The Lallantop

क्या है ये 'कच्छा-बनियान गैंग', जिसकी कहानी 'दिल्ली क्राइम 2' में दिखाई जाएगी?

'दिल्ली क्राइम' के पहले सीज़न को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में बेस्ट ड्रामा सीरीज़ का अवॉर्ड मिल चुका है.

Advertisement
post-main-image
'दिल्ली क्राइम 2' में इस बार 'कच्छा-बनियान' गैंग की कहानी को दिखाया जाएगा.

साल 2019 में नेटफ्लिक्स पर एक सीरीज़ आई थी. नाम था 'दिल्ली क्राइम'. कहानी दिल्ली में हुए निर्भया केस पर आधारित थी. इसी सीरीज़ का दूसरा सीज़न आने वाला है. ‘दिल्ली क्राइम 2’. जिसका ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है. इसमें दिल्ली में हुई आपराधिक वारदातों को दिखाया जाएगा. इस बार दिल्ली में बुजुर्गों को निशाना बनाने वाले 'कच्छा-बनियान' गिरोह के बारे में दिखाया जाएगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'कच्छा-बनियान गैंग' एक क्रिमिनल ग्रुप है. जो चड्ढी-बनियान पहनकर क्राइम को अंजाम देते हैं. अपने बदन पर तेल चुपोड़ते हैं ताकि अगर किसी के हाथ लग भी जाएं तो कोई उन्हें पकड़ ना पाए. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये ग्रुप कई सालों तक एक्टिव रहा. लूटपाट, चोरी, डकैती की घटना को अंजाम देता रहा. ये गैंग उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तराखंड में ज़्यादा सक्रिय रहा है. साल 2016 में इस गैंग के चार सदस्यों को मुंबई से अरेस्ट किया गया था.

अब आते हैं दिल्ली क्राइम 2 के ट्रेलर पर

‘दिल्ली क्राइम’ के फर्स्ट सीज़न की तरह इस बार भी दिल्ली पुलिस की बिहाइंड दी स्टोरी दिखाई जाएगी. कैसे राजधानी में खौफनाक वारदातें हो रही हैं. बुज़ुर्गों को निशाना बनाया जा रहा है. उनके कत्ल हो रहे हैं. इस केस में दिल्ली पुलिस कैसे काम कर रही है, किस तरह सबूत तलाश रही है, आरोपियों तक कैसे पहुंचती है, उनकी पर्सनल लाइफ पर इसका क्या असर पड़ रहा है. ये सब देखने को मिलेगा. सीरीज़ में ये भी देखने को मिलेगा कि दबाव में पुलिस किस तरह काम करती है.

Advertisement

ट्रेलर में कुछ दमदार संवाद हैं. जिसकी शुरुआत पहले ही सीन से होती है. जिसमें शेफाली शाह कहती हैं-

दिल्ली का एक बहुत बड़ा तबका ऐसा है, जो रहता बस्तियों में हैं लेकिन काम उनके लिए करता है, जो दिल्ली के महलों में रहते हैं. ऐसे शहर को पुलिस करना पेचीदा काम है.

आगे भी ऐसे संवाद आते हैं. 

Advertisement

बतौर पुलिस फोर्स हम लोग क्या गलत कर रहे हैं? क्राइम्स कम ही नहीं होते.

देयर आर नो बॉर्न क्रमिनल्स.

मतलब कोई भी जन्म से अपराधी नहीं होता.

दिल्ली के बड़े-बड़े घरों में हो रहे क्राइम में शक की सुई घूमती है बस्तियों में रहने वाले छोटे तबके के लोगों पर. जो अमीरों के घरों में कुक, ड्राइवर और हाउसहोल्ड का काम करते हैं. शक के दायरे में आए सभी लोगों को पुलिस अरेस्ट कर रही है. क्राइम बढ़ने से बड़े घर के लोग अपने नौकरों को निकाल रहे हैं. ऐसे में उनकी रोज़ी-रोटी पर भी खतरा मंडरा रहा है. पुलिस कैसे सही आरोपियों को पकड़ेगी, इसी की कहानी है ‘दिल्ली क्राइम 2’.

‘दिल्ली क्राइम’ का पहला सीज़न देखने के बाद इसके दूसरे सीज़न से बहुत उम्मीदें हैं. हाल-फिलहाल नेटफ्लिक्स पर क्राइम जॉनर की कई बढ़िया सीरीज़ और शोज़ आए हैं. ऐसे में ‘दिल्ली क्राइम’ कितनी ज़बरदस्त होती है ये तो रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा. 'दिल्ली क्राइम' के पहले सीज़न को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में बेस्ट ड्रामा सीरीज़ का अवॉर्ड मिल चुका है. 

इस सीज़न को डायरेक्ट किया है तनुज चोपड़ा ने. जो इससे पहले ‘पंचिंग एट द सन’ और 'बटरफ्लाई' जैसी फिल्में बना चुके हैं. सीरीज़ में शेफाली शाह दिल्ली की डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के रोल में दिखाई देंगी. इसके अलावा रसिका दुग्गल, राजेश तैलंग, तिल्लोतमा शोम और आदिल हुसैन जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे. इसे 26 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकेगा.

वीडियो: RRR की भयंकर सफलता के बाद भी नेटफ्लिक्स से क्यों नाराज़ हैं राजामौली?

Advertisement