The Lallantop

'दबंग' का 'मुन्नी बदनाम' गाना मेरा था, सलमान खान ने मुझसे छीन लिया - सोनू सूद

Sonu Sood ने बताया कि जिस गाने के लिए वो Dabangg फिल्म करने को राज़ी हुए थे वो गाना ही Salman Khan ने उनसे छीन लिया.

post-main-image
सोनू सूद ने बताया कि वो पहले ये फिल्म नहीं करना चाहते थे.

साल 2010 में Salman Khan की फिल्म आई Dabangg. सुपरहिट. फिल्म से ना सिर्फ 'चुलबुल पांडे' का किरदार अमर हो गया बल्कि इसमें विलन बने 'छेदी लाल' यानी Sonu Sood वाले रोल को भी खूब पॉपुलैरिटी मिली. पिक्चर का गाना Munni Badnaam तो मारक बन गया. अब रिसेंटली सोनू सूद ने बताया कि वो इस फिल्म में उनके किरदार के पास यही एक गाना था. मगर इसे भी सलमान खान ने चुरा लिया.

'मुन्नी बदनाम' उस साल के शायद सबसे चर्चित गानों में से एक था.  Malaika Arora का ये गाना फिल्म में उस जगह होता है जब पुलिस, छेदी लाल के ठिकानों पर रेड डालने पहुंचती है. सोनू सूद ने बताया कि पहले वो ये फिल्म ही नहीं करना चाहते थे. उन्होंने इसके लिए मना भी कर दिया था. Shubhankar Mishra के यू-ट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में सोनू ने कहा,

'' 'दबंग' के डायरेक्टर अभिनव कश्यप, मणिरत्नम को असिस्ट कर चुके हैं. वो मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने मुझे बताया कि वो एक पुलिसवाले पर स्टोरी लिख रहे हैं. जिसका नाम चुलबुल है. उन्होंने कहा कि मैं और दो साथ में वो फिल्म करेंगे. मैं भी उत्साहित था कि हां करेंगे.''

आगे बताया,

''जब ये शुरू हुई तो अरबाज़ (जिन्होंने कश्यप के साथ मिलकर 'दबंग' डायरेक्ट की थी) ने कहा कि सलमान, चुलबुल वाला रोल करना चाहते हैं. उन्होंने सलमान को फिल्म नरेट की और वो उन्हें बहुत पसंद आई. उन्हें 'चुलबुल पांडे' शब्द बहुत पसंद आया. फिर अभिनव को मैसेज आया और उन्हें पता चला कि सलमान ये रोल करने के लिए राज़ी हो गए हैं.''

सोनू ने आगे बताया,

''अभिनव फिर मुझसे कहने लगे कि वो मैं छेदी सिंह का रोल कर लूं. मैंने उन्हें मना कर दिया. उसके बाद बहुत से लोगों ने मुझसे रिक्वेस्ट की. कन्विंस करने की कोशिश की, खुद अरबाज़ भाई ने भी मुझे समझाया. मगर मैंने मना कर दिया क्योंकि मुझे वो किरदार समझ ही नहीं आ रहा था. वो लगातार किसी और की तलाश कर रहे थे मगर इस रोल के लिए उन्हें कोई और मिल ही नहीं रहा था.''

सोनू सूद ने बताया कि इसके बाद वो कुछ शर्तों पर ये फिल्म करने के लिए राज़ी हो गए. सोनू ने कहा,

''उन्होंने मुझसे पूछा कि वो मैं ये रोल क्यों नहीं करना चाहता. मैंने अभिनव से कहा कि इस रोल को थोड़ा सा ट्विस्ट दे दो. इसे फिर से लिखते हैं तो शायद ये मुझे समझ आ जाए. फिर मैं ये रोल कर लूंगा. और मुझे इस फिल्म में एक आइटम सॉन्ग भी चाहिए. जब फराह खान इस गाने को बना रही थीं तो मैं उनके साथ ही था. मैंने भी उनसे बात की कि कैसे इसे बनाया जाए.''

''फिर अभिनव मेरे पास दो खबर लेकर आए. एक अच्छी एक बुरी. अच्छी खबर फिल्म के कुछ सीन को लेकर थी और बुरी खबर ये थी कि सलमान ने मेरा गाना छीन लिया था. मैंने कहा भी  कि ये तो मेरा गाना था. वो इसे कैसे ले सकते हैं. तो अभिनव ने कहा कि इस गाने को रेड के सीन के वक्त किया जाएगा. मैंने कहा कि ये गलत है. मेरे पास सिर्फ एक ही गाना था पूरी पिक्चर में. मगर फाइनली ये हुआ, अच्छा हुआ लोगों को पसंद आया.''

ख़ैर, सलमान की 'दबंग' का अब तक तीन पार्ट आ चुका है. मगर पहली वाली के मुकाबले बाकी दोनों फीकी ही रहीं. सोनू सूद ने 'दबंग' के बाद सलमान संग फिलहाल किसी फुल फ्लेज्ड फिल्म में काम नहीं किया. वो इन दिनों अपनी पिक्चर 'फतेह' के प्रमोशन में लगे हैं. जिसने बॉक्स ऑफिस पर एक ठीक-ठाक नंबर से शुरुआत की है. उधर सलमान खान की अगली पिक्चर 'सिकंदर' होने वाली है. जो इस साल ईद पर रिलीज़ होने वाली है. इसके बाद वो एटली वाली फिल्म पर काम चालू करेंगे. 

वीडियो: जब सलमान खान को पूरे गांव ने घेर लिया! 'दबंग 2' के एक्टर ने सुनाया क्लाइमैक्स शूट वाला किस्सा