The Lallantop

"फिल्में प्रोड्यूस करने के चक्कर में मेरा दिवाला निकल गया था" - सनी देओल

सनी देओल ने कहा है कि वो अब सिर्फ फिल्मों में एक्टिंग करने पर फोकस करेंगे. पैसा नहीं लगाने वाले.

Advertisement
post-main-image
सनी देओल ने सबसे पहले 'घायल' प्रोड्यूस की थी. बताया जाता है कि उस फिल्म पर कोई पैसा लगाने को राज़ी नहीं था. इसलिए सनी आगे आए.

Sunny Deol अभी Gadar 2 की कामयाबी एन्जॉय कर रहे हैं. फिल्म से पूरी तरह फ्री होकर वो आगे वाले प्रोजेक्ट्स पर काम करना शुरू करेंगे. लेकिन तब तक अपनी फिल्म को हर संभव कोने में पहुंचाने की कोशिश में जुटे हैं. रिलीज़ के बाद भी लगातार इंटरव्यूज़ दे रहे हैं. ऐसे ही एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने अपने प्रोड्यूसर वाले रोल पर बात की. बताया कि क्यों वो अब कभी फिल्मों पर पैसा नहीं लगाने वाले. 

Advertisement

बता दें कि सनी ने सबसे पहले ‘घायल’ पर पैसा लगाया था. उसके बाद बॉबी देओल और अभय देओल को लॉन्च करने वाली फिल्में ‘बरसात’ और ‘सोचा ना था’ को भी सनी ने ही प्रोड्यूस किया था. बॉबी के साथ उन्होंने ‘दिल्लगी’ नाम की फिल्म भी बनाई थी. ये वही फिल्म है जिसे पहले ‘लंडन’ के नाम से बनाया जाना था. सनी देओल, बॉबी और करिश्मा कपूर ओरिजनल कास्ट में थे. आगे चलकर करिश्मा की जगह उर्मिला मातोंडकर फिल्म से जुड़ीं. ‘दिल्लगी’ नाम से बनी फिल्म पर सनी ने ही पैसा लगाया था. सनी ने जितनी फिल्में प्रोड्यूस की, उनमें से ज़्यादातर घाटे का सौदा निकली. इस वजह से वो अब अपनी फिल्मों पर पैसा नहीं लगाएंगे. उन्होंने को इस बारे में बताया,    

मैं प्रोड्यूस नहीं करने वाला. मुझे लगता है कि प्रोड्यूस करूंगा तो मेरा दिवाला निकल जाएगा. 

Advertisement

सनी ने बदलते सिस्टम को इसका कारण बताया. उन्होंने कहा कि दुनिया बदल रही है. पहले डिस्ट्रिब्यूटर्स और वितरकों के साथ एक कनेक्शन हुआ करता था. लेकिन कॉर्पोरेट्स के आने के बाद चीज़ें पहले जैसी नहीं रही. सनी के मुताबिक उन्हें पिछले दशक में बहुत दिक्कत झेलनी पड़ी. जिस तरह वो लोगों तक अपनी फिल्में पहुंचाना चाहते थे, वैसे कभी पहुंच ही नहीं पाई. तब उन्होंने सोचा कि वो यहां एक्टिंग करने आए थे. फिर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर बन गए. इसलिए सब कुछ छोड़कर अब वो सिर्फ एक्टिंग पर ही ध्यान लगाएंगे.     

सनी ने इसी इंटरव्यू में बताया कि ‘गदर’ की रिलीज़ के बाद उनका असली स्ट्रगल शुरू हुआ था. उन्होंने कहा कि उससे पहले उन्हें दिक्कत नहीं हुई थी. लेकिन इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद उन्हें काम ही नहीं मिल रहा था. उन्होंने बताया कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड में तब्दील होने लगी थी. वो कोशिश कर रहे थे फिर भी उन्हें काम नहीं मिल रहा था. हालांकि ‘गदर 2’ की कामयाबी के बाद सीन अलग है. उनका कहना है कि वो अब पहले से ज़्यादा कॉन्फिडेंट महसूस कर रहे हैं. उसी लिहाज़ से आगे के प्रोजेक्ट्स भी चुनेंगे. 

सनी ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि वो बॉलीवुड फिल्में करने की जगह हिंदी फिल्में करने पर फोकस करेंगे.    

Advertisement

वीडियो: सनी देओल जल्द ही सुनेंगे स्क्रिप्ट, 'मां तुझे सलाम' की कास्ट भी फाइनल, राइटर का भी पता चल गया

Advertisement