The Lallantop

'पठान' के बाद सबसे तगड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बनी 'गदर 2'

'पठान' ने पहले दिन 57 करोड़ कमाए थे.

Advertisement
post-main-image
'गदर 2' पहले दिन बंपर कमाई करेगी

'गदर 2' के पहले दिन 40 करोड़ कमाने का अनुमान था. एडवांस बुकिंग में पिक्चर ने बढ़िया प्रदर्शन किया था. फिल्म ने 2 लाख 65 हज़ार टिकट बुक किए गए थे. फिल्म एडवांस बुकिंग से ही पहले दिन करीब 10 करोड़ के आसपास कमाने वाली थी. अभी तक के जो आंकड़े आ रहे हैं उनके अनुसार फिल्म 35 करोड़ के आसपास कमाई करेगी.

Advertisement

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक़ 'गदर 2' 30 करोड़ तो कमा ही चुकी है. लेकिन फाइनल आंकड़ा 35 करोड़ या उसके पार भी हो सकता है. फिल्म को अगर तीन दिनों में ही 100 करोड़ का नम्बर पार करना है, तो ऐसा ही प्रदर्शन अगले दो दिन भी करना होगा. और फिल्म ऐसा करने में कामयाब रहती है, तो मंगलवार को स्वतन्त्रता दिन की छुट्टी का भी इसे फायदा मिलेगा. लेकिन OMG 2 को जैसे रिव्यू मिल रहे हैं, उसके अनुसार आगे ये फिल्म 'गदर 2' से बढ़िया पैसा कमाएगी.

बहरहाल, पहले दिन फिल्म 30 करोड़ तो कमाएगी ही. ऐसे में ये 'पठान' के बाद इस साल सबसे अच्छी ओपनिंग पाने वाली बॉलीवुड की फिल्म बन गई है. 'पठान' का पहले दिन का कलेक्शन 57 करोड़ के आसपास था. Sacnilk के मुताबिक़ इस साल 'तू झूठी मैं मक्कार' 15.73 करोड़ कमाने में कामयाब रही थी. 'किसी का भाई किसी की जान' को 13.5 करोड़ की ओपनिंग मिली थी. 'भोला' ने 11.20 करोड़ और 'रॉकी और रानी' ने 11.10 करोड़ कमाए थे.

Advertisement

2023 में ओपनिंग डे कलेक्शन (इंडिया)

1. पठान : 57 करोड़ 
2. गदर 2 : 35+ करोड़ (अर्ली एस्टीमेट)
3. तू झूठी मैं मक्कार :  15.73 करोड़ 
4. किसी का भाई किसी की जान : 13.5 करोड़
5. भोला : 11.20 करोड़ 
6. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी :  11.10 करोड़

'गदर 2' हिंदी पट्टी से फिल्म को 36.73 प्रतिशत की ऑकुपेंसी मिली है. माने थिएटर में 36 प्रतिशत सीटें भरी रहीं. वीकेंड में इसके और बेहतर होने का अनुमान है. जैसे एडवांस बुकिंग के नम्बर थे उसके अनुसार इतना तो पक्का था कि फिल्म पहले दिन बढ़िया कमाई करेगी. पहले तीन दिनों में ही इसके 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने का अनुमान है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के अनुसार फिल्म उत्तर, दक्षिण और मध्य भारत में बहुत मजबूत है. बंगाल और पंजाब में मामला थोड़ा डगमगाया हुआ है. लेकिन ये भी दूसरे दिन सुधरने की उम्मीद है. बाक़ी सब भविष्य के गर्भ में हैं. 

Advertisement

वीडियो: सनी देओल की 'गदर 2' की शुरुआती दिनों की कमाई तगड़ी होगी, तोड़ सकती है पठान का ये बड़ा रिकॉर्ड

Advertisement