Filmmaker V Shantaram की बायोपिक के लिए Siddhant Chaturvedi क्या तैयारियां कर रहे हैं? क्या King के बाद Shahrukh Khan Hyunwoo Thomas Kim की Korean Filmकरने वाले हैं? Aamir Khan और Rajkumar Hirani वाली Dada Sahab Phalke Biopic शेल्व क्यों हो गई?
सिद्धांत चतुर्वेदी करेंगे लेजेंडरी फिल्ममेकर वी. शांताराम की बायोपिक में काम
वी. शांताराम का संघर्ष, उनका पूरा सफ़रनामा इस फिल्म में दिखाया जाएगा.


# वी. शांताराम की बायोपिक में सिद्धांत चतुर्वेदी होंगे लीड
'नवरंग' और 'दो आंखें बारह हाथ' जैसी फिल्में बनाने वाले लेजेंडरी फिल्ममेकर वी. शांताराम की बायोपिक बनने जा रही है. बॉलीवुड हंगमाा के मुताबिक इसमें वी. शांताराम का किरदार सिद्धांत चतुर्वेदी निभाएंगे. फिल्म के लिए सिद्धांत का लुक टेस्ट हो चुका है. वो इस फिल्म के लिए ज़बर्दस्त ट्रांसफॉर्मेशन करने में जुटे हुए हैं. वी. शांताराम के बेटे किरण शांताराम ये फिल्म बना रहे हैं. इसमें उनका पूरा जीवन दिखाया जाएगा. 70 साल के जीवन में कितना संघर्ष, कितनी सफलता मिली... और कैसे मिली यही इस फिल्म का प्लॉट है. प्रोफेशनल के साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी फिल्म का हिस्सा बनेगी. उनकी 3 शादियां और निजी जीवन में आए तूफ़ानों के बीच भी सिनेमा के लिए उनका जुनून फिल्म में देखन को मिलेगा. फरदीन खान खान भी इस फिल्म में ज़रूरी रोल में कास्ट किए गए हैं. इसकी शूटिंग दो महीने बाद शुरू होगी.
# 'किंग' के बाद कोरियन मेकर्स की फिल्म करेंगे शाहरुख?
कोरियन प्रोड्यूसर ह्यूनवू थॉमस किम इंडियन सिनेमा में पैर जमाना चाह रहे हैं. ख़बर है कि वो अक्षय कुमार और शाहरुख खान के साथ अलग-अलग फिल्म प्लान कर रहे हैं. मिड डे को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मैंने कल ही अक्षय कुमार को मैसेज किया, जो अभी लंदन में हैं. मैंने उन्हें एक खास फिल्म देखने की सलाह दी, जिसे इंडस्ट्री में सभी लोग जानते हैं. सुजॉय घोष ने इसका ड्राफ्ट पूरा कर लिया है. जैसे ही अक्षय तैयार होंगे, हम इस प्रोजेक्ट को शुरू करेंगे." किम ने ये भी बताया कि शाहरुख ने भी उन्हें एक स्क्रिप्ट के लिए एप्रोच किया था. उन्होंने कहा, "मैं हर किसी से मिल चुका हूं. यहां तक कि शाहरुख खान से भी. उन्होंने ही पहले मुझे एक स्क्रिप्ट के लिए मैसेज किया था." अक्षय और शाहरुख के साथ ये फिल्में रीमेक होंगी या ओरिजनल स्क्रिप्ट पर बनेंगी, ये अभी स्पष्ट नहीं है. हम बता दें कि 'जाने जां' किम की फिल्म 'दी डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट X' से इंस्पायर्ड हैं.
# 'लूथर' की अगली फिल्म में भी दिखेंगे इद्रिस एल्बा
पॉपुलर टीवी सीरीज़ 'लूथर' पर एक और स्टैंड-अलोन बनने जा रही है. दी हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक इसमें भी डिटेक्टिव का रोल इद्रिस एल्बा करेंगे. 'लूथर' टीवी शो और फिल्म 'लूथर: दी फॉलन सन' के डायरेक्टर जेमी पेन इसे डायरेक्ट कर रहे हैं. रूथ विलसन जिन्होंने 'लूथर' सीरीज़ में एलिस मॉर्गन का रोल किया था, वो भी इस फिल्म में कास्ट की गई हैं.
# दुलकर सलमान और 'कांता' के मेकर्स को लीगल नोटिस
मलयालम एक्टर दुलकर सलमान की फिल्म ‘कांता’ रिलीज़ से ऐन पहले मुश्किल में आ गई है. ये फिल्म कर्नाटिक सिंगर और एक्टर MK त्यागराज भगवतार के जीवन पर बनी है. लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक त्यागराज भगवतार के पोते बी. त्यागराज ने फिल्म पर आपत्ति ली है. उन्होंने मेकर्स और फिल्म के लीड एक्टर दुलकर सलमान को लीगल नोटिस भेजा है. बी. त्यागराज का कहना है कि इस फिल्म में त्यागराज भगवतार के चरित्र का ग़लत चित्रण किया गया है. उन्हें सिद्धांतों पर न चलने वाले शख्स बताया गया है, जो सही नहीं है. उन्होंने कोर्ट से इस फिल्म के रिलीज़ पर रोक की मांग की है. जबकि मेकर्स का कहना है कि ये बायोपिक है ही नहीं. ये त्यागराज भगवतार के जीवन के एक अध्याय ये प्रेरित है. उस पर आधारित नहीं. सेल्वामणि सेल्वराज के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 14 नवंबर को रिलीज़ होने वाली है.
# शेल्व हो गई आमिर की दादा साहब फाल्के बायोपिक
आमिर खान और राजकुमार हीरानी ने साल की शुरुआत में एक फिल्म अनाउंस की थी. ये थी भारतीय सिनेमा के जनक कहे जाने वाले दादा साहब फाल्के की बायोपिक. अब ख़बर है कि ये फिल्म नहीं बन रही. और वजह है स्क्रिप्ट. बॉलीवुड हंगामा की ख़बर के अनुसार आमिर खान इसकी स्क्रिप्ट से संतुष्ट नहीं हैं. बकौल आमिर, इसकी स्क्रिप्ट आज के दर्शकों के हिसाब से फीकी है. इसमें एजुकेशनल कॉन्टेन्ट और ह्यूमर का बैलेंस नहीं है. इसलिए आमिर और राजू हीरानी ने फिलहाल इसे होल्ड पर रखने का निर्णय लिया है.
# राजकुमार राव स्टारर 'निकम' की शूटिंग खत्म
26/11 आतंकी हमले केस में पब्लिक प्रॉसिक्यूटर उज्जवल निकम की बायोपिक 'निकम' का शूट खत्म हो गया है. लीड एक्टर राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम पर ये जानकारी दी. राजकुमार ने डायरेक्शन टीम की तरफ से उन्हें दिया गया थैंक्यू नोट भी शेयर किया. ये मैडॉक फिल्म्स का प्रोजेक्ट है जिसे 'पाताल लोक' फेम अविनाश अरुण धावरे ने डायरेक्ट किया है.
वीडियो: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की 'धड़क 2' को CBFC की हरी झंडी, खूब बदलाव करने पड़े





















