Ajay Devgn की फिल्म Shaitaan बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर रही है. इतनी बढ़िया कि पांच दिनों में ही बजट वसूल कर लिया. मंगलवार तक इस फिल्म ने देशभर से 69.51 करोड़ रुपए कलेक्ट किए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि वीकेंड पर ये फिल्म आसानी से 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर जाएगी.
अजय देवगन की 'शैतान' की धाकड़ कमाई, 5 दिनों में वसूला फिल्म का बजट
Ajay Devgn की इस फिल्म को दो चीज़ों का फायदा मिला है. जिसकी वजह से फिल्म की कमाई बूस्ट हुई है.

8 मार्च को रिलीज हुई 'शैतान' की कमाई वीक डेज में भी मजबूत बनी हुई है. वीकेंड के बाद सोमवार से फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है. मगर वो इतनी बड़ी गिरावट नहीं है, जहां से दोहरे अंकों तक न पहुंचा जा सके. ‘शैतान’ की प्रति-दिन कमाई आप नीचे जान सकते हैं-
पहला दिन: 15.21 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 18. 18 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 20.74 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 7.81 करोड़ रुपये
पांचवा दिन:6.57 करोड़ रुपये
टोटल- 69.51 करोड़ रुपए
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म छठे दिन भी ठीक-ठाक कलेक्शन कर सकती है. आखिरी अपडेट के मुताबिक 'शैतान' ने बुधवार को अडवांस बुकिंग की मदद से 1.33 करोड़ रुपये कमा चुकी है. ये आंकड़ा आसानी से 5 करोड़ रुपए के ऊपर जाता नज़र आ रहा है. ‘शैतान’ को दो चीज़ों का फायदा मिला है. अव्वल, तो फिल्म की क्वॉलिटी है. ये एक वेल मेड फिल्म है. हॉरर जॉनर में काफी समय से कुछ फ्रेश नहीं आया था. खासकर किसी ए-लिस्ट स्टार के साथ. इसलिए फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ पॉज़िटिव है.
दूसरी चीज़ ये कि टिकट खिड़की पर ‘शैतान’ को कॉम्पटीशन का सामना नहीं करना पड़ा. अजय देवगन की फिल्म के साथ रणदीप हूडा की ‘तेरा क्या लवली’ रिलीज़ हुई थी. जो कि वॉश आउट साबित हुई. इसका फायदा ‘शैतान’ को पहुंचा.
'शैतान' साल 2023 में आई गुजराती फिल्म 'वश' का हिंदी रीमेक है. ओरिजनल फिल्म में बेटी का रोल करने वाली जानकी बोदीवाला ने ही रीमेक में बेटी वाला रोल किया है. जानकी के साथ फिल्म में अजय देवगन, आर. माधवन और ज्योतिका ने लीड रोल्स किए हैं. इस फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है.
‘शैतान’ की कहानी वैकेशन पर गए एक परिवार के बारे में है. जो वशीकरण के चक्कर में फंस जाता है. कबीर की बेटी जाह्नवी को वनराज नाम का एक अंजान व्यक्ति अपने वश में कर लेता है. अब आगे क्या होता है, यही फिल्म में दिखाया गया है. हमने ‘शैतान’ का रिव्यू किया है, जिसे आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
वीडियो: मूवी रिव्यू - कैसी है अजय देवगन, ज्योतिका और आर माधवन की फ़िल्म शैतान?