The Lallantop

इस सुपरस्टार ने दी 2025 की सबसे फ्लॉप मूवी, 97 परसेंट का नुकसान हो गया

2025 में मलयालम सिनेमा की दो सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर भी मोहनलाल ने दी. और साल की सबसे फ्लॉप फिल्म भी उनके हिस्से आई.

Advertisement
post-main-image
2025 की टॉप 3 हाइएस्ट ग्रॉसिंग मलयाली फिल्मों में से दो मोहनलाल की हैं.

Mohanlal देश और मलयालम सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं. साल 2025 उन्हें तीन बेहद अलग तरह के एक्सपीरियन्स देकर गया. एक तरफ़ उन्हें Dada Saheb Phalke Award से सम्मानित किया गया. दूसरी तरफ़ उन्होंने Thudarum और L2: Empuraan जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. मगर इसी साल उनके खाते में सबसे बड़ी फ्लॉप Vrusshabha भी आई. करीब 70 करोड़ रुपये के बजट पर बनी इस पैन-इंडिया फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर दुर्गति हो गई है. हालात ऐसे बने कि इसे केवल 6 दिनों में सिनेमाघरों से उतारना पड़ गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'वृषभ' 25 दिसंबर, 2025 को रिलीज़ हुई थी. ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान था कि मोहनलल इसके ज़रिए 2025 में ब्लॉकबस्टर फिल्मों की हैट्रिक लगाएंगे. मगर हुआ इसके ठीक उलट. फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस, बल्कि मोहनलाल के करियर की सबसे खराब फिल्मों में से एक साबित हुई.

सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, 'वृषभ' ने ओपनिंग डे पर केवल 60 लाख रुपये का डोमेस्टिक कलेक्शन किया था. ये मोहनलाल के करियर की लोएस्ट ओपनिंग में से एक है. दूसरे दिन इसकी कमाई मात्र 32 लाख रुपये रही. तीसरे दिन ये नंबर घटकर 23 लाख रुपये पर पहुंच गया. इस तरह 'वृषभ' ने ओपनिंग वीकेंड पर महज 1.15 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया.

Advertisement

ये खबर लिखे जाने तक फिल्म ने 1.64 करोड़ रुपये का इंडिया नेट कलेक्शन किया है. फिल्म ने ओवरसीज़ मार्केट से मात्र 25 लाख रुपये कमाए हैं. यानी कुल मिलाकर ‘वृषभ’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 2.16 करोड़ रुपये रहा. 70 करोड़ रुपये के बजट के हिसाब से ये 96.91 परसेंट का घाटा है. ये बात 'वृषभ' को 2025 की सबसे बड़ी फ्लॉप बनाती है.

फिल्म ने बुक माय शो पर अब तक केवल 14.5 हज़ार टिकटों की सेल की है. ये मोहनलाल के करियर का लोएस्ट टिकट सेल है. फिल्म को क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों का कोई लाभ नहीं मिल पाया. वो भी तब, जब इसे मलयालम के अलावा तेलुगु, तमिल, कन्नड़ा और हिन्दी में भी रिलीज़ किया गया था. रिलीज़ के छठे दिन तक केरल में फिल्म को सिनेमाघरों से उतारा जाने लगा. बाकी जगहों पर भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिला. इसकी एक वजह ‘धुरंधर’ की लहर को माना जा रहा है. साथ ही फिल्म के मेकर्स की मार्केटिंग स्ट्रैटेजी पर भी सवाल उठाए जाने लगे. 

'वृषभ' को नंदकिशोर ने लिखा और डायरेक्ट किया है. ये एक एपिक ड्रामा फिल्म है. मोहनलाल ने इसमें डबल रोल किया है. एक में वो मध्यकालीन राजा बने हैं. दूसरे में मॉडर्न बिजनेसमैन. उनके अलावा इसमें समरजीत लंकेश, नयन सरिका, रिगीनी द्विवेदी और नेहा सक्सेना ने काम किया है. 

Advertisement

वीडियो: प्रभास, अक्षय कुमार और मोहनलाल जैसे सुपरस्टार्स हैं, फिर भी टिकट खिड़की पर फेल हुई 'कन्नप्पा'

Advertisement