Sonakshi Sinha हाल ही में एमेज़ॉन प्राइम वीडियो की सीरीज़ Dahaad में नज़र आई थीं. काम की तारीफ हुई. हाल ही में उनका एक इंटरव्यू हुआ. इसमें पूछा गया कि उन्होंने 'दहाड़' में काम किया. इंडिया में और कौन से ऐसे वेब शोज़ बने हैं, जिनका हिस्सा वो बनना चाहेंगी. इस पर सोनाक्षी ने कहा कि उन्हें Pataal Lok, Sacred Games और Mirzapur जैसे शोज़ पसंद हैं. मगर वो उनका हिस्सा नहीं बनना चाहेंगी. क्योंकि ये शोज़ वो अपनी फैमिली के साथ नहीं देख पाएंगी.
सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, ''मिर्ज़ापुर' या 'सेक्रेड गेम्स' जैसी फूहड़ सीरीज़ में काम नहीं करूंगी'
हाल ही में सोनाक्षी ने 'दहाड़' नाम की एमेज़ॉन प्राइम वेब सीरीज़ से अपना डिजिटल डेब्यू किया है.
.webp?width=360)
फिल्म कंपैनियन के साथ इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा से पूछा गया कि उन्हें किस तरह के शोज़ देखना पसंद है. सोनाक्षी ने बताया कि उन्हें क्राइम थ्रिलर्स और डॉक्यूमेंट्रीज़ देखना पसंद है. वो अपनी बातचीत में आगे कहती हैं-
"कुछ शोज़ हैं, जो मुझे पसंद हैं. जैसे 'पाताल लोक', 'सेक्रेड गेम्स' और 'मिर्ज़ापुर'. मगर मुझे नहीं पता कि मैं इनमें से किसी में फिट हो पाऊंगी या नहीं. वो थोड़े explicit किस्म के शोज़ हैं. मगर मुझे इन्हें देखने में बड़ा मज़ा आया."
एक्सप्लिसिट का मतलब खुलेपन से है. जहां सब कुछ प्रत्यक्ष है. कुछ छुपा-ढंका नहीं है. ये कथानक, भाषा या शरीर, किसी भी बारे में हो सकता है. अब सोनाक्षी उन्हें किस लिहाज से एक्सप्लिसिट मानती हैं, वो उनका नज़रिया है. अपनी बात को विस्तार से समझाते हुए सोनाक्षी ने आगे कहा-
"मैंने हमेशा उस तरह की फिल्मों में काम किया है, जो मैं अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर देख सकूं. मगर मुझे ऐसा लगेगा कि कोई चीज़ उन लोगों को असहज करेगी, तो मैं वो नहीं करूंगी. ये थोड़ा अच्छा लगता है कि मैं अपनी फैमिली के साथ बैठकर कुछ देखूं, जिन्हें देखकर उन्हें लिहाज या शर्मिंदगी महसूस न हो. ऐसा बहुत सारा काम है. तभी तो मैं पिछले 13 सालों से यहां हूं. क्योंकि मैंने हमेशा वही काम किया है, जो करने में मैं सहज हूं. और मैं हमेशा अपने पत्ते बिछा देती हूं. जब भी मुझे कोई कुछ ऐसा ऑफर करता है, जो मैं सहजता से नहीं कर पाऊंगी, तो मैं उन्हें बता देती हूं. इसके बाद वो उनका फैसला है. अगर वो मेरी बजाय किसी और एक्टर के साथ जाना चाहें, तो जा सकते हैं."
इससे ये पता चलता है कि सोनाक्षी इन शोज़ के फूहड़पन की बात कर रही थीं. जो भाषाई और शारीरिक दोनों स्तरों पर है. खै़र, सोनाक्षी की पिछली फिल्म थी 'डबल XL'. आने वाले दिनों में वो संजय लीला भंसाली की नेटफ्लिक्स सीरीज़ 'हीरामंडी' में दिखाई देंगी. इसके अलावा वो 'काकुड़ा' नाम की हॉरर-कॉमेडी फिल्म में भी काम कर रही हैं.
वीडियो: सोनाक्षी सिन्हा, विजय वर्मा, गुलशन की दहाड़ के कुछ सीन्स जो संकुचित मानसिकता पर चोट करते हैं