The Lallantop

थलपति विजय की अंतिम फिल्म 'जन नायगन' ने रिलीज़ से पहले ही छप्परफाड़ कमाई कर डाली

थलपति विजय की 'जन नायगन' को थिएटर्स में रिलीज़ नहीं किया जाए, तब भी इस फिल्म को नुकसान नहीं होगा.

Advertisement
post-main-image
'जन नायगन' और 'द राजा साब' के बीच 09 जनवरी, 2026 को बॉक्स ऑफिस क्लैश होने वाला है.

Thalapathy Vijay की इन दिनों अपने करियर की आखिरी फिल्म Jana Nayagan में काम कर रहे हैं. इसके बाद वो पूरी तरह राजनीति में एक्टिव हो जाएंगे. इसकी मार्केटिंग भी वैसे ही की जा रही है. जिसकी वजह से मार्केट में इस फिल्म की भारी डिमांड है. ‘जन नायगन’ ने रिलीज़ से दो महीने पहले ही कमाई के मामले में झंडे गाड़ दिए हैं. खबर है कि फिल्म ने नॉन-थिएट्रिकल ज़रिए से 391 करोड़ रुपये से की कमाई कर ली है. उम्मीद की जा रही है कि ये आंकड़ा आसानी से 400 करोड़ रुपये के पार जा सकता है. जो कि रिकॉर्ड प्री-रिलीज़ बिजनेस होगा. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, ‘जन नायगन’ देश की सबसे बड़ी प्री-रिलीज़ कलेक्शन वाली फिल्म बनने जा रही है. फिल्म के तमिलनाडु के थिएट्रिकल राइट्स 100 करोड़ रुपये में बिके हैं. वहीं फिल्म के ओवरसीज़ थिएट्रिकल राइट्स की कीमत 80 करोड़ रुपए आंकी जा रही है.  इसे तोड़कर समझते हैं. फिल्म के नॉर्थ अमेरिकन राइट्स 25 करोड़ रुपए में बिके. मलेशिया में रिलीज़ करने के लिए डिस्ट्रिब्यूटर ने 12 करोड़ रुपए चुकाए. वहीं फिल्म को सिंगापोर और श्रीलंका में रिलीज़ करने के अधिकार 6.5 करोड़ रुपए में खरीदे गए हैं. ये हो गए 43.5 करोड़ रुपए. 80 करोड़ में से बाकी बचे पैसे फिल्म के यूरोप और अन्य मार्केट्स के डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स से आए हैं. 

'जन नायगन' के म्यूज़िक राइट्स टी-सीरीज़ ने खरीदे है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 35 करोड़ रुपए बताई जा रही है. पिछले दिनों ‘जन नायगन’ का पहला गाना ‘थलपति कचेरी’ रिलीज़ किया गया था. जिसे यूट्यूब समेत तमाम सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर भारी संख्या में देखा जा रहा है. अभी मेकर्स ने इस गाने का लिरिकल वर्जन रिलीज़ किया है. तब मार्केट में ये हाल है. जब गानों के वीडियो वर्जन आएंगे, तो उनका फटना भी तय है.  

Advertisement

चूंकी ये विजय की आखिरी फिल्म है, इसलिए इस फिल्म के खरीददारों का तांता लगा हुआ है. इसका फायदा मेकर्स बखूबी उठा रहे हैं. खबरें हैं कि फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स यानी ओटीटी राइट्सके लिए नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो ने एंड़ी-चोटी का जोर लगाया. मगर बाज़ी लगी में प्राइम वीडियो के हाथ. इसके लिए उन्हें 121 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े. हालांकि ये फिल्म के सभी वर्जन के राइट्स की कीमत है या सिर्फ एक भाषा की, इस पर क्लैरिटी नहीं है. पिछले दिनों कई मौकों पर ऐसा देखा गया कि फिल्म के हिंदी वर्जन किसी और ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ किए गए. और दूसरी भाषाओं वाले वर्जन किसी और प्लैटफॉर्म पर.  

‘जन नायगन’ के सैटेलाइट राइट्स यानी रिलीज़ के बाद टीवी पर दिखाने के अधिकार सन टीवी ने खरीदे हैं. और इसके लिए उन्होंने 55 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. अगर पूरा हिसाब लगाया जाए, तो मेकर्स ने रिलीज़ से पहले ही 391 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर लिया है. ‘जन नायगन’ को 400 करोड़ रुपए के भारी-भरकम बजट पर बनाया गया है. मगर मेकर्स ने रिलीज़ से पहले 391 करोड़ रुपए वसूल लिए. यानी यहां से उन्हें नुकसान होने के चांसेज़ तो नहीं हैं. अब देखना ये है कि फिल्म रिलीज़ के बाद थिएटर्स से कितने पैसे कमाती है. 

'जन नायगन' को एच विनोद ने लिखा और डायरेक्ट किया है. विजय के अलावा इसमें पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, ममिता बैजु, गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज और प्रियमणि जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. फिल्म अगले साल 09 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इसी दिन प्रभास की 'द राजा साब' भी आ रही है. 

Advertisement

वीडियो: थलपति विजय की आखिरी फिल्म की भारी डिमांड, राइट्स की कीमत जान सिर चकरा जाएगा

Advertisement