अक्षय कुमार, फिल्म जॉली एलएलबी-2 के आखिरी शॉट के दौरान लखनऊ में.
जावेद अख़्तर साहब ने 1988 में "
एक दो तीन चार पांच छह सात आठ नौ दस ग्यारह बारह तेरह" तक की गिनती की थी. एक से तेरह लिखने के लिए उन्हें तब बेस्ट गीतकार का अवॉर्ड भी दिया गया था. माधुरी दीक्षित नाची थीं. लोग झूमे थे.
https://www.youtube.com/watch?v=MS5BLS2sIDM इस गाने में तो अंकों की ये गिनती बड़ी पसंद की गई थी लेकिन फिल्मों के नामकरण जब जब अंकों पर हुए, रोकड़ा किसी किसी को ही मिला. जोरदार तो किसी को नहीं मिला. अक्षय कुमार की भी एक नई फिल्म का नाम एक अंक पर रख दिया गया है. इस समेत भारत की 10 ऐसी फिल्मों में नजर डालते हैं जिनके नाम ऐसे हैं. बाकी तो ब्लॉकबस्टर नहीं हो पाईं, देखते हैं क्या पता अक्की बाबू लक्की हो जाएं.
5
अक्षय कुमार को लेकर बनने जा रही फिल्म 'फाइव' की रिलीज भी घोषित हो गई है. 26 जनवरी 2018 में ये रिलीज होगी. इसका निर्देशन ओमंग कुमार करेंगे जो इससे पहले 'सरबजीत' और 'मेरी कॉम' का निर्देशन कर चुके हैं. फिल्म का नाम 'फाइव' इसलिए रखा गया है क्योंकि इसमें अक्षय कुमार पांच अलग-अलग लुक्स में नजर आएंगे. इसकी शूटिंग 70 दिन में पूरी की जाएगी. लोकेशन लंदन और ब्रिटेन के अन्य हिस्सों में रखी गई हैं. कहानी के बारे में अभी कुछ भी नहीं बताया गया है बस इतना पता है कि ये एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है. फिल्म के बाकी कलाकारों को चुना जाना बाकी है.
1
बॉबी देओल को लेकर संगीत सिवन ने 2009 में 'एक: द पावर ऑफ वन' नाम की एक्शन मूवी बनाई थी. इसकी कहानी बहुत नई तो नहीं थी लेकिन बुरी भी नहीं थी. ये नंदू नाम के युवक के बारे में थी जिस पर मर्डर का आरोप लग जाता है. वो बचता-बचाता जा रहा होता है कि रेल में उसे एक लड़का मिलता है जो अपने घर जा रहा है, उसकी बहन की शादी है. रेल में पुलिस की गोली से नंदू की जगह वो युवक मारा जाता है और अब बॉबी का पात्र नंदू उस युवक के परिवार के पास जाता है लेकिन वो उसे ही अपना बेटा समझ लेते हैं. वहां श्रिया सरन के पात्र को उससे प्यार हो जाता है. फिर एक सीबीआई इंस्पेक्टर नंदू के पीछे पड़ जाता है. ये रोल नाना पाटेकर ने किया था. फिल्म में संजय मिश्रा, घुग्गी, राणा रणबीर जैसे कॉमेडियन भी थे. https://www.youtube.com/watch?v=Pn14JpKq-7Y
3
ये फिल्म भी उसी साल आई थी. इसके नाम 'थ्री: लव, लाइज़, बिट्रेयल' में ही पूरी कहानी भी छिपी है. ये कहानी तीन पात्रों - अंजिनी, उसके पति राजीव और संजय - के इर्द-गिर्द घटती है. ये भूमिकाएं टीवी एक्ट्रेस नौशीन अली सरदार, अक्षय कपूर और आशीष चौधरी ने निभाईं. होता ये है कि अंजिनी अपने कारोबारी पति के साथ स्कॉटलैंड के अपने भव्य मेंशन में रहती हैं. वॉयलिन टीचर हैं. राजीव को कारोबार में घाटा होने लगता है तो वो उसका मिजाज खराब होता जाता है. वो चाहता है कि अंजिनी अपने माता-पिता की आखिरी याद इस मेंशन को बेचकर पैसे उनके बिजनेस के लिए दे दें. इन सब बातों से दोनों के रिश्ते में दिक्कत होती है. अंत में वो एक हिस्सा किराए पर दे देती हैं. यहां रहने आता है संजय और यहीं से समीकरण बदल जाता है. अंजिनी संजय के प्रति आकर्षित हो जाती है. इस फिल्म का निर्देशन उन्हीं विशाल पंड्या ने किया था जिन्होंने बाद में 'हेट स्टोरी-2' बनाई. https://www.youtube.com/watch?v=tIgHrZnITt8
3
'तीन' नाम की इस फिल्म को हमने इसी साल देखा है. इसमें अमिताभ बच्चन ने एक बूढ़े दादा जॉन बिस्वास का रोल किया है जो अपनी पोती के कातिल की तलाश कर रहा है जिसे आठ साल पहले किसी ने मार दिया था. लेकिन पुलिस अधिकारी सरिता (विद्या बालन) इस केस को नहीं सुलझा पा रही हैं. इस केस को मार्टिन (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) भी नहीं सुलझा पाया और नौकरी छोड़ वह पादरी बन गया. लेकिन फिर एक और बच्चे का अपहरण होता है और इसका केस जॉन की पोती के केस से बहुत मिलता है और सब हरकत में आते हैं. रिभु दासगुप्ता ने इसे डायरेक्ट किया था और 'कहानी' वाले सुजॉय घोष ने फिल्म का निर्माण किया. ये एक ठीक फिल्म थी लेकिन ब्लॉकबस्टर नहीं हो पाई. https://www.youtube.com/watch?v=SeBCB5ERnps
7
यश चोपड़ा ने इस मिनी सीरीज का निर्माण किया था जो 2010 में सोनी टीवी पर प्रसारित हुई. इसे एक फिल्म में तब्दील करना भी तय हुआ था. इस सीरीज का नाम था 'सेवन - द अश्वमेध प्रोफेसी'. इसमें कोई बड़ा सितारा नहीं था. कहानी एक वैज्ञानिक और खगोलशास्त्री की है जो मानता है कि सही समय आ गया है प्राचीन काल के सप्तऋषियों के वंशजों को ढूंढ़ने को और उन्हें उनकी परलौकिक शक्तियों का अहसास करवाने का ताकि दुनिया को बचाया जा सके. https://www.youtube.com/watch?v=-zt1f6uVMgk
8
'दिलजले' और 'लव स्टोरी 2050' के स्क्रीनराइटर और 'सौतन' (महिमा चौधरी, पद्मिनी कोल्हापुरे, शक्ति कपूर) जैसी फिल्म के निर्देशक करण राजदान ने 'ऐट (आठ) : द पावर ऑफ शनि' बनाई थी. दस साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म में राज तारा नाम का अंजान एक्टर लीड रोल में था. मेघना नायडू, पद्मिनी कोल्हापुरे और गुलशन ग्रोवर अन्य भूमिकाओं में थे. कहानी राज की है जो लंदन में अपने बड़े भाई के परिवार के पास रहने जाता है. अब पेंच ये है कि ये आदमी भूतों, आत्माओं को देख सकता है. वह एक मरणासन्न आदमी के घर उसके बुलावे पर जाता है, ये देखने की कोई आत्मा दिखती है क्या? लेकिन फिर उसे पता चलता है कि उसके खुद के घर में ऐसा भूत है जो उसके परिवार को खत्म करना चाहता है. अब वह और उसकी प्रेमिका सपना मिलकर इस मुश्किल का सामना करते हैं. https://www.youtube.com/watch?v=M_JwQ0-V6rM
10
'दस' नाम की फिल्म तो ज्यादातर ने देखी ही होगी. इसमें संजय दत्त लीड रोल में थे. उनके साथ सुनील शेट्टी, अभिषेक बच्चन, जायद खान, ईशा देओल और शिल्पा शेट्टी, दीया मिर्जा, अन्य भूमिकाओं में थे. पंकज कपूर ने विलेन जमवाल का रोल किया था जो आतंकी हमला करने जा रहा है और दत्त की एटीएस टीम उसके रोकने के मिशन पर है. दिक्कत ये है कि जमवाल को किसी ने देखा नहीं है और उसे पहचान पाना बहुत मुश्किल है. रा. वन वाले अनुभव सिन्हा ने इस मूवी को डायरेक्ट किया था. ये 2005 में रिलीज हुई थी और ठीक-ठाक कमाई की थी. वैसे 'दस' नाम से ही एक और फिल्म बॉलीवुड में बन रही थी और अधूरी रह गई. ये बड़ी फिल्म थी. मुकुल एस. आनंद डायरेक्ट कर रहे थे जो 'अग्निपथ' और 'ख़ुदा गवाह' जैसी फिल्मों से जाने जाते हैं. 1997 में उनकी मृत्यु हो गई और फिल्म अधूरी छूट गई. इसमें हीरो थे सलमान खान और संजय दत्त. हीरोइन थीं रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी. https://www.youtube.com/watch?v=-k8UJfvodDI
13
आर. माधवन स्टारर साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म '13 बी' तमिल और हिंदी दो भाषाओं में बनी. कहानी मनोहर नाम के नौकरीपेशा आदमी की जो पत्नी (नीतू चंद्रा) के साथ नए फ्लैट में शिफ्ट होता है. फ्लैट नंबर है 13बी. अब होता है ये है कि उसके सामने अजीब अजीब चीजें होने लगती हैं. जैसे कि पूरी इमारत में सिर्फ उसके सामने लिफ्ट खराब हो जाती है. एक दिन वो ध्यान देता है कि टीवी पर एक शो आता है और उसमें हो रही तमाम घटनाएं, उसके जीवन में भी चल रही होती हैं. उसे ऐसा लगने लगता है कि उसके परिवार के साथ कुछ बुरा होने वाला है. जब वो इस टीवी कार्यक्रम की असलियत पता लगाने लगता है तो जो सामने आता है उससे हैरान रह जाता है. 2009 में प्रदर्शित इस फिल्म की बड़ी तारीफ हुई थी. https://www.youtube.com/watch?v=xZBPPiDnBwM
99
'शोर इन द सिटी' और 'हैप्पी एंडिंग' की फेमस निर्देशक जोड़ी राज निदिमोरु और कृष्णा डीके ने '99' नाम वाली फिल्म बनाई थी. इसमें कुणाल खेमू, बोमन ईरानी, सोहा अली खान, महेश मांजरेकर और विनोद खन्ना जैसे एक्टर थे. ये फिल्म भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच फिक्सिंग स्कैंडल के इर्द-गिर्द बुनी गई है. सच्ची घटनाओं को मिलाकर कहानी बनाई गई है. ऐसे दो आदमियों की कहानी जो जीवन में हर मोड़ पर 99 पर अटक जाते हैं, कभी 100 तक नहीं पहुंच पाते. https://www.youtube.com/watch?v=9291EAr7YYM
1920
इस हॉरर फिल्म के डायरेक्टर हैं विक्रम भट्ट. 2008 में रिलीज हुई इस फिल्म में रजनीश दुग्गल, अदा शर्मा, राज जुत्शी, इंद्रनील सेनगुप्ता, विपिन शर्मा और श्री वल्लभ व्यास जैसे एक्टर्स ने काम किया. राखी सावंत ने बिछुआ आइटम सॉन्ग भी किया. जैसा कि फिल्म के नाम से जाहिर है ये कहानी सन् 1920 में घटती है. पालमपुर गांव में एक आर्किटेक्ट अर्जुन आता है. वहां उसे एक भव्य लेकिन भुतहा सा लगने वाला बंगला गिराकर होटल बनाने का काम मिला है. साथ में उसकी जीवनसंगिनी लीज़ा भी है. लेकिन इस बंगले में कोई ऐसी ताकत है और इसे टूटने नहीं देना चाहती. फिर बहुत कुछ होता है. चौकीदार, पुजारी सब हैं इसमें. अंत में आस्तिक हो चुका अर्जुन हनुमान चालीसा पढ़ता भी नजर आता है. https://www.youtube.com/watch?v=JwMhxhScirU&list=PLnhmxb90TCtG1UfdgYzs9VqQa9E_wHGC3