The Lallantop

'स्काय फोर्स' की कमाई ने अक्षय के बॉक्स ऑफिस का सूखा मिटा दिया!

Akshay Kumar की Sky Force ने दूसरे दिन की कमाई में 40% का जम्प मारा है.

Advertisement
post-main-image
'स्काय फोर्स' से वीर पहाड़िया ने डेब्यू किया है.

बीते कुछ समय से Akshay Kumar की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही थीं. साल 2021 में आई Sooryavanshi के बाद उनकी कोई फिल्म मेजर हिट नहीं साबित हुई. OMG 2 बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थी लेकिन वो पूरी तरह से अक्षय की फिल्म नहीं थी. फिर आया साल 2025. सिनेमाघरों में Sky Force लगी. फिल्म ऐसी लगी कि लग रहा है बॉक्स ऑफिस पर अक्षय का सूखा मिट जाएगा. ट्रेड रिपोर्ट्स ने अनुमान लगाया था कि ‘स्काय फोर्स’ को 8-10 करोड़ रुपये के बीच की ओपनिंग मिलेगी. 24 जनवरी को फिल्म रिलीज़ हुई और इसने पहले दिन 15.3 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन दर्ज किया. फिल्म के कलेक्शन ने दूसरे दिन 40% का जम्प मारा. मेकर्स ने बताया कि ‘स्काय फोर्स’ ने 25 जनवरी को 26.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. दो दिन की कमाई 42 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. 

Advertisement

‘स्काय फोर्स’ को सबसे बड़ा फायदा पॉज़िटिव वर्ड ऑफ माउथ से मिला है. क्रिटिक्स ने अपने रिव्यूज़ में फिल्म की तारीफ की. जनता ने भी फिल्म को हरी झंडी दिखाई. यही फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी ट्रांसलेट हुआ. आने वाले कुछ हफ्तों में बड़े प्रोजेक्ट्स सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हो रहे. 31 जनवरी को शाहिद कपूर की ‘देवा’ आएगी. लेकिन उससे ‘स्काय फोर्स’ की स्क्रीन्स पर ज़्यादा गहरा असर नहीं पड़ेगा. उसके बाद 07 जनवरी को ‘लवयापा’ रिलीज़ हो रही है. हालांकि 14 फरवरी वाले हफ्ते में ‘स्काय फोर्स’ की स्क्रीन कम होने लगेंगी. उसकी वजह है कि उस हफ्ते ‘छावा’ रिलीज़ होने होने वाली है, पर तब तक ‘स्काय फोर्स’ अपनी कमाई कर चुकी होगी. 

बता दें कि अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निमरत कौर की फिल्म ‘स्काय फोर्स’ साल 1965 की जंग में एयर फोर्स के मिशन पर आधारित है. इंडियन एयर फोर्स ने पाकिस्तानी एयर फोर्स के खिलाफ ‘स्काय फोर्स’ नाम का मिशन लॉन्च किया था. वीर पहाड़िया ने इस फिल्म से डेब्यू किया है. उनका किरदार स्क्वॉड्रन लीडर A.B. देवैया पर आधारित है. मेकर्स ने क्रिएटिव लिबर्टी लेते हुए उनके किरदार का नाम T.K. विजया कर दिया.

Advertisement

बाकी अक्षय ने विंग कमांडर आहूजा का रोल किया है. उनका किरदार वो कड़ी है जो पूरी फिल्म को बांधकर रखता है. अक्षय की आने वाली फिल्मों की बात करें तो अप्रैल में ‘जॉली LLB 3’ रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म का सनी देओल की ‘जाट’ से क्लैश होने वाला है. उसके बाद दिवाली पर ‘हाउसफुल 5’ सिनेमाघरों में उतरेगी और दिसम्बर में ‘वेलकम टू द जंगल’ रिलीज़ होने वाली है.     
 

वीडियो: 'जाट' और 'जॉली LLB-3' का बॉक्स ऑफिस क्लैश

Advertisement
Advertisement