The Lallantop

शूजीत सरकार ने इरफान को याद करते हुए अपना दिल खोलकर धर दिया

Shoojit Sircar ने Piku में Irrfan के साथ काम किया था. इस फिल्म में काम करने के लिए इरफान ने ब्लॉकबस्टर हॉलीवुड फिल्म छोड़ दी थी.

Advertisement
post-main-image
इरफान और शूजित ने 'पीकू' में साथ काम किया था.

Irrfan को गुज़रे हुए आज पांच साल बीत चुके हैं. लेकिन उनकी कमी आज भी लोगों को महसूस होती है. इसलिए उनकी पुण्यतिथि पर भी लोग अपने-अपने तरीके से उन्हें याद कर रहे हैं. इस मौके पर फिल्ममेकर Shoojit Sircar ने भी एक भावुक पोस्ट लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इस पोस्ट में शूजीत ने इस दुनिया में चल रही चीज़ों से इरफान को अपडेट किया है. बताया कि वो उनके बेटे बाबिल और अयान का ध्यान रख रहे हैं. उनकी पत्नी सुतपा से भी नियमित तौर पर बातचीत करते हैं. बेसिकल उन्होंने इस पोस्ट में अपना दिल खोलकर रख दिया है.   

Advertisement
IRRFAN, SHOOJIT SIRCAR,
इरफान की याद में लिखे शूजीत के पोस्ट का स्क्रीनशॉट. 

इरफान और शूजीत ने 'पीकू' पर साथ काम किया था. इसी फिल्म के सेट से इरफान की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए शूजीत ने लिखा, 

“प्यारे इरफान, तुम जहां भी हो, मुझे यकीन है कि वहां भी अच्छा कर रहे होगे. वहां भी शायद तुम्हारे कई दोस्त बन गए होंगे. लोग तुम्हारे चार्म के दीवाने हो गए होंगे, जैसे हम सब यहां हैं. मैं यहां ठीक हूं. लेकिन एक बात है जो शायद तुम्हें पता नहीं होगी, कि लोग तुम्हें कितना प्यार करते हैं और तुम्हारी कितनी कमी महसूस करते हैं.”

Advertisement

उन्होंने इरफान के साथ बिताए पलों को भी याद किया. बताया कि इरफान के बिना उनके जीवन में कितना खालीपन है. वो लिखते हैं,

"मुझे हमारा साथ में झाल-मुरी खाना और हंसी-मजाक करना याद आता है. जिंदगी पर तुम्हारे विचार मुझे हमेशा आकर्षित करते थे. मैं उन पलों को संजोकर रखता हूं. जब तुम लंदन में थे, तब आध्यात्म और साइंस के बारे में हमारी लंबी बातचीत याद है? उन बातों में कितनी गहराई होती थी. मेरे पास तुम्हारी सुझाई हुई किताबें हैं और मैं अक्सर जीवन और मृत्यु पर हमारी चर्चाओं के बारे में सोचता हूं. तुम्हारी मुस्कान और रहस्यमयी आंखें मेरी यादों में बसी हुई हैं. तुम्हारे बिना हर दिन जीना मुश्किल है. बहुत खालीपन महसूस होता है."

अपने इस पोस्ट में शूजीत ने इरफान को उनके परिवार के लिए आश्वस्त रहने के लिए कहा. उनकी पत्नी सुतपा और बच्चों बाबिल-अयान का जिक्र करते हुए शूजीत ने कहा,

Advertisement

"इरफान, मैं तुम्हें बताना चाहता हूं कि बाबिल और अयान ठीक हैं. बाबिल और मैं साथ में फुटबॉल खेलते हैं. मैं उसके लिए गार्डियन बन चुका हूं. चिंता मत करो, मैं उसका ख्याल रख रहा हूं. सुतपा और मैं अक्सर बातें करते हैं. रॉनी के साथ मिलकर हमने बाबिल के साथ एक प्रोजेक्ट पूरा किया है. वो एक बेहतरीन कलाकार के रूप में विकसित हो रहा है. धीरे-धीरे इंडस्ट्री में अपनी जगह बना रहा है. मुझे यकीन है कि वो सही रास्ते पर है, जैसा कि तुमने हमेशा सोचा था."

पोस्ट के आखिर में शूजीत ने लिखा,

"मुझे पता है कि तुम जहां भी हो, वहां से हम सबको देख रहे होगे. ये सुकून देने वाली बात है. बात करने के लिए बहुत कुछ है. लेकिन अभी बस इतना ही. मैं अब अलविदा कहूंगा दोस्त. ढेर सारा प्यार. तुम्हारा शूजीत दा."

शूजीत और इरफान ने ‘पीकू’ में साथ काम किया था. इस फिल्म में इरफान की कास्टिंग का किस्सा बेहद दिसचस्प है. दरअसल, जब शूजीत ने इरफान को ये फिल्म ऑफर की, तब तक वो ‘द मार्शियन’ नाम की हॉलीवुड साइंस-फिक्शन फिल्म में काम करने जा रहे थे. मगर उन्होंने ‘पीकू’ के लिए वो फिल्म छोड़ दी. इरफान का मानना था कि शूजीत जैसे फिल्ममेकर्स की जो नई पौध है, वो भारतीय सिनेमा में बदलाव लेकर आ रही है. और वो इस बदलाव का हिस्सा बनना चाहते थे. इसलिए उन्होंने ‘द मार्शियन’ की बजाय ‘पीकू’ में काम करना चुना. 

ख़ैर, 29 अप्रैल, 2020 को इरफान का न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर की वजह से निधन हो गया. उनकी आखिरी हिंदी फिल्म थी ‘अंग्रेज़ी मीडिया’, जो कि ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ का सीक्वल थी. इरफान इस फिल्म के प्रमोशन में हिस्सा नहीं ले पाए. क्योंकि लंदन के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. इस फिल्म की रिलीज़ के सवा महीने बाद उनका इंतकाल हो गया. इरफान को लेगेसी को उनके बेटे बाबिल खान आगे बढ़ा रहे हैं. बाबिल हाल ही में ज़ी5 पर रिलीज़ हुई फिल्म ‘लॉग आउट’ में नज़र आए थे.  

वीडियो: सिनेमा अड्डा: इरफान खान का जिक्र आते ही बीच इंटरव्यू में रो पड़े विपिन शर्मा, तारे जमीन पर से जुड़ा कौन सा किस्सा सुनाया?

Advertisement