The Lallantop

जैसलमेर में हुई सिद्धार्थ-कियारा की शादी, सामने आईं पहली तस्वीरें

फैन्स को बहुत लंबे समय से इंतजार था.

Advertisement
post-main-image
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी. (फोटो: इंस्टाग्राम)

फिल्म एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) की 7 फरवरी को शादी हो गई. कियारा-सिद्धार्थ (Sidharth Kiara Wedding) ने शाम साढ़े 6 बजे के करीब जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ की बावड़ी में सात फेरे लिए. शादी के बाद की दोनों की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं. सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
शादी की पहली तस्वीरें

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,

अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है.

हम अपने आगे के सफर के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं.

Advertisement

कियारा आडवाणी ने भी इसी पोस्ट के साथ शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. फोटो में कियारा आडवाणी पेस्टल पिंक कलर के लहंगे में हैं और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ऑफ वॉइट कलर की शेरवानी पहनी है.

(फोटो: इंस्टाग्राम)

सिद्धार्थ-कियारा के इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें डालते ही आधे घंटे के अंदर 15 लाख से ज्यादा व्यूज आए. 15 लाख से ज्यादा लोगों ने बधाइयां दी हैं.

(फोटो: इंस्टाग्राम)

पहली तस्वीर में सिद्धार्थ और कियारा हाथ जोड़कर एक-दूसरे को देख रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में दोनों हंसते हुए नज़र आ रहे हैं. तीसरी तस्वीर में कियारा सिद्धार्थ के गाल पर किस कर रही हैं.

Advertisement

इससे पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 4 फरवरी को अपने-अपने परिवार के साथ राजस्थान के जैसलमेर पहुंच गए थे. 5 फरवरी को मेहंदी की रस्म के साथ शादी की रस्मों की शुरुआत हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले दोनों की शादी 6 फरवरी को होने वाली थी. हालांकि, बाद में शादी की तारीख बदलकर 7 फरवरी कर दी गई. वहीं हल्दी की रस्म 6 फरवरी की सुबह हुई.

सिद्धार्थ और कियारा के परिवार के अलावा शादी में बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं. इस शादी में करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, जूही चावल खास मेहमान बनकर पहुंचे थे.  

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपने मेहमानों के लिए 'नो फोन पॉलिसी' की घोषणा की थी और होटल के कर्मचारियों को भी यही कहा गया था. दोनों के मेहमानों से अपील की थी कि वे शादी की कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट ना करें.

वीडियो: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शाहरुख खान से फ़िल्म के सेट पर क्या सीखा?

Advertisement