The Lallantop

राजामौली की SSMB29 पर लगा चोरी का आरोप, इंटरनेट पर जनता ने बवाल काट दिया

SSMB 29 के पहले गाने 'संचारी' को लेकर दो गुटों में बंटा इंटरनेट, लोग कह रहे- "एक्टर्स के लुक भी बेअसर और अब चोरी!"

Advertisement
post-main-image
सोशल मीडिया पर राजामौली और महेश बाबू की SSMB29 पर नकल का आरोप लगा है.

SS Rajamouli Mahesh Babu SSMB29 पर चोरी के आरोप क्यों लग रहे हैं? Priyadarshan कौन सी हिट Horror Comedy फिल्म कसा सीक्वल बनाने वाले हैं? Welcome To the Jungle में Suniel Shetty का किरदार कैसा है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# SSMB29 का पहला ही गाना 'संचारी' चोरी का निकला?

SSMB29 का थीम सॉन्ग 'संचारी' 10 नवंबर को रिलीज़ किया गया. इसे गाने को एम एम कीरवानी ने कंपोज़ किया है. श्रुति हासन की आवाज़ में रिकॉर्ड किए गए इस गाने पर नकल के आरोप लग रहे हैं. और ये सब शुरू हुआ रेडिट पर एक पोस्ट के बाद से. R Tollywood नाम के हैंडल से रेडिट पर लिखा, "थीम सॉन्ग 'संचारी' इलेक्ट्रॉनिक कम्पोज़र 2WEI और सिंगर एडा हाएज़ के सॉन्ग 'बर्न' से इंस्पायर्ड है. इस पोस्ट में 'बर्न' और 'संचारी', दोनों का ऑडियो क्लिप भी लगाया गया. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बनी हुई है. कुछ लोग दोनों गानों में समानता बता रहे हैं, तो कुछ इस मुद्दे को बेबुनियाद बता रहे हैं. इस बारे में एक यूज़र ने रेडिट पर लिखा,

Advertisement

"दोनों गानों में थोड़ी समानता तो है. मगर गाने का ये फॉर्मेट मैंने अलग-अलग गानों में कई बार सुना है."

जितेंद्र सिंह ने X पर लिखा,

"भाई, ये राजामौली आखिर कर क्या रहे हैं? पहले दो अटेम्प्ट का काफी इंतज़ार किया. मगर वो असरदार नहीं निकले. लग रहा है कि राजामौली ये फिल्म पैशन नहीं, पैसों के लिए बना रहे हैं. बिग डिज़ास्टर इज़ लोडिंग."

Advertisement

अभिषेक सिंह और क्लिफबूथ नाम के अकाउंट से लिखा गया,

"ग्लोबट्रॉटर सॉन्ग 'साहो' के टीज़र जैसा लग रहा है. ड्रम्स का पैटर्न बिल्कुल एक सा है."

Uncaged Bharat नाम के अकाउंट से लिखा गया,

"सिर्फ बेस सेम है, इसका मतलब ये नहीं कि पूरा गाना कॉपी है. बीट्स में समानता का मतलब कॉपी नहीं होता. ये वैसा ही जैसा दो गानों में कोई एक लाइन एक सी हो, तो उसे नकल कह दो."

# 'दी ऑडिसी' से मैट डैमन की दूसरा लुक आउट

डायरेक्टर क्रिस्टोफ़र नोलन की मोस्ट एंटिसिपेटेड फिल्म 'दी ऑडिसी' की नई तस्वीर रिलीज़ की गई है. फिल्म के लीड एक्टर मैट डैमन इसमें जंगी पोशाक में नज़र आ रहे हैं. ये तस्वीर इंटरनेट पर महावायरल है. टॉम हॉलैंड, रॉबर्ट पैटिन्सन और ऐन हैथवे भी इसमें ज़रूरी किरदारों में नज़र आएंगे. ये दर्शकों को भव्यता का अनुभव कराए, इसलिए पूरी फिल्म IMAX पर शूट की गई है. ये 17 जुलाई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# रूसो ब्रदर्स की 'ऑर्डेंड' में कॉलिन फैरेल होंगे लीड

रूसो ब्रदर्स एक इंटेंस एक्शन थ्रिलर बना रहे हैं. टाइटल है 'ऑर्डेन्ड'. दी हॉलीवुड रिपोर्टर की ख़बर के मुताबिक़ इसमें कॉलिन फैरेल लीड रोल में कास्ट किए गए हैं. फिल्म में वो फादर क्रेग रॉय नाम का किरदार निभाएंगे. एक ऐसा पादरी जिसका अतीत रहस्यमयी है. पूरी कास्टिंग फिलहाल नहीं हुई है. जानकारी मिलते ही हम आपको अपडेट देंगे.

# हॉरर कॉमेडी 'भूत पुलिस' का सीक्वल बनाएंगे प्रियदर्शन

साल 2021 की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' का सीक्वल बनने जा रहा है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इसे प्रियदर्शन डायरेक्ट करेंगे. पहले पार्ट में सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडीज़, अर्जुन कपूर और यामी गौतम ने लीड रोल्स किए थे. मगर सीक्वल इन एक्टर्स के साथ नहीं बनेगा. इस रिपोर्ट के मुताबिक दो बड़े एक्टर्स को इसके लिए अप्रोच किया गया है. मगर अब तक कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है.

# 'वेलकम 3' में येड़ा अन्ना बन कर लौटेंगे सुनील शेट्टी

'वेलकम' फ्रैंचाइज़ की तीसरी फिल्म 'वेलकम टु द जंगल' में सुनील शेट्टी भी काम कर रहे हैं. पिंकविला को इंटरव्यू में डायरेक्टर अहमद खान ने उनके किरदार के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि 'वेलकम 3' में सुनील शेट्टी का कैरेक्टर मज़ेदार है. अहमद खान ने कहा, "इसमें सुनील शेट्टी का कैरेक्टर 'आवारा पागल दीवाना' के येड़ा अन्ना और 'हेरा फेरी' के श्याम का मिक्स है. अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ उनकी मजे़दार नोकझोंक होगी. सुनील शेट्टी के साथ हमने तीन सॉन्ग्स शूट किए हैं. करियर की शुरुआत में भी उन्हें डांस करवाया था. अब भी करवा रहा हूं."

# अमेरिका में भी लाइव होगा SSMB29 का लॉन्च इवेंट

SS राजामौली की फिल्म SSMB29 का टाइटल लॉन्च इवेंट कल होना है. हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में इसके लिए ग्रैंड सेटअप लगाया गया है. जियो हॉटस्टार पर इसे देश भर के दर्शक लाइव देख सकेंगे. मगर राजामौली फिल्म की पूरी कास्ट सहित इस फिल्म का इंतज़ार विदेशों में भी हो रहा है. लिहाज़ा राजामौली इसे एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भी लाइव करेंगे. 123 तेलुगु के मुताबिक एंटरटेनमेंट पब्लिकेशन वैरायटी के यूट्यूब चैनल पर भी इस इवेंट का लाइव टेलीकास्ट होगा

ssmb29
राजामौली ने 15 नवंबर को होने वाले SSMB29 के लॉन्च इवेंट के पासपोर्टनुमा पास बनवाए हैं. 

हैदराबाद में होने वाले इस इवेंट के लिए राजामौली ने यूनीक पासेस बनवाए हैं. ये पासपोर्टनुमा एंट्री पास हैं. हर पासपोर्ट में SSMB29 की पहली झलक है. कैप्शन में लिखा है, 

“दो साल पहले, हम ऐसी कहानियों की तलाश में निकले थे, जिनके कोई नक्शे नहीं होते. आज वो सफ़र इतिहास के मुहाने पर खड़ा है. टाइटल और फर्स्ट लुक के साथ हम आप सभी का हमारी दुनिया में स्वागत करते हैं. आइए, इस पल का जश्न सुरक्षित तरीके से और गर्व के साथ मनाएं.”

वीडियो: SSMB29 के ‘संचारी’ थीम सॉन्ग पर नकल के आरोप, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Advertisement