The Lallantop

बॉयकॉट जाट ट्रेंड के बीच सनी देओल ने 'जाट 2' अनाउंस कर दी

'जाट' बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक परफॉर्म कर रही है.

Advertisement
post-main-image
'जाट 2' ने बॉक्स ऑफिस से 70 करोड़ रुपये की कमाई कर ली.

Sunny Deol ने Jaat 2 अनाउंस कर दी, Rajinikanth की Coolie में Aamir Khan का कैमियो कंफर्म, Ranbir Kapoor की Ramayana में Jaideep Ahlawat. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें: 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
# रणबीर वाली 'रामायण' में जयदीप अहलावत?

मीडिया में कई खबरें चल रही हैं कि जयदीप अहलावत को रणबीर कपूर और नितेश तिवारी वाली 'रामायण' में विभीषण का रोल ऑफर किया गया था. मगर उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया. मगर ये खबर पूरी तरह से गलत है. जब इस मामले में इंडिया टुडे ने सोर्स से बात की तो उन्होंने इन खबरों को गलत बताया. सोर्स ने बताया कि ये फिल्म कभी जयदीप अलहावत को ऑफर ही नहीं हुई. हां, ये खबरें ज़रूर है कि विभिषण का ये रोल विजय सेतुपति को ऑफर किया जा सकता है. हालांकि इस पर भी कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है.

# "सलमान को थिएटर में काम दिलाओ, एक्टिंग सीखेगा"

फिल्मीमंत्रा मीडिया से बातचीत में मुश्ताक खान ने कहा, "उन्होंने कहा "सलीम साहब कहते थे, तुम थिएटर करते हो. कुछ सलमान के लिए भी ढूंढो. उसे थिएटर में काम दिलवाओ. वो थोड़ा खुलेगा. एक्टिंग सीखेगा. ये बिल्कुल सच है. सलीम साहब उन्हें थिएटर से जोड़ना चाहते थे."

Advertisement
# रजनीकांत की 'कुली' में आमिर खान का कैमियो कंफर्म  

हाल ही में एक्टर उपेन्द्र ने ये कन्फर्म किया कि रजनीकांत की 'कुली' में आमिर खान भी होंगे. हैदराबाद में हुए एक इवेंट में उपेन्द्र ने रजनीकांत और आमिर के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस पर बात की. उन्होंने कहा, "मैंने लोकेश गारू से कहा, अगर मुझे रजनीकांत के बगल में थोड़ी देर खड़े होने का मौका भी मिलेगा, तो भी मैं करूंगा. क्योंकि अगर मैं एकलव्य हूं, तो वो मेरे द्रोणाचार्य हैं." उन्होंने बताया, फिल्म में उनके और नागार्जुन के साथ भी कई सीन्स हैं.

# एक और ज़ॉम्बी कॉमेडी फिल्म बनाएंगे दिनेश विजन

'गो गोवा गॉन' के बाद दिनेश विजन एक और ज़ॉम्बी कॉमेडी फिल्म प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. पिंकविला ने अपनी एक रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से बताया अभी इस फिल्म को लेकर प्लानिंग चल रही है. 2025 के सेकेंड हाफ में इसे फ्लोर पर ले जाया जाएगा. ये एक महिला प्रधान फिल्म होगी. फिल्म की कास्टिंग पर अभी काम चल रहा है.

# 'द रॉयल्स' से ईशान-भूमि का पोस्टर आया

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ 'द रॉयल्स' से ईशान खट्टर और भूमि पेडणेकर का पोस्टर आया है. ये शो 9 मई से स्ट्रीम होगा. इसे प्रियंका घोष और नुपुर अस्थाना ने मिलकर डायरेक्ट किया है. ईशान और भूमि के साथ इसमें साक्षी तंवर, नोरा फतेही, डीनो मोरया भी अहम रोल्स में हैं.

Advertisement
# सनी देओल ने 'जाट 2' अनाउंस कर दी

मेकर्स के हिसाब से सनी देओल की 'जाट' बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक परफॉर्म कर रही है. इसने बॉक्स ऑफिस से 70 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. अब मेकर्स ने फिल्म का दूसरा पार्ट भी अनाउंस कर दिया है. उन्होंने एक पोस्टर के साथ इसकी अनाउंसमेंट की. 'जाट 2' को भी गोपीचंद मलिनेनी ही डायरेक्ट करेंगे.
 

वीडियो: सनी देओल की 'जाट' को लेकर सोशल मीडिया पर बॉयकॉट ट्रेंड क्यों हो रहा है?

Advertisement