The Lallantop

'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' पर समीर वानखेड़े को रेड चिलीज़ का जवाब- "आपकी छवि शो की रिलीज़ से पहले से खराब..."

शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने समीर वानखेड़े की याचिका का जवाब देते हुए कहा- शो में उनका मज़ाक उड़ाया गया या छवि खराब करने की कोशिश की गई या नहीं, ये तय करना कोर्ट का काम है.

Advertisement
post-main-image
समीर वानखेड़े के मानहानि मुकदमे पर रेड चिलीज़ ने दिया जवाब.

Aryan Khan की सीरीज Bads of Bollywood रिलीज़ होते ही विवादों में घिर गई थी. पूर्व NCB ऑफिसर Sameer Wankhede ने शो पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया था. इस मामले को लेकर वो दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे थे. उनकी मांग थी कि इस शो की स्ट्रीमिंग रोकी जाए. अब वानखेड़े की इस याचिका पर Shah Rukh Khan की प्रोडक्शन कंपनी Red Chillies Entertainment (RCE) ने जवाब दिया है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

RCE ने समीर वानखेड़े की याचिका के खिलाफ अपना तफसीली बयान दिया है. उन्होंने इसे बिल्कुल गलत और बेबुनियाद बताते हुए कहा, 

"यह सीरीज़ एक सिचुएशनल सटायर है. इसमें कहीं पर भी समीर वानखेड़े का नाम या चित्रण नहीं है. न हीं इसमें मानहानि करने वाली सामग्री है."

Advertisement

समीर वानखेड़े की याचिका को चुनौती देते हुए RCE ने कहा कि ये शो एक सटायर है. जिसमें कॉमेडी के लिए किरदारों को बढ़ा-चढ़ाकर यानी एग्जैजरेट करके दिखाया गया है. समीर वानखेड़े की इस कंप्लेंट को रेड चिलीज़ ने क्रिएटिविटी और आर्टिस्टिक फ्रीडम को कुचलने की कोशिश करार दिया है.

रेड चिलीज ने आगे इस हलफनामे में साल 2023 में सीबीआई द्वारा वानखेड़े पर जबरन वसूली और भ्रष्टाचार के आरोपों का हवाला दिया. और बताया कि सीरीज रिलीज होने के बहुत पहले ही वानखेड़े की छवि खराब हो चुकी थी. ऐसे में वो इस शो पर उनकी इमेज खराब करने का दोष नहीं मढ़ सकते. न ही वो मानहानि का दावा कर सकते हैं. साथ ही रेड चिलीज़ ने इस समीर वानखेड़े के इस कदम को ‘हाइपरसेंसिटिव’ भी कहा है.

RCE का ये भी कहना है की 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' एक सटायर ड्रामा है, जो नेपोटिज्म, पैपराजी कल्चर, और सेलिब्रिटीज़ के बीच हुए विवाद जैसे मसलों को दिखाती है. समीर वानखेड़े ने जिस सीन पर आपत्ति जताई है, वो सिर्फ 1 मिनट और 48 सेकंड का है. इसमें वानखेड़े का कोई अपमान नहीं दिखाया गया है. शो में उनका मज़ाक उड़ाया गया या छवि खराब करने की कोशिश की, ये तय करना कोर्ट का काम है. समीर वानखेड़े एक सरकारी अधिकारी हैं और उन्हें पड़ताल और आलोचना का सामना करना चाहिए. 

Advertisement

दिल्ली हाई कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 10 नवंबर को होनी है. जिसे जज पुरुषेंद्र कुमार कौरव सुनेंगे. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने नेटफ्लिक्स, रेड चिलीज और बाकी पक्षों को नोटिस भेजा था.   


ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं श्रुति ने लिखी है


वीडियो: आर्यन की 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' और समीर वानखेड़े केस में शाहरुख की कंपनी को समन

Advertisement