The Lallantop

'किंग' को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए शाहरुख खान 'धुरंधर' वाला फॉर्मूला भिड़ाने जा रहे!

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' को इस फॉरमूले से भयंकर फायदा हुआ है. पैसा ही पैसा होगा!

Advertisement
post-main-image
'किंग' को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं.

भारतीय सिनेमा में किसी फिल्म का दो पार्ट्स में रिलीज़ करना कोई नई बात नहीं है. Anurag Kashyap ने Gangs of Wasseypur और SS Rajamouli ने Baahubali में इस तरह का फॉर्मूला पहले भी अपनाया है. मगर Ranveer Singh स्टारर Dhurandhar इस केस में ट्रेंड सेटर साबित होती दिख रही है. चर्चा है कि इस फिल्म की सफलता को देख Shah Rukh Khan की King और Ranbir Kapoor की Love and War के मेकर्स भी यही जुगाड़ भिड़ाने वाले हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में 'धुरंधर' को फिल्ममेकिंग का नया टेम्पलेट बताया था. उनका मानना है कि इस फिल्म ने जो कुछ ट्राय किया है, आने वाले समय में उसे मिसाल की तरह देखा जाएगा. इसका सबसे पहला असर 'किंग' और 'लव एंड वॉर' पर पड़ता नज़र आ रहा है. बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से बताया,

"किंग और लव एंड वॉर, दोनों ही बहुत बड़ी बजट की फिल्में हैं. ये फिल्में अपने खाके और लागत से काफी ऊपर जा चुकी हैं. धुरंधर ने एक नया ट्रेंड सेट किया है.  इसलिए अब शाहरुख और संजय लीला भंसाली सोच रहे हैं कि अपनी-अपनी फिल्मों को दो हिस्सों में बांटकर, 6 महीने के अंतराल पर रिलीज़ करें."

Advertisement

चर्चा है कि 'लव एंड वॉर' का पहला पार्ट अगस्त 2026 और दूसरा पार्ट जनवरी 2027 में रिलीज़ होगा. वहीं 'किंग' के लिए सितंबर 2026 और मार्च 2027 की डेट्स देखी जा रही हैं. सूत्रों के मुताबिक,

"ये तभी होगा जब दोनों के पास फिल्म को दो हिस्सों में बांटने लायक पर्याप्त फुटेज होगी. फिलहाल दोनों अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं. हालांकि इन फिल्मों को दो भाग में तोड़ना को लेकर अभी सिर्फ शुरुआती बातचीत चल रही है. फिल्म एक पार्ट में आएगी या दो में, इसका आख़िरी फैसला एडिटिंग के वक्त लिया जाएगा."

'धुरंधर' के पहले पार्ट ने 1100 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस कर लिया है. और ये फिल्म अब भी थिएटर्स में लगी हुई है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि मार्च 2026 में आ रहा इसका दूसरा पार्ट इससे भी ज़्यादा कलेक्शन करेगा. आदित्य धर ने दूसरे पार्ट को लाने में केवल 3 महीने का गैप लिया है. उससे पहले ये मूवी ओटीटी पर भी रिलीज़ हो जाएगी. देखा जाए तो 'धुरंधर' लंबे समय तक आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होने वाली है.

Advertisement

मगर यहां ये समझने की ज़रूरत है कि आदित्य ने 'धुरंधर' को दो पार्ट्स में क्यों बांटा है. दरअसल, उन्होंने ये फिल्म एक पार्ट में ही बनाई थी. मगर इसकी टोटल फुटेज 7 घंटे से ज्यादा लंबी हो गई. ऐसे में या तो उन्हें इसे एक फिल्म में समेटने के लिए काफ़ी काट-छांट करनी पड़ती. या फिर इसे दो पार्ट्स में रिलीज़ करना होता. 'धुरंधर' के केस में उन्होंने दूसरा विकल्प चुना है. इसने मजबूरी में ही सही, मगर उन्हें अच्छा रिटर्न भी दिया. इसलिए अन्य फिल्ममेकर्स भी इसी फॉरमूले को आज़माना चाहते हैं.  

अगर 'किंग' और 'लव एंड वॉर' के पास इतनी लंबी फुटेज है, तो वो इस ऑप्शन को ट्राय कर सकते हैं. मगर ये तभी कारगर होगा, जब पहला पार्ट सफ़ल हो. यदि पहले पार्ट ने अच्छा बिजनेस नहीं किया, तो दर्शकों के बीच दूसरे पार्ट को लेकर कोई एक्साइटमेंट नहीं बचेगी. वो भी तब, जब 2026 में एक के बाद एक कई बड़ी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं. 

वीडियो: शाहरुख खान ने खुद लिखा था 'किंग' में सुनाई दिया वायरल डायलॉग

Advertisement