The Lallantop

यश की 'टॉक्सिक' में आतंक मचाएगा 'स्त्री 2' वाला सरकटा!

सरकटे का रोल निभाने वाले Sunil Kumar ने बताया कि उन्हें Bigg Boss और Yash की फिल्म Toxic से ऑफर आया है, मगर...

post-main-image
सुनील कुमार ने खुद कंफर्म किया कि वो यश के साथ एक फिल्म करने जा रहे हैं.

Stree 2 की चारों ओर चर्चा चल रही है. Shradhha Kapoor, Rajkummar Rao की इस फिल्म को लोग काफी बढ़िया रिस्पॉन्स दे रहे हैं. खासकर मूवी के विलन सरकटे को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. सरकटे का रोल निभाने वाले Sunil Kumar को लेकर अब नई जानकारी आई है. रिपोर्ट्स हैं कि 'स्त्री 2' की सफलता के बाद अब सुनील कुमार, Yash की बिग बजट पैन इंडिया फिल्म Toxic में नज़र आ सकते हैं. 

दरअसल, सुनील कुमार ने रिसेंटली पिंकविला से बातचीत की. इसी इंटरव्यू में सुनील ने बताया कि उन्हें Bigg Boss और यश की फिल्म 'टॉक्सिक' से ऑफर आया है. सुनील ने बताया कि उन्हें सरकटे का रोल कैसे मिला. सुनील ने कहा कि वो दिल्ली के रेसलिंग ग्रुप से जुड़े थे. वहीं पर फोन करके पूछा गया कि कोई लंबी हाइट वाला रेसलर हो तो बताइए. जिसके बाद उनका नाम रिकमेंड किया गया. सुनील ने बताया कि फिल्म से पहले वो कई तरह के विज्ञापन और वेब सीरीज़ में काम कर चुके हैं.

सुनील ने ये भी बताया कि उन्होंने हाल ही में आई Kalki 2898 AD में अमिताभ बच्चन के बॉडी डबल का रोल प्ले किया है. उन्होंने अमिताभ बच्चन से मुलाकात का किस्सा भी सुनाया. उन्होंने बताया कि इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें 'स्त्री 2' के मेकर्स की तरफ से कॉल आया था. उन्हें सरकटे का रोल ऑफर किया. प्रोफाइल देखने के बाद उन्हें मुंबई बुला लिया था.

सुनील ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में भी बात की. कहा,

''मुझे 'बिग बॉस' के कॉल आई है. अक्टूबर में 'बिग बॉस' के लिए बुला रहे हैं. फिर 'केजीएफ' वाले यश की फिल्म के लिए मुझे सितंबर में बुला रहे हैं. मगर मुझे उस फिल्म का नाम फिलहाल नहीं पता है. 'बिग बॉस' को अभी ना नहीं कहा है. उसे कंफर्म करने के लिए मैं थोड़ा समय लूंगा. क्योंकि मैं पुलिस में हूं तो मुझे शूटिंग के लिए मुझे परमिशन लेनी पड़ेगी.''

वैसे तो सुनील ने यश के साथ फाइनल की हुई फिल्म का नाम नहीं बताया. मगर अब जनता यही अनुमान लगा रही है कि ये फिल्म यश की 'टॉक्सिक' ही होने वाली है. जिसमें सुनील एक ज़रूरी रोल कर सकते हैं. इसी इंटरव्यू में सुनील ने ये भी बताया कि वो बॉलीवुड में सलमान खान के साथ फिल्म करना चाहते हैं. हॉलीवुड में भी अगर उन्हें मौका मिला तो वो वहां भी काम करना चाहते हैं.

ख़ैर, यश और Nayantara ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. नयनतारा फिल्म में यश की बहन के रोल में नज़र आएंगी. पहले ये रोल Kareena Kapoor Khan को ऑफर किया गया था. मगर बात नहीं बनी. 'टॉक्सिक' में यश की लव इंट्रेस्ट के रोल में Kiara Advani को कास्ट किया गया है. नयनतारा और कियारा के साथ Tara Sutaria नज़र आएंगी. इसके अलावा Huma Qureshi भी फिल्म का हिस्सा बताई जा रही हैं.

'टॉक्सिक' को KVN Productions और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन, यश की कंपनी है. अपने इसे बैनर के तले ही वो नितेश तिवारी की रामायण को भी को-प्रोड्यूस कर रहे हैं. 'टॉक्सिक' को 'मूथोन' फेम गीतू मोहनदास डायरेक्ट कर रही हैं. ये फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: राजकुमार राव ने 'स्त्री 2' से डिलीटेड सीन की तस्वीर शेयर की, लोग मेकर्स से ये रिक्वेस्ट करने लगे