RRR के बाद SS Rajamouli ज़ोर-शोर से अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में लगे हुए हैं. उनकी अगली फिल्म में Mahesh Babu लीड रोल करेंगे. अब पता चला है कि फिल्म में महेश के खिलाफ विलन का रोल कौन एक्टर करेगा. पिछले कुछ समय से फिल्म की राइटिंग चल रही थी. राजामौली अपने पिता विजयेंद्र प्रसाद के साथ मिलकर इस फिल्म के लिए कई आइडियाज़ डिस्कस कर रहे थे. अब स्क्रिप्ट फाइनल हो चुकी है. ऐसे में राजामौली एक्टर्स की कास्टिंग और प्री-प्रोडक्शन के काम में लग गए हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक राजामौली और महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म के विलन Prithviraj Sukumaran होंगे.
महेश बाबू और राजामौली की 1000 करोड़ी फिल्म SSMB 29 में ये एक्टर बनेगा विलन
SSMB 29 की मदद से Rajamouli हीरो और विलन के टिपिकल समीकरण को बदलने जा रहे हैं. जहां RRR शूट की थी, वो एल्यूमिनियम फैक्ट्री भी लीज़ पर ले ली है.

इसी रिपोर्ट में बताया गया कि राजामौली पिछले काफी वक्त से पृथ्वीराज से बातचीत कर रहे थे. ये बातचीत उस किरदार और कॉन्फ्लिक्ट के बारे में था. राजामौली इस फिल्म की मदद से हीरो और विलन के टिपिकल समीकरण को बदलना चाहते हैं. उनकी स्क्रिप्ट की यही बात महेश और पृथ्वीराज, दोनों को अच्छी लगी. इसलिए पृथ्वीराज इस फिल्म के लिए साइन कर लिए गए हैं. ये राइटर बैक्ड रोल बताया जा रहा है, जिसका अपना एक कैरेक्टर आर्क है. प्रॉपर बैकस्टोरी है. जो उसके हर कृत्य को जस्टिफाई करेगा. पृथ्वीराज पिछले दिनों अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नेगेटिव रोल में दिखाई दिए थे.
राजामौली और महेश बाबू की इस फिल्म को 1000 करोड़ रुपए या उससे ऊपर के बजट में बनाया जाना है. राजामौली की पिछली फिल्म RRR की वैश्विक सफलता को देखते हुए कई इंटरनेशनल स्टूडियोज़ ने उनके साथ कोलैबरेट करने में दिलचस्पी दिखाई है. इसमें डिज़्नी और सोनी, जैसी बड़ी प्रोडक्शन कंपनियों के नाम शामिल हैं. राजामौली भी किसी विदेशी स्टूडियो के साथ ही ये फिल्म बनाना चाहते हैं. क्योंकि इससे उन्हें इंटरनेशनल टेक्निशियन और क्रू को फिल्म के साथ जोड़ने में आसानी होगी. अगर सबकुछ ठीक रहा, तो इस साल के आखिर में या 2025 की शुरुआत में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी.
राजामौली और महेश बाबू की ये फिल्म एक जंगल एडवेंचर बताई जा रही है, जिसे 'इंडियान जोन्स' जैसी हॉलीवुड फ्रैंचाइज़ की तर्ज पर बनाया जाएगा. मगर इसका एक सिरा भारतीय मायथोलॉजी से भी जुड़ा हुआ होगा. इस फिल्म में महेश बाबू का किरदार भगवान हनुमान से प्रेरित बताया जा रहा है. इसके अलावा कहानी में रामायण के और भी कई रेफरेंस रखे गए हैं.
सिनेजोश की एक रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि राजामौली ने हैदराबाद के गच्चिबावली में बना एक एल्यूमिनियम फैक्ट्री लीज़ पर लिया है. यहां वो फिल्म की टीम के साथ समय बिताएंगे. वर्कशॉप्स करेंगे. कुछ सीन्स का मॉक शूट भी होगा. इस फैक्ट्री में राजामौली इससे पहले RRR के कुछ हिस्से शूट कर चुके हैं. इसके अलावा 'पोकिरी' और 'अरविंदा समेथा' जैसी फिल्मों की भी शूटिंग हो चुकी है. हालांकि राजामौली और महेश बाबू की फिल्म के अधिकतर हिस्सों की शूटिंग असल जंगलों में होगी. वो भी इंटरनेशनल लोकेशंस. इंडिया में फिल्म के गिने-चुने हिस्से ही शूट किए जाएंगे. राजामौली दो साल तक इस फिल्म की शूटिंग करेंगे. यानी ये फिल्म 2027 से पहले रिलीज़ होती नज़र नहीं आ रही.
वीडियो: महेश बाबू और SS राजामौली SSMB 29 पर साथ काम करने जा रहे? महेश की फीस पर इतनी चर्चा क्यों?