रहे थे. इसके अलावा उन्होंने तेलुगु में डायलॉग बोलने से भी इन्कार कर दिया. मगर असली मामला तब गर्म हुआ जब बात फीस पर आई. रिपोर्टस के मुताबिक, दीपिका ने 'स्पिरिट' के लिए 40 करोड़ रुपए की फीस मांगी थी. मगर प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा उन्हें 20 करोड़ रुपए ऑफर कर रहे थे. इस डील के लिए दीपिका मानी नहीं और फिल्म से अलग हो गईं. जिसके बाद रुक्मिणी वसंत को लेकर ये फिल्म बनाने की बात कही जा रही है.
वीडियो: 'सिकंदर' की वजह से रश्मिका मंदन्ना के हाथ से प्रभास-वांगा की 'स्पिरिट' निकली गई!