नेशनल, इंटरनेशनल और रीजनल सिनेमा से जुड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं. नीचे पढ़िए आज की बड़ी खबरें. नीचे मिलेगा 'मोआना 2', 'द अम्ब्रैरा एकेडमी' और 'लापता लेडीज़' पर अपडेट.
'लापता लेडीज़' ने 'एनिमल' के बाद अब 'शैतान'-'फाइटर' को भी पछाड़ा
किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज़' ने कुछ दिनों पहले नेटफ्लिक्स पर 'एनिमल' को पछाड़ा था. वॉच टाइम के मामले में अब ये 'शैतान' और 'फाइटर' से भी आगे निकल चुकी है.
.webp?width=360)
1. डिज़्नी की फिल्म 'मोआना' 2 का ट्रेलर आया
डिज़्नी की मशहूर एनिमेटेड फिल्म 'मोआना' के सीक्वल का ट्रेलर आ गया है. जिसमें मोआना एक नए एडवेंचर पर जाती दिखाई दे रही है. ट्रेलर में ड्वेन जॉनसन की आवाज़ भी सुनाई देती है. उन्होंने मोई के किरदार को डब किया है. ये 27 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.
2. 'द अम्ब्रैला एकेडमी' की रिलीज़ डेट अनाउंस
नेटफ्लिक्स की सीरीज़ 'द अम्ब्रैला एकेडमी' के चौथे और आखिरी सीज़न की रिलीज़ डेट आ गई है. इस सीज़न में सारे भाई-बहन एक आखिरी मिशन के लिए इकट्ठा होते दिखाई देंगे. इसे 08 अगस्त से देखा जा सकेगा.
3. 'द बॉयज़' के एंटोनी स्टार बनेंगे डीसी के मेम्बर
एमेज़ॉन की सीरीज़ 'द बॉयज़' के एक्टर एंटोनी स्टार डीसी यूनिवर्स का हिस्सा बन सकते हैं. एंटोनी, 'द बॉयज़' में 'होमलैंडर' का रोल निभाते हैं. खबर है कि वो डीसी की अगली फिल्म में 'बूस्टर गोल्ड' के रोल में कास्ट किए जा सकते हैं. हालांकि अभी तक इस पर ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है.
4. 'लापता लेडीज़' ने 'शैतान-फाइटर' को पीछे छोड़ा
किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज़' ने कुछ दिनों पहले नेटफ्लिक्स पर 'एनिमल' को पछाड़ा था. वॉच टाइम के मामले में अब ये 'शैतान' और 'फाइटर' से भी आगे निकल चुकी है. इसे नेटफ्लिक्स पर अब तक 15.7 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं.
5. भानुशाली स्टूडियो सुपर्ण वर्मा संग फिल्में बनाएगा
सुपर्ण वर्मा और भानुशाली स्टूडियो ने साथ में मनोज बाजपेयी की अक्लेम्ड फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' बनाई थी. अब भानुशाली स्टूडियो ने एक बार फिर से सुपर्ण वर्मा के साथ कोलैबरेट किया है. सुपर्ण, स्टूडियो के लिए एक फिल्म बनाएंगे और दो फिल्मों के क्रिएटिव प्रोड्यूसर होंगे. इनमें से एक फिल्म पर अगले साल से काम शुरू हो जाएगा.
6. ''बिना किसी धर्म के नज़रिए से देखनी चाहिए 'कल्कि...'''
'कल्कि 2898 एडी' के डायरेक्टर नाग अश्विन ने फिल्म के धार्मिक एंगल पर बात की है. डेडलाइन से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''फिल्म में किसी भी किरदार की इतनी ज़्यादा भागीदारी नहीं है जिसे हिंदूओं के द्वारा पूजा जाता है. हां, माइथोलॉजी से कुछ किरदार लिए ज़रूर हैं. मगर मुझे लगता है कि किसी भी कहानी को किसी स्पेसेफिक धर्म से जोड़े बिना देखना चाहिए.''
वीडियो: दी सिनेमा शो: Abbas Mastan के साथ Shahrukh Khan और Akshay Kumar की कौन सी फिल्म आ सकती है?