Ayushmann Khurrana और Rashmika Mandanna की Thamma को पब्लिक पसंद कर रही है. टिकट खिड़की पर हुई इसकी पहले दिन की कमाई तो यही कह रही है. इस फिल्म ने मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स (MHCU) की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग ली है. ‘थामा’ ने पहले दिन देशभर से 24.25 करोड़ रुपये की कमाई की. जो आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग है. मगर Kantara Chapter 1 के दबदबे और Ek Deewane ki Deewaniyat से तगड़े क्लैश के बावूजद, ‘थामा’ बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है. ‘थामा’ ने इस साल की महाकमाऊ फिल्मों में शामिल Saiyaara को भी पछाड़ दिया है. ‘सैयारा’ ने 21.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी.
'थामा' से मिली आयुष्मान को करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग, पहले ही दिन 'सैयारा' को धो डाला
'कांतारा चैप्टर 1' के दबदबे और 'एक दीवाने की दीवानियत' से क्लैश के बावजूद 'थामा' ने टिकट खिड़की पर तगड़ी लीड ले ली है.


दिवाली के दूसरे दिन, जब स्कूल-कॉलेज और ज्यादातर दफ्तर भी बंद थे, उस दिन ‘थामा’ रिलीज़ की गई. ट्रेड प्रेडिक्शन था कि फिल्म को त्योहार की छुट्टियों का फायदा मिलेगा. MHCU की लेगेसी भी काम करेगी. बेशक़ ये फिल्म ‘स्त्री 2’ से पिछड़ी है. मगर डबल डिजिट ओपनिंग ने MHCU की साख पर बट्टा नहीं लगने दिया. पेड प्रीमियर में भी इसने 8.50 करोड़ रुपये कमाए. कुल मिलाकर ‘थामा’ दर्शकों के बीच जगह तो बना रही है. ‘एक दीवाने की दीवानियत’ और ‘कांतारा चैप्टर 1’ से इसका मुकाबला ज़रूर है. मगर पहले ही दिन इसने तगड़ी लीड ले ली है.
‘कांतारा चैप्टर 1’ अपने तीसरे हफ्ते में चल रही है. रिलीज़ होने के बाद तीसरे मंगलवार को यानी 21 अक्टूबर को इसने 12 करोड़ रुपये कमाए. वहीं, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने पहले दिन 10.10 करोड़ रुपए कमाए.
MHCU की फिल्मों का ओपनिंग डे कलेक्शन
फिल्म साल पहले दिन की कमाई
स्त्री 2018 10.87 करोड़ रु.
भेड़िया 2022 7.48 करोड़ रु.
मुंज्या 2024 04 करोड़ रु.
स्त्री 2 2024 51.8 करोड़ रु.
थामा 2025 24.25 करोड़ रु.
‘थामा’ मैडॉक के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं किश्त है. इससे पहले ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ और ‘स्त्री 2’ आ चुकी है. ‘स्त्री 2’ MHCU की सबसे कमाऊ फिल्म साबित हुई. इसने 597.99 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था. ये शाहरुख की नेशनल अवॉर्डी फिल्म ‘जवान’ से भी ज्यादा है. ‘जवान’ की लाइफटाइम कमाई 582.31 करोड़ रुपये है. बहरहाल, दिनेश विजन के ज़खीरे में अभी और भी कश्तियां हैं. MHCU के तहत वो ‘शक्ति शालिनी’ लाएंगे, जिसमें अनीत पड्डा लीड रोल करेंगी. उसके बाद आलिया भट्ट की ‘चामुंडा’ आएगी. रही बात ‘थामा’ की, तो इसमें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल ने भी ज़रूरी किरदार निभाए हैं. आदित्य सरपोतदार ने इसे डायरेक्ट किया है. हमने इस फिल्म डीटेल्ड रिव्यू भी किया है. इसे आप लल्लनटॉप सिनेमा की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर देख-पढ़ सकते हैं.
वीडियो: 'थामा' और 'दीवानियत' हुई रिलीज, जानें दर्शकों का कैसा आया रिएक्शन?