तमिल इंडस्ट्री के फेमस एक्टर और कॉमेडियन योगी बाबू. जिन्हें नाम से ना याद आया हो, उन्हें बता दें योगी वही हैं जो शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में स्मगलर बने हैं. जो शाहरुख के साथ समुद्र के बीचो-बीच नांव पर लड़ाई करते हैं. साल 2013 के बाद योगी बाबू एक बार फिर से शाहरुख के साथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे.
शाहरुख खान की 'जवान' में साउथ का ये धांसू एक्टर होगा
एटली की फिल्म 'जवान' में शाहरुख खान का डबल रोल होने वाला है.

शाहरुख इन दिनों एटली की फिल्म ‘जवान’ में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में योगी बाबू दिखाई देंगे. मूवी की शूटिंग पुणे में शुरू हो चुकी है. इसमें शाहरुख के साथ नयनतारा और प्रियमणी लीड रोल में होंगी. प्रियमणी का भी चेन्नई एक्सप्रेस वाला कनेक्शन हैं. वो गाना, ‘वन टू थ्री फोर...गेट ऑन द डांस फ्लोर’ तो याद होगा. उसमें प्रियमणी ही हैं. जो एक बार फिर शाहरुख के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी.
एटली की फिल्म में शाहरुख खान का डबल रोल होने वाला है. ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में योगी बाबू का रोल बहुत कम है. वो चंद मिनटों के लिए ही स्क्रीन पर दिखाई देते हैं. मगर ‘जवान’ में उनका रोल प्रॉमिनेंट होगा. योगी बाबू, एटली की आखिरी हिट फिल्म ‘बिगिल’ में भी दिखाई दिए थे. मूवी में थलपति विजय लीड रोल में थे.
रिपोर्ट्स ये भी हैं कि शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ में सान्या मल्होत्रा और एक्टर-कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी होंगे. एटली की ये फिल्म अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी. कुछ दिनों पहले रिपोर्ट आई थी कि शाहरुख ने 'जवान' के लिए एक एक्शन सीन शूट किया है. जिसका मैसिव सेट चेन्नई में बनाया गया था. इस सीन को शाहरुख खान ने करीब 200 से 250 औरतों के साथ शूट किया. इतनी भारी भीड़ को संभालने के लिए मुंबई से मैनेजमेंट ऑफिसर्स को बुलाया गया है. ताकि किसी भी तरह की कोई भसड़ ना हो. इस एक सीन की शूटिंग सात दिनों तक की गई.
‘डंकी’ में शाहरुख के साथ होंगे बोमन
अगले साल ही शाहरुख खान, राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ में भी नज़र आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में बोमन ईरानी होंगे. जो टीचर का किरदार निभाएंगे. बोमन इससे पहले आमिर खान की ‘थ्री इडियट्स’ में कॉलेज के डीन बने थे. डंकी फिल्म, 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में उतारी जाएगी.
वीडियो: ब्रह्मास्त्र में शाहरुख खान, नागार्जुन और डिंपल कपाड़िया का कितना रोल है