The Lallantop

महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म के लिए राजामौली फीस क्यों नहीं ले रहे?

RRR की सफलता के बाद से ही राजामौली से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. वो इंडस्ट्री के कुछ सबसे महंगे डायरेक्टर्स में से एक हैं.

Advertisement
post-main-image
राजामौली और महेश बाबू पहली बार इस फिल्म में साथ काम करने जा रहे हैं.

SS Rajamouli और Mahesh Babu ने अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू कर दिया है. फिलहाल इस पिक्चर को SSMB29 नाम से बुलाया जा रहा है. ये पहला मौका है जब महेश बाबू और राजामौली किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम करने जा रहे हैं. मगर खबरें हैं कि इस फिल्म के लिए राजामौली एक रुपए भी फीस नहीं ले रहे हैं. क्या है पूरा मामला आइए समझते हैं -

Advertisement

RRR की सफलता के बाद से ही राजामौली से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. वैसे तो अभी तक SSMB29 को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है. लेकिन बताया जा रहा है कि ये एक जंगल एडवेंचर वाली फिल्म होगी. जिसमें कुछ तगड़े एक्शन सीन्स भी होंगे.

कोई मोई डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक इस बड़े स्केल पर बनाई जा रही फिल्म के लिए राजामौली कोई फीस नहीं लेंगे. बल्कि वो प्रॉफिट शेयरिंग वाले मेथड से जुड़े हैं. यानी फिल्म को जितना प्रॉफिट होगा उसका कुछ हिस्सा राजामौली के खाते में जाएगा.

Advertisement

राजामौली इंडस्ट्री के कुछ सबसे महंगे डायरेक्टर्स में से एक हैं. बताया जाता है कि वो एक फिल्म के लिए करीब 100 से 150 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. मगर महेश बाबू की फिल्म के लिए उन्होंने जो राह चुनी है उससे वो महेश बाबू से भी ज़्यादा पैसे वसूल कर सकते हैं. वजह ये है कि RRR के बाद राजामौली की ये पहली फिल्म होगी. इसलिए जनता इसके लिए उत्साहित होगी.

महेश बाबू की बात करें तो इस फिल्म के लिए वो करीब 100 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं. गुंटूर कारम से पहले महेश 60 से 80 करोड़ रुपए चार्ज करते थे. मगर राजमौली वाली फिल्म के लिए उन्होंने अपनी फीस बढ़ाई है. हालांकि ये पिक्चर कब आएगी इसे लेकर कोई अपडेट नहीं आया है. राजामौली फिल्म बनाने और उसे पर्दे पर उतारने से पहले पूरा समय लेते हैं. इसलिए इसकी रिलीज़ पर कुछ भी कहना बहुत जल्दबाज़ी होगी. कहा जा रहा है कि फिल्म को 1000 करोड़ के बजट पर बनाया जाएगा.                          

बीते दिनों राजामौली के पिता और राइटर वी. विजयेंद्र प्रसाद ने एक तेलुगु टीवी चैनल को बताया कि उन्होंने फिल्म की कहानी पूरी कर ली है. यानी स्क्रिप्ट लॉक हो चुकी है. जल्द ही प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू होगा. महेश बाबू के अलावा दीपिका पादुकोण का नाम भी फिल्म से लगातार जुड़ता रहा है. राजामौली इसे पैन-वर्ल्ड फिल्म की तरह बनाएंगे. यानी कि इसे दुनिया की अलग-अलग भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा ताकि उसका स्केल बड़ा हो सके.

Advertisement

राजामौली ने साल 2022 में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान कहा था कि ये ‘इंडियाना जोन्स’ और ‘जेम्स बॉन्ड’ किस्म की फिल्म होने वाली है. बाकी कहा जा रहा है कि फिल्म में महेश बाबू का किरदार हनुमान से प्रेरित होगा. राजामौली पहले भी हिंदू मायथोलॉजी के किरदारों से प्रेरणा लेते रहे हैं. RRR में उन्होंने राम और भीम पर अपने किरदारों को आधारित किया था. SSMB29 की जड़ें भले ही मायथोलॉजी में हों लेकिन फिल्म की कहानी आज के समय में घटेगी. बताया जा रहा है कि फिल्म का एक बड़ा हिस्सा अफ्रीका और अमेज़न के जंगलों में शूट किया जाएगा.

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement