नेशनल, इंटरनेशनल और रीजनल सिनेमा से जुड़ी खबरों को एक साथ एक जगह यहां पढ़ सकते हैं.
अगले साल रिलीज़ होगी प्रभास की 'सलार'?
प्रभास की फिल्म 'सलार' के पोस्टपोन होने की खबरें आ रही हैं. टीम अभी भी 'सलार' को फाइनल टच देने में जुटी है. इसे सिनेमैटिक एक्सपीरिएंस को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है.
.webp?width=360)
1. क्रिस इवांस एक्टिंग से लेंगे रिटायरमेंट
'कैप्टन अमेरिका' फेम एक्टर क्रिस इवांस ने एक्टिंग से रिटायरमेंट लेने का हिंट दिया है. एक इंटरव्यू में कहा कि वो अब खुद को किसी भी मूवी सेट पर नहीं देखना चाहते. उन्होंने कहा कि उनके कुछ दूसरे इंटरेस्ट भी हैं, जिन्हें वो जीना चाहते हैं.
2. नेटफ्लिक्स की 'ओल्ड डैड्स' का ट्रेलर आया
नेटफ्लिक्स की ओरिजनल फिल्म 'ओल्ड डैड्स' का ट्रेलर आ गया. कहानी तीन दोस्तों की है, जो अपनी बनाई हुई कंपनी नए जनरेशन के लोगों को बेच देते हैं. इस कॉमेडी फिल्म को 20 अक्टूबर से देख सकेंगे.
3. 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' की एडवांस बुकिंग शुरू
विक्की कौशल की फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' को सेंसर बोर्ड से UA सर्टिफिकेट मिला है. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. ये 22 सितंबर यानी कल थिएटर्स में रिलीज़ हो रही है.
4. थलपति विजय की 'लियो' का तमिल पोस्टर आउट
थलपति विजय की फिल्म 'लियो' का तमिल पोस्टर आया है. जिसमें विजय पीले बैकड्रॉप में नज़र आ रहे हैं. मेकर्स पिछले तीन दिनों में फिल्म से जुड़े कुछ-कुछ अपडेट्स दे रहे हैं. मूवी 19 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.
5. 'जवान' ने 14 दिनों में कमाए 900 करोड़ से ज़्यादा
शाहरुख खान की 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर रही है. 14वें दिन मूवी ने 10 करोड़ रुपए कमा लिए. वहीं फिल्म ने 518 करोड़ रुपए का डोमेस्टिक कलेक्शन कर लिया. वहीं वर्ल्ड वाइड इसने 920 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर लिया है.
6. अगले साल रिलीज़ होगी प्रभास की 'सलार'?
प्रभास की फिल्म 'सलार' के पोस्टपोन होने की खबरें आ रही हैं. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के अनुसार टीम अभी भी 'सलार' को फाइनल टच देने में जुटी है. इसे सिनेमैटिक एक्सपीरिएंस को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है. इसलिए इसके पोस्ट प्रोडक्शन में काफी टाइम लग रहा है. यही वजह है कि इसे अगले साल थिएटर्स में उतारा जा सकता है. हालांकि अभी तक इसपर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है.