Sunny Deol की Border 2 ने 2026 में आने वाली अन्य फिल्मों के लिए काफ़ी बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है. रिलीज़ के मात्र 4 दिनों के भीतर ही इसने 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. मूवी ने 2025 की सबसे ज़्यादा कमाऊ फिल्म Dhurandhar से बड़ी ओपनिंग तो ली ही, साथ ही मंडे मंडे टेस्ट में भी रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर लिया है.
'बॉर्डर 2' ने धमाका कर दिया! 4 दिन में 200 करोड़ क्लब में एंट्री ली
आमतौर पर फिल्में मंडे टेस्ट में थोड़ी ढीली पड़ जाती हैं. मगर 'बॉर्डर 2' के साथ बिल्कुल उल्टा हुआ है. फिल्म ने अपना सबसे बड़ा कलेक्शन सोमवार को ही किया है.
.webp?width=360)

'बॉर्डर 2' 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक ओपनिंग डे पर इसने 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ये ट्रेड एक्सपर्ट्स के अनुमान से कम होने के बावजूद एक बड़ा आंकड़ा है. बॉलीवुड की पिछली ब्लॉकबस्टर 'धुरंधर' ने भी पहले दिन 28 करोड़ रुपये ही कमाए थे.
रिलीज़ के दूसरे दिन यानी शनिवार को 'बॉर्डर 2' ने भारत में 36.5 करोड़ कमाए. मगर असली उछाल रविवार को देखने को मिला. उस दिन फिल्म ने सीधे 54.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वो भी सिर्फ़ डोमेस्टिक मार्केट में. इस तरह पहला वीकेंड गुजरने तक मूवी ने 121 करोड़ रुपये कमा लिए थे.
आमतौर पर फिल्में मंडे टेस्ट में थोड़ी ढीली पड़ जाती हैं. मगर 'बॉर्डर 2' के साथ बिल्कुल उल्टा हुआ है. फिल्म ने अपना सबसे बड़ा कलेक्शन सोमवार को ही किया है. इसका सबसे बड़ा कारण 26 जनवरी यानी रीपब्लिक डे की छुट्टी है. इस दिन फिल्म ने 59 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. 'धुरंधर' का सबसे बड़ा सिंगल डे कलेक्शन 58 करोड़ रुपये का रहा था. ये कमाई रिलीज़ के दूसरे संडे को हुई थी. मगर सनी देओल की फिल्म ने इस आंकड़े को चौथे दिन ही पार कर लिया है.
देखा जाए तो रिलीज़ के चार दिन के अंदर 'बॉर्डर 2' ने भारत में 177 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है. ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो ये आंकड़ा 212.2 करोड़ रुपये पर पहुंच जाता है. ओवरसीज़ मार्केट में फिल्म ने 27 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस तरह फिल्म ने वर्ल्डवाइड 239.2 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ये एक काफ़ी बड़ा आंकड़ा है. फिल्म ने गणतंत्र दिवस के लॉन्ग वीकेंड को अच्छे से भुनाया है. अगले तीन हफ़्ते तक कोई दूसरी बड़ी फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही है. ऐसे में मेकर्स चाहेंगे कि फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी का लाभ मिले. अगर ऐसा हुआ तो फिल्म रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन कर सकती है.
वीडियो: सनी देओल की करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनेगी 'बोर्डर 2' ?












.webp?width=275)






