The Lallantop

राजामौली-महेश बाबू की SSMB 29 का टीज़र, लॉन्च इवेंट से पहले ही लीक हो गया!

साथ ही साथ राजामौली ने SSMB29 उर्फ Globe Trotter का पहला गाना चुपके से रिलीज़ कर दिया. लोग बोले इतनी बड़ी फिल्म के साथ ऐसी चीज़ें क्यों हो रही हैं!

Advertisement
post-main-image
ये भी दावा किया जा रहा है कि फिल्म का 45 सेकेंड का टाइटल टीज़र भी लीक हो गया है.

SS Rajamouli-Mahesh Babu की SSMB29 इस वक्त देश की सबसे चर्चित फिल्म है. 15 नवंबर को हैदराबाद में इस फिल्म का लॉन्च इवेंट होना है. इसी दिन फिल्म का टाइटल और फर्स्ट लुक रिलीज़ किया जाना था. मगर फिल्म का ये टीज़र, ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही लीक हो गया? सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है. इंटरनेट पर कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि यही SSMB 29 का ऑफिशियल टाइटल कार्ड है. जो इंटरनेट पर लीक हो गया है. इसके अलावा मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना GlobeTrotter Theme Song चुपके से रिलीज़ कर दिया. जनता कंफ्यूज़ है कि इतनी बड़ी फिल्म के साथ इस तरह की चीज़ें क्यों और कैसे हो रही हैं.   

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

काफी समय से ऐसी रिपोर्ट्स चल रही हैं कि SSMB 29 को ‘वाराणसी’ नाम दिया गया है. जो फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है, उसमें सांप और त्रिशूल से लिपटा हुआ एक लोगो है. उस पर Varanasi लिखा हुआ है. टाइटल के बैकग्राउंड में पीछे पेड़ नज़र आ रहे हैं. इसे देखने पर पहली नज़र ऐसा महसूस होता है जैसे ये किसी सिनेमाघर से लीक हुई तस्वीर है. कुछ यूजर्स ने ये भी दावा किया कि फिल्म का 45 सेकेंड का टाइटल टीज़र भी लीक हो गया है. हालांकि हमारी नज़र में इस तरह का कोई वीडियो नहीं आया है. लीक वाली बात में कितनी सच्चाई है ये तभी मालूम पड़ेगा, जब मेकर्स फिल्म का अनाउंसमेंट टीज़र 15 नवंबर को ऑफिशियली रिलीज़ करेंगे.  

ssmb29
इंटरनेट पर ये टाइटल कार्ड काफी वायरल हो रहा है.

इस सबके बीच मेकर्स ने चुपके से फिल्म का पहला गाना ‘ग्लोबट्रॉटर थीम सॉन्ग’ रिलीज़ कर दिया है. जिसे ‘संचारी’ नाम से भी बुलाया जा रहा है. इसे ऑस्कर विनिंग म्यूजिक डायरेक्टर MM किरवानी ने कम्पोज़ किया है. श्रुति हासन ने इसे गाया है. ‘बाहुबली’ में काम कर चुके चैतन्य प्रसाद ने इसके बोल लिखे हैं.

Advertisement

आमतौर पर फिल्म से जुड़ी ऐसी अपडेट्स राजामौली खुद ही देते हैं. मगर ये गाना यूट्यूब पर 'एमएम किरवानी - टॉपिक' नाम से बने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया. उसके बाद X पर कई रैंडम प्रोफाइल्स इस गाने को शेयर करते नज़र आए. चूंकि राजामौली ने खुद इसे पोस्ट नहीं किया था, इसलिए लोगों को डाउट हुआ कि कहीं ये एआई का कमाल तो नहीं. जब तक लोग किसी नतीजे पर पहुंचते उससे पहले ही फिल्म के मेकर्स और एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर ये गाना पोस्ट कर दिया. यानी ये जेन्यूइली फिल्म का पहला गाना है. हालांकि इसे शुरू में ही ओरिजिनल अकाउंट्स से क्यों नहीं शेयर किया गया, इसके पीछे का तुक पब्लिक को समझ नहीं आया. लोग ये मानकर चल रहे हैं कि शायद ये फिल्म की मार्केटिंग का कोई नया तरीका है. 

फिलहाल ‘संचारी’ गाने का सिर्फ तेलुगु वर्जन ऑडियो फॉरमैट में रिलीज़ किया गया है. संभव है कि 'ग्लोबट्रोटर' इवेंट या उसके बाद इसके अन्य वर्जन भी रिलीज़ किए जाएं. या फिर इसी गाने को वीडियो फॉर्म में भी रिलीज़ किया जाए. SSMB 29 उर्फ ‘ग्लोब ट्रोटर’ में महेश बाबू के साथ प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन काम कर रहे हैं. पिछले दिनों पृथ्वीराज के कैरेक्टर का पोस्टर रिलीज़ किया गया था. वो इस फिल्म में ‘कुम्भा’ नाम का किरदार निभा रहे हैं, जो कि फिल्म का विलन बतायाल जा रहा है. रिपोर्ट्स हैं 11 नवंबर को मेकर्स फिल्म से प्रियंका चोपड़ा का लुक रिवील करेंगे. और 15 नवंबर को महेश बाबू का फर्स्ट लुक लॉन्च किया जाएगा. 

वीडियो: राजामौली SSMB29 के लिए भयानक एक्शन ब्लॉक शूट करने जा रहे!

Advertisement

Advertisement