Omkara में Saif Ali Khan के किरदार Langda Tyagi को लेकर क्या अपडेट आया है? King के सेट से लीक हुई Shahrukh Khan की नई तस्वीरों पर पब्लिक रिएक्शन क्या मिल रही है? एडवांस बुकिंग में Rishab Shetty की Kantara Chapter 1 और Varun Dhawan-Jhanvi Kapoor की SSKTK में से कौन आगे है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी अन्य ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
'ओमकारा' में सैफ़ के हाड़कंपाऊ किरदार 'लंगड़ा त्यागी' पर बनेगी अलग फिल्म
फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार. 2026 के अंत तक शुरू हो जाएगी शूटिंग.


# लंगड़ा त्यागी के किरदार पर बनेगी स्पिन ऑफ़ फिल्म
'ओमकारा'. साल 2006 की वो फिल्म जिसमें सैफ़ अली खान को उनके किरदार लंगड़ा त्यागी के लिए ख़ूब सराहा गया. ख़बर है कि इस कैरेक्टर पर एक स्पिन-ऑफ फिल्म बनने जा रही है. इस बारे में पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से लिखा,
"प्रोड्यूसर कुमार मंगत और अभिषेक पाठक लंगड़ा त्यागी पर स्पिन ऑफ बनाने का फैसला ले चुके हैं. 2026 के अंत तक शूटिंग भी शुरू हो जाएगी. हालांकि ये अब तक तय नहीं है कि ये रोल सैफ़ ही करेंगे या मेकर्स किसी यंग एक्टर को लाएंगे. स्क्रिप्ट फाइनल होते ही कास्टिंग पर फैसला लिया जाएगा."
# नवंबर में री-रिलीज़ होंगी सभी 'स्पाइडर मैन' फिल्में
'स्पाइडर-मैन: ब्रैंड न्यू डे' अगले साल आएगी. मगर उससे पहले 'स्पाइडर मैन' सीरीज़ की सभी फिल्में री-रिलीज़ होने जा रही हैं. सोनी पिक्चर्स ने 29 सितंबर को ये घोषणा की. इसके मुताबिक 14 नवंबर से देशभर में इन फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी. शुरुआत होगी टोबी मैग्वायर की 'स्पाइडर मैन ट्रिलजी' से. 21 नवंबर से एंड्रयू गारफील्ड की 'दी अमेजिंग स्पाइडर मैन' सीरीज़ वाली दो फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी. 28 नवंबर से टॉम हॉलैंड वाली ट्रिलजी थिएटर्स में लगेगी. और 5 दिसंबर से एनिमेटेड 'स्पाइडर-वर्स' की फिल्में री-रिलीज़ की जाएंगी.
# 'किंग' के सेट से फिर लीक हुई तस्वीरें, पब्लिक बोली ‘जेम्स बॉन्ड’ वाइब
'किंग' के सेट से एक बार फिर शाहरुख खान की तस्वीरें लीक हुई हैं. इस बार वो ब्लैक थ्री पीस सूट में नज़र आ रहे हैं. हाथ में गन है जिससे वो सामने वाले पर ताने खड़े हैं. पीछे शिप्स नज़र आ रही हैं. संभवत: ये वही चेज़ सीन है जिसमें शाहरुख और सुहाना 25-30 गुंडों से फाइट करते दिखेंगे. शाहरुख का ये लुक बीते दिनों बाहर आए उनके लुक्स से अलग है. सबसे पहले वो लुक लीक हुआ, जिसमें वो सॉल्ट एंड पैपर लुक में दिखे. उसके बाद हैट पहने हुए बियर्ड वाली फोटोज़ लीक हुईं. लेटेस्ट तस्वीरें जिनमें वो एक्शन करते नज़र आ रहे हैं, वो इंटरनेट पर ख़ूब वायरल हैं. सोशल मीडिया पर फैन थ्योरीज़ चल पड़ी हैं. एक यूज़र ने X पर लिखा,
"शाहरुख खान किंग में चार लुक्स नहीं, चार रोल्स में नज़र आने वाले हैं. वो ड्रग सिंडिकेट के सरगना भी बनेंगे और उसका खात्मा करने वाली एजेंसी के खुफिया एजेंट भी."

वहीं, रेडिट पर एक यूज़र ने लिखा,
"अरे भाई सूट में एक्शन करते हुए तो जेम्स बॉन्ड ही अच्छा लगता है. कब तक कॉपी करोगे? कुछ तो नया लाओ. वैसे भी, He Looks like James Bond from Meesho."

# वरुण-जान्हवी की फिल्म के धुर्रे बिखेर दिए 'कांतारा' ने
'कांतारा 2' और वरुण-जान्हवी की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' 2 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है. दोनों फिल्मों की अडवांस बुकिंग चालू हो चुकी है. और ऋषभ शेट्टी की फिल्म बड़े मारजीन से लीड कर रही है. नॉर्थ इंडिया में दोनों फिल्मों की अडवांस बुकिंग कल यानी 28 सितंबर से शुरू हई. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'कांतारा 2' के अब तक एक लाख 33 हज़ार टिकट बिक चुके हैं. ब्लॉक सीट्स को जोड़ें, तो इसने अब तक सात करोड़ 86 लाख रुपए कमा लिए हैं. हालांकि ये पांच भाषाओं में हुई अडवांस बुकिंग की कमाई है. वहीं 'सनी संस्कारी...' की बात करें, तो 29 सितंबर दोपहर 12 बजे तक इसके 4500 टिकट बिक चुके थे. ब्लॉक सीट्स समेत ये अब तक 1.13 करोड़ रुपये ही कमा सकी है, जो 'कांतारा 2' से काफी कम है. मगर 'कांतारा 2' पांच भाषाओं में रिलीज़ हो रही है और 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' सिर्फ हिंदी में रिलीज़ होगी.
# 'फोर्स 2' में मीनाक्षी होंगी जॉन अब्राहम की हीरोइन
जॉन अब्राहम की 'फोर्स 3' बनने जा रही है. इसमें जॉन अब्राहम के ऑपोजिट 'लकी भास्कर' फेम मीनाक्षी चौधरी को कास्ट किया गया है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक़ जॉन के साथ मीनाक्षी भी फिल्म में एक्शन करती नज़र आएंगी. इस फिल्म को भव धूलिया डायरेक्ट कर रहे हैं.
# क्राइम थ्रिलर में नज़र आएंगे अरशद वारसी-जितेंद्र कुमार
Zee5 ने एक फिल्म अनाउंस की है. टाइटल है 'भागवत'. ये सच्ची घटना पर आधारित क्राइम थ्रिलर है, जिसमें अरशद वारसी पुलिस ऑफिसर का रोल करेंगे. 'पंचायत' फेम जितेंद्र कुमार भी फिल्म में ज़रूरी किरदार निभाएंगे. इसे अक्षय शेरे डायरेक्ट कर रहे हैं.
वीडियो: अक्षय कुमार का सैफ अली खान के साथ नया वीडियो सामने आया, देख 'हेरा फेरी 3' फैन्स को बुरा लगेगा