The Lallantop

अक्षय की ज़िद प्रड्यूसर को ले डूबेगी?

OMG 2 के लिए जियो सिनेमा 90 करोड़ रुपए दे रहा था.

Advertisement
post-main-image
अक्षय कुमार की फिल्म का क्लैश सनी देओल की 'गदर 2' से होने वाला है.

फिल्मी दुनिया से जुड़ी छोटी-बड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ सकते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# करीना, सोनम की 'वीरे दी वेडिंग 2' का आइडिया लॉक

रिया कपूर और एकता कपूर की करीना, सोनम, स्वरा और शिखा तलसानिया स्टारर फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के दूसरे पार्ट पर काम शुरू हो चुका है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का आइडिया लॉक हो चुका है. अगले साल से इसकी शूटिंग शुरू होगी.

Advertisement

# पवन कल्याण की फिल्म 'ब्रो' का ट्रेलर आ गया है

पवन कल्याण और साई धरम की तेलुगु फिल्म 'ब्रो' का ट्रेलर आ गया. इसमें प्रिया प्रकाश वॉरियर भी नज़र आएंगी. ट्रेलर देखकर पता चलता है कि पवन कल्याण फिल्म में समय बने हैं. जो साई धरम को वक्त की वैल्यू समझाते हैं. मूवी 28 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.

# फरहान की 'भाग मिल्खा भाग' की होगी स्क्रीनिंग

Advertisement

फरहान अख्तर की फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' को 10 साल पूरे हो चुके हैं. इसी उपलक्ष्य में ओम प्रकाश मेहरा की इस फिल्म को 26 जुलाई को मुंबई में री-रिलीज़ किया जाएगा.

# अक्षय की ज़िद की वजह से प्रड्यूसर्स को नुकसान?

अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2, 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली है. मगर पहले इसे ओटीटी पर रिलीज़ किया जाना था. जिसके लिए जियो सिनेमा 90 करोड़ रुपए दे रहा था. लेकिन अक्षय कुमार ने प्रड्यूसर्स से बात करके इसे थिएटर में उतारने को मना लिया. अब अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं रही, इसने पैसे नहीं कमाए, जैसा कि अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्मों का रिकॉर्ड रहा है तो OMG 2 के प्रड्यूसर्स का तगड़ा नुकसान हो जाएगा.

# 'गदर 2' वर्सेज़ OMG 2 पर बोले पंकज त्रिपाठी

OMG 2 का क्लैश सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' से होने वाला है. इस क्लैश पर बात करते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा, ''मैं सिवाय एक्टिंग के और किसी चीज़ पर ध्यान नहीं देता. अगर चार फिल्में साथ रिलीज़ होती हैं और सभी अच्छी हैं, तो सभी चलेंगी.''

# शाहरुख के ऐड में 'पठान' के ट्रेन सीक्वेंस की झलक

'पठान' के बाद शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद एक बार फिर से कोलैबरेट करने जा रहे हैं. दोनों एक कोल्डड्रिंक के विज्ञापन में साथ काम करने वाले हैं. बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड की रिपोर्ट के मुताबिक इस ऐड में 'पठान' के ट्रेन सीक्वेंस जैसे सीन की झलक दिखेगी और एक बड़े शिप को भी दिखाया जाएगा.

# विक्की कौशल ने छोड़ी रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन'

रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' से विक्की कौशल अलग हो गए हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक विक्की इन दिनों 'छावा' फिल्म पर काम कर रहे हैं. जिसकी शूटिंग डेट्स का क्लैश 'सिंघम अगेन' से हो रहा है.

# अगस्त में आएगा 'जवान' का पहला गाना 'ज़िंदा बंदा'

‘जवान’ से पहला गाना आने वाला है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का पहला गाना 'जिंदा बंदा' 27 जुलाई को नहीं बल्कि अगस्त के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा. ट्रेलर भी तैयार है और उसे फिल्म की रिलीज़ से कुछ दिन पहले उतारा जाएगा.   

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान की 'जवान' से विजय सेतुपति का पोस्टर आया, लोग बोले, अब मज़ा आएगा

Advertisement