नेशनल, इंटरनेशनल और रीजनल सिनेमा से जुड़ी बड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं. नीचे पढ़िए आज की बड़ी खबरें.
'डंकी' के लिए शाहरुख, तापसी, विक्की ने कितनी फीस ली?
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की 'डंकी (Dunki)' को लेकर बज़ बनना शुरू हो चुका है. लोग फिल्म से जुड़े अपडेट्स जानना चाहते हैं. रिसेंटली 'डंकी' की कास्टिंग और उनकी फीस को लेकर रिपोर्ट्स आई हैं.
.webp?width=360)
1. हाइस्ट कॉमेडी सीरीज़ 'लिफ्ट' का ट्रेलर आया
केविन हार्ट की फिल्म 'लिफ्ट' का ट्रेलर आ गया है. कहानी पांच दोस्तों की है जो 500 मिलियन डॉलर का सोना चोरी करते हैं. इस हाइस्ट-कॉमेडी फिल्म में 'मनी हाइस्ट' वाली टोकियो यानी उरसुला कॉरबैरो भी दिखाई देंगी. इसे 12 जनवरी 2024 से नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे.
2. चौथी सबसे ज़्यादा कमाई वाली फिल्म बनी 'ओपनहाइमर'
क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'ओपनहाइमर' आईमैक्स पर रिलीज़ हुई चौथी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. ओवरऑल इस फिल्म ने 947 मिलियन डॉलर यानी 7 हज़ार 878 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
3. 'टाइगर 3' की 63 हज़ार एडवांस टिकटें बिकीं
सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' की तगड़ी एडवांस बुकिंग चालू है. सैकनिल्क के मुताबिक देशभर में 'टाइगर 3' की एक लाख 42 हज़ार से ज़्यादा टिकटें बिक चुकी हैं. वहीं पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक टॉप नेशनल चेन्स में पहले दिन के लिए 'टाइगर 3' की 63 हज़ार टिकटें बिकी हैं. रिलीज़ से पहले ये आंकड़ा और बढ़ेगा.
4. YRF की सीरीज़ 'द रेलवे मेन' का ट्रेलर आया
यशराज फिल्म्स की पहली वेब सीरीज़ 'द फैमिली मेन' का ट्रेलर आ गया है. भोपाल गैस त्रासदी की इस सीरीज़ में आर. माधवन, केके मेनन, दिव्येंदु शर्मा, बाबिल और जूही चावला जैसे एक्टर्स हैं. कहानी उन लोगों की है जो अपनी जान जोखिम में डालकर पीड़ित लोगों की मदद करते हैं. इसे 18 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे.
5. 'कॉफी विद करण 8' के नए प्रोमो में सारा-अनन्या
'कॉफी विद करण' के अगले एपिसोड का टीज़र आ गया है. इस बार सारा अली खान और अनन्या पांडे शो पर नज़र आएंगी. जो एक-दूसरे की लव लाइफ, रिलेशनशिप और फिल्मी जर्नी पर बातें करेंगी. ये एपिसोड 09 नवंबर को प्रीमियर किया जाएगा.
6. 'डंकी' के लिए शाहरुख, तापसी, विक्की की फीस
शाहरुख खान की 'डंकी' को लेकर बज़ बनना शुरू हो चुका है. लोग फिल्म से जुड़े अपडेट्स जानना चाहते हैं. रिसेंटली 'डंकी' की कास्टिंग और उनकी फीस को लेकर रिपोर्ट्स आई हैं. कोई मोई डॉट कॉम के मुताबिक 'डंकी' के लिए शाहरुख खान ने 28 करोड़, विक्की कौशल ने 12 करोड़, बोमन ईरानी ने 15 करोड़, सतीश शाह ने 7 करोड़ और तापसी पन्नू ने 11 करोड़ रुपए फीस ली है. शाहरुख़ की कंपनी इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी है. तो ज़ाहिर है उनका प्रॉफिट में भी तगड़ा हिस्सा होगा.