Aanand L Rai की फिल्म Tere Ishq Mein सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. इसे Raanjhana का स्पिरिचुअल सीक्वल बताया जा रहा है. फिल्म में Dhanush और Kriti Sanon ने लीड रोल्स किए हैं. इंटरनेट पर इस फिल्म को लेकर शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. और पब्लिक दो धड़ो में बंट गई है. कुछ इसे Animal से भी ज़्यादा प्रॉब्लमैटिकी फिल्म बता रहे हैं, तो कुछ इसे धारदार रोमैंटिक फिल्म कह रहे हैं.
'तेरे इश्क में' देखकर निकली पब्लिक ने धनुष-कृति की फिल्म को धो क्यों दिया?
'तेरे इश्क में' चाहे जैसी भी फिल्म हो, मगर इसकी मार्केट में तगड़ी डिमांड है. 2 लाख से ज़्यादा टिकट बेच डाले.
.webp?width=360)

एक यूजर ने लिखा,
"फिल्म पूरी तरह इमोशंस पर आधारित है. धनुष की परफॉर्मेंस कमाल की है और कृति सैनन भी काफी अच्छी लगी हैं. कहानी दिलचस्प है, खासकर फ्लैशबैक वाले हिस्से अच्छे बने हैं. पहला हाफ बहुत शानदार है और इंटरवल भी काफी अच्छा लगा. एआर रहमान का म्यूज़िक और बैकग्राउंड स्कोर फिल्म को बेहतर बनाता है. दूसरा हाफ ठीक-ठाक है, लेकिन रनटाइम थोड़ा लंबा लगता है. क्लाइमैक्स मजबूत है. कुल मिलाकर, इंटेंस लव, ड्रामा और लीड एक्टर्स की दमदार एक्टिंग के कारण फिल्म देखने लायक बन जाती है."

दूसरे ने फिल्म को 'रांझणा' से भी बेहतर बताते हुए कहा,
"मैंने अभी बेंगलुरु में तेरे इश्क में देखी और ये बेहतरीन फिल्म है. आनंद एल राय का डायरेक्शन कमाल का है और धनुष की एक्टिंग ब्रिलियंट और सरप्राइजिंग है. फिल्म का म्यूज़िक एआर रहमान ने लाजवाब बनाया है. मेरा फेवरेट 'आवारा' और इसका टाइटल ट्रैक है. फिल्म की राइटिंग वाकई अच्छी है. कुछ सीन तो पुराने दिनों की याद दिलाते हैं. मेरी राय में ये रांझणा जितनी नहीं, उससे भी बेहतर है. आनंद एल राय सच में स्क्रीन पर इमोशंस दिखाने के मामले में जीनियस हैं."

तीसरी यूजर ने कमेंट किया,
"तेरे इश्क में कोशिश करती है कि रांझणा की कमियों को पूरा करे और इस बार कहानी में लड़की के नज़रिए से भी चीज़ें दिखाती है. फिल्म का फर्स्ट हाफ़ थोड़ा धीमा और प्रेडिक्टेबल है. लेकिन दूसरे हिस्से में अच्छा ड्रामा नज़र आता है. हालांकि आख़िरी हिस्से में कहानी कमजोर हो जाती है और बातों में दम नहीं लगता. कुछ सीन अच्छे हैं, लेकिन पूरी फिल्म उतनी मजबूत नहीं लगती. धनुष शानदार हैं और कृति सैनन की एक्टिंग भी बेहतरीन है."

चौथे ने आनंद एल राय और शाहरुख खान की ‘ज़ीरो’ का उदाहरण देते हुए कहा,
"तेरे इश्क में आनंद एल राय की एक और 'ज़ीरो' है, जिसका बॉक्स ऑफिस रिज़ल्ट अलग हो सकता है. सैयारा और एक दीवाने की दीवानियत जैसी फिल्मों की लहर शायद इसे बचा ले. लेकिन इसमें दो राय नहीं कि ये एक खराब फिल्म है."

एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया,
"तेरे इश्क में दिखाती है कि एक आदमी प्यार के नाम पर मूव ऑन करने की जगह, दर्द झेलना और खुद को दोष देना ज़्यादा पसंद करता है. और जब ये भी काम नहीं आता, तो फिल्म उसके गलत कामों को सही दिखाने के लिए देशभक्ति का सहारा ले लेती है."

इस फिल्म ने अडवांस बुकिंग में जबरदस्त कलेक्शन किया है. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने हिंदी और तमिल वर्जन को मिलाकर 2.4 लाख से अधिक टिकटें बेच डाली हैं. इससे फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 5.65 करोड़ रुपये हो गया था. ब्लॉक सीट्स को जोड़ने पर ये आंकड़ा 9.26 करोड़ के पार चला जाता है. अब देखना है कि फिल्म पहले दिन टोटल कितनी कमाई करती है.
वीडियो: धनुष की'तेरे इश्क में' का टीजर हुआ रिलीज, इंटरनेट पर लगाई आग












.webp)




.webp)
