The Lallantop

सलमान ने धुआंधार फर्स्ट लुक के साथ 'बैटल ऑफ गलवान' अनाउंस कर डाली!

पिछले कुछ दिनों से सलमान लगातार अपनी फोटोज शेयर कर रहे थे. लोगों ने नोटिस किया कि इसमें वो अपने चेहरे को आधा छिपा रहे हैं. उस लुक का कनेक्शन इस फिल्म से ही था.

Advertisement
post-main-image
फीमेल लीड में चित्रांगदा सिंह को कास्ट किया गया था.

Sikandar के बुरी तरह पिटने के बाद Salman Khan ने खुद को रीब्रांड करने का फैसला किया था. इसके लिए उन्होंने Apoorva Lakhia की Galwan Valley वाली फिल्म को साइन किया. समय-समय पर वो अपने किरदार की थोड़ी-बहुत झलक भी दे रहे थे. मगर 04 जुलाई की शाम उन्होंने फिल्म का नाम और फर्स्ट लुक जारी कर दिया. आर्मी ऑफिसर के रूप में सलमान की ये झलक मिनट भर में वायरल हो गई. जहां तक टाइटल की बात है, मेकर्स ने इस प्रोजेक्ट को Battle of Galwan का नाम दिया है.

Advertisement

फिल्म का फर्स्ट लुक खुद सलमान ने ही शेयर किया है. अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर उन्होंने एक मोशन पोस्टर डाला. इसकी शुरुआत फिल्म के टाइटल के साथ होती है. बैकग्राउंड में बर्फबारी हो रही है. अगले सीन में फोकस सलमान के माथे के दाहिने भाग की ओर होता है, जहां से लगातार खून बह रहा है. इस दौरान स्क्रीन पर टेक्स्ट आता है, जिससे फिल्म का बेसिक प्लॉट सेट होता है. इसमें लिखा है,

"समुद्र तल से 15000 फीट ऊपर भारत ने अपनी सबसे भयावह जंग लड़ी, वो भी बिना कोई गोली चलाए."

Advertisement

जब तक आप इस बात को समझते हैं, सीन में सलमान की भिंची हुई मुट्ठी नजर आती है. इस मुट्ठी में उन्होंने एक मोटे डंडे को पकड़ा है, जिससे कंटीली तारें लिपटी हैं. इसके बाद झलक मिलती है उनके आर्मी यूनिफ़ॉर्म पर लगे बैजेस पर. फिर वीडियो जूम आउट होता है और सामने आता है सलमान का पहला लुक. हालांकि इसमें केवल उनका आधा चेहरा दिखाई देता है. मगर इस आधी तस्वीर में भी उनकी लाल आंखें, आंखों में छाया गुस्सा, सर से निकलता खून इंटेंस लगता है.   

salman
फिल्म का पोस्टर.

इसमें जो बात सबसे अधिक गौर करने वाली है, वो है सलमान की मूंछें. पिछले कुछ दिनों से सलमान लगातार अपनी फोटोज शेयर कर रहे थे. लोगों ने नोटिस किया कि इसमें वो अपने चेहरे को आधा छिपा रहे हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक देखकर समझ आता है कि उन तस्वीरों में सलमान अपनी मूंछें छिपा रहे थे. वो अपने लुक को ज्यादा रिवील नहीं करना चाहते थे. हालांकि फैन्स ने इस लुक और पोस्टर का अंदाजा बीती शाम को ही लगा लिया था. तब सलमान ने कैजुअली अपनी एक फोटो शेयर की थी. इसमें लोगों ने उनके बगल की एक धुंधली तस्वीर पर गौर किया. जूम करने पर उनमें सलमान और उनकी मूंछें नजर आईं. और बस, लोगों को ये अनुमान लगाते देर नहीं लगी कि हो न हो, ये फिल्म का पोस्टर ही है. 

हाल ही में सलमान ने ये फोटो शेयर की थी. इसमें उनकी फिल्म का पोस्टर भी नजर आया.
हाल ही में सलमान ने ये फोटो शेयर की थी. इसमें उनकी फिल्म का पोस्टर भी नजर आया.

बाकी फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते वक्त सलमान ने कुछ हैशटैग भी डाले हैं. इससे अनुमान लगता है कि फिल्म का म्यूजिक हिमेश रेशमिया देंगे. जहां तक स्टारकास्ट की बात है, खबर थी कि सलमान के अलावा इसमें तीन यंग एक्टर्स भी होंगे. पोस्ट से अनुमान लगता है कि इसके लिए ज़ेन शॉ, अंकुर भाटिया और विपिन भारद्वाज का नाम फाइनल हुआ है. जहां तक फीमेल लीड की बात है, चित्रांगदा सिंह पहले ही सलमान के अपोजिट कास्ट हो चुकी हैं.

Advertisement

‘बैटल ऑफ गलवान’ को 'शूटआउट एट लोखंडवाला' वाले अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं. ये शिव अरूर और राहुल सिंह की किताब India’s Most Fearless 3 के एक चैप्टर पर आधारित है. जून 2020 को लद्दाख में भारत और चीनी आर्मी के बीच एक हिंसक झड़प हुई थी. यहां 200 भारतीय सैनिकों ने 1200 चीनी सोल्जर्स का डटकर सामना किया था. इस संघर्ष में 45 चीनी सैनिक मारे गए. वहीं 20 भारतीय जवान भी शहीद हुए थे. इनमें कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू भी शामिल थे. सलमान फिल्म में उनका ही किरदार निभा रहे हैं. ये पहला मौका होगा जब वो किसी रियल लाइफ किरदार को स्क्रीन पर उतारेंगे.

वीडियो: सलमान की नई फिल्म को अभी से क्यों फ्लॉप बताया जा रहा है?

Advertisement