The Lallantop

दिसंबर में बॉक्स ऑफिस पर पैसा ही पैसा बरसने वाला है

इस साल दिसंबर में तीन बड़े स्टार्स की बड़ी फिल्में 'डंकी', 'सालार' और 'एनिमल' आने वाली है. बिज़नेस टुडे के मुताबिक दिसंबर का ये लाइनअप देखकर ये तो तय है कि दिसंबर 2023 का महीना सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ा होने वाला है.

Advertisement
post-main-image
रणबीर कपूर की एनिमल, प्रभास की सालार और शाहरुख की डंकी इस साल दिसंबर में रिलीज़ होने वाली है.

फिल्मी दुनिया से जुड़ी छोटी-बड़ी खबरों को एक सात एक जगह नीचे पढ़ सकते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# अजय की 'मैदान' के डिले होने पर बोले बोनी कपूर

अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' लगातार डिले हो रही है. अब इसी पर प्रड्यूसर बोनी कपूर ने बात की. एक इंटरव्यू में बोनी ने कहा, ''पहली बार मेरे साथ ऐसा हुआ है कि चीज़ें मेरे हाथ से निकल रही हैं. 'मैदान' की वजह से मैं रात भर सो नहीं पा रहा हूं. ये लॉकडाउन की वजह से सीरी चीज़ें उल्टी-पुल्टी हो गई हैं.''

Advertisement

# रवि तेजा की 'टाइगर नागेश्वर राव' का ट्रेलर आया

रवि तेजा की पैन इंडिया फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' का ट्रेलर आ गया. कहानी 1970  के बैकड्रॉप पर बनी है. मूवी में रवि तेजा चोर बने हैं. फिल्म 20 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.


# 16 अक्टूबर को आएगा सलमान की 'टाइगर 3' का ट्रेलर

Advertisement

सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' का ट्रेलर 16 अक्टूबर को आएगा. दिवाली विंडो पर रिलीज़ के लिए शेड्यूल इस फिल्म से यशराज फिल्म्स को बहुत उम्मीदें हैं. खबर ये भी है कि फिल्म में जूनियर एनटीआर का कैमियो भी होगा.

# स्पेशल इवेंट में शाहरुख ने बताया, 'जवान' किस बारे में है

मुंबई के यशराज स्टूडियो में ये प्रेस इवेंट रखा गया. शाहरुख खान ने इस क्रॉन्फ्रेंस में बताया कि 'जवान' फिल्म को बनाने के पीछे क्या आइडिया था. शाहरुख ने कहा, ''बेसिक आइडिया बस इतना सा था कि ये हम सभी की आवाज़ बनेगी. हम अपने घर में बोलते हैं, दोस्तों के सामने बोलते हैं, बस वही सारी चीज़ों को नोटिस में लाना था.''

# 2024 से शुरू होगा रणबीर-यश की रामायण पर काम

रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश की फिल्म 'रामायण' पर अपडेट आया है. पिकंविला की रिपोर्ट के मुताबिक नितेश तिवारी की इस फिल्म पर अगले साल से काम शुरू हो जाएगा.

# दिसंबर में 'डंकी', 'सालार', 'एनिमल' रचेंगी इतिहास!

इस साल दिसंबर में तीन बड़े स्टार्स की बड़ी फिल्में 'डंकी', 'सालार' और 'एनिमल' आने वाली है. बिज़नेस टुडे के मुताबिक दिसंबर का ये लाइनअप देखकर ये तो तय है कि दिसंबर 2023 का महीना सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ा होने वाला है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल दिसंबर में इंडस्ट्री की 1000 करोड़ रुपए की कमाई होगी. इन तीनों फिल्मों के अलावा 'मैरी क्रिसमस', 'सैम बहादुर' भी दिसंबर में रिलीज़ होने वाली है. तो अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि दिसंबर में सभी फिल्मों को मिलाकर एक महीने में 1000 करोड़ आ जाएंगे.

# 26 अक्टूबर से शुरू होगा 'कॉफी विद करण 8'

करण जौहर का फेमस चैट शो 'कॉफी विद करण' का आठवां सीज़न इस साल 26 अक्टूबर से शुरू होगा. करण ने शो का टीज़र शेयर करके इस बात की जानकारी दी है.

Advertisement