The Lallantop

'धूम 4' में रणबीर कपूर के अपोजिट होगा 1200 करोड़ी फिल्म देने वाला सुपरस्टार?

'धूम 4' में रणबीर कपूर के साथ इंटरनेट पर सूर्या, प्रभास, विजय देवरकोंडा और Jr NTR के होने पर चर्चा हो रही थी. अब गेम पलट गया.

Advertisement
post-main-image
'धूम 4' को अयान मुखर्जी डायरेक्ट करने वाले हैं.

War 2 के बाद Yash Raj Films, Spy Universe की फिल्मों पर खास नज़र बनाए हुए है. साथ ही उन्होंने अपनी दूसरी चर्चित फ्रैंचाइज़ Dhoom को भी रीबूट करने की तैयारी शुरू कर दी है. Dhoom 4 में Ranbir Kapoor लीड रोल करेंगे, ये तो लगभग तय माना जा रहा है. मगर उनके अपोजिट किस एक्टर को लिया, इस पर काफी गहन चर्चा हो रही है. खबरों की मानें तो मेकर्स ने इसके लिए एक बार तेलुगु इंडस्ट्री का रुख किया है.

Advertisement

YRF इन दिनों देश दक्षिणी हिस्से में अपना मार्केट मजबूत करना चाहती है. इसी वजह से उन्होंने 'वॉर 2' में Jr NTR को कास्ट किया था. हालांकि ये दांव कुछ खास चला नहीं. फिर भी मेकर्स 'धूम 4' के लिए दोबारा यही पैंतरा आज़माते दिख रहे हैं. इसके लिए उन्होंने तेलुगु इंडस्ट्री के एक नामी चेहरे को अप्रोच भी किया है.

डेक्कन क्रॉनिकल की मानें तो ‘धूम 4’ में दूसरे रोल के लिए राम चरण को जोड़ने की कोशिश चल रही है.  राम की RRR ने दुनियाभर से 1200 करोड़ रुपए कमाए थे. मगर उसके पहले और उसके बाद उनकी जो फिल्में आई हैं, वो कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाई हैं. बावजूद इसके खबरें हैं कि YRF उन्हें 'धूम 4' में लाना चाहती है. रोचक बात ये है कि इंटरनेट पर जैसे ही ये खबर बाहर आई, राम के फैंस ने उन्हें इस प्रोजेक्ट को मना करने की सलाह दे डाली. ऐसा इसलिए क्योंकि 'वॉर 2' में Jr NTR की ट्रीटमेंट लोगों को पसंद नहीं आय़ा. उन्हें डर है कि YRF ‘धूम 4’ में राम के साथ भी वही ना कर दे.

Advertisement

ये कोई पहली बार नहीं जब 'धूम 4' में राम की कास्टिंग को लेकर ऐसी खबरें सामने आई हों. इससे पहले 2023 में भी इंटरनेट पर इस तरह की रिपोर्ट्स आ रही थीं. फर्क ये है कि तब रणबीर की जगह शाहरुख खान के 'धूम 4' में लीड रोल करने की बात चल रही थी.

एक तबका चाहता है कि रणबीर के अपोजिट ‘धूम 4’ में विजय देवरकोंडा को कास्ट किया जाए. मगर फिलहाल राम चरण का नाम इस लिस्ट में सबसे आगे चल रहा है. फिलहाल ये सब महज़ अटकलें हैं. क्योंकि YRF की तरफ से इस पर अब तक कोई औपचारिक बयान नहीं आया है. बावजूद इसके, ये तो तय है कि YRF आलिया भट्ट-शरवरी स्टारर 'अल्फा' के साथ-साथ ‘धूम 4’ को भी डेवलप करने की तैयारी में जुट गई है. 

वीडियो: रणबीर कपूर के पास धूम 4, लव एंड वॉर और ब्रह्मास्त्र जैसी बड़ी फिल्में आने वाली हैं

Advertisement

Advertisement