The Lallantop

'किंग' में होंगे शाहरुख के तीन दमदार और रियल एक्शन ब्लॉक, डायरेक्टर ने VFX यूज करने से मना कर दिया

शाहरुख की 'किंग' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद का एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसने फैन्स को एक्साइटेड कर दिया है.

Advertisement
post-main-image
अगले शेड्यूल में 'किंग' के एक्शन और गानों पर फोकस किया जाएगा.

Shah Rukh Khan की King एक एक्शन हैवी फिल्म होने वाली है. बावजूद इसके Siddharth Anand इसके इमोशनल और डायलॉग वाले सीक्वेंस पहले फिल्मा रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि शाहरुख इस वक्त अपने कंधे की चोट से रिकवर कर रहे हैं. एक बार वो इससे उबर जाएं, फिर सिद्धार्थ उनके साथ तीन इंटेंस एक्शन ब्लॉक शूट करेंगे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के ड्रमैटिक सीन्स पोलैंड में 20 अक्टूबर तक फिल्मा लिए जाएंगे. इनमें ज्यादातर सीन्स शाहरुख के होने वाले हैं. अनुमान है कि वो दिसंबर या जनवरी तक एक्शन सीन की शूटिंग भी शुरू करेंगे. सोर्स के मुताबिक,

"जुलाई में एक्शन सीन शूट करते वक्त शाहरुख को मसल इंजरी हो गई थी. इसके बाद डायरेक्टर सिद्धार्थ ने पहले इमोशनल और ड्रामा वाले सीन शूट करने का फैसला लिया. तभी से शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, सुहाना खान, अरशद वारसी समेत बाकी स्टारकास्ट सितंबर की शुरुआत से पोलैंड में डायलॉग और इमोशनल सीन की शूटिंग कर रहे हैं. 20 अक्टूबर तक ये शेड्यूल पूरा हो जाएगा. इससे फिल्म का करीब 70 परसेंट हिस्सा शूट हो चुका होगा."

Advertisement

अगले शेड्यूल में फिल्म के एक्शन और गानों पर फोकस किया जाएगा. इस दौरान तीन एक्शन सीक्वेंस फिल्माए जाएंगे. इन सीक्वेंस में सिद्धार्थ आनंद कोई VFX इस्तेमाल नहीं करेंगे. वो इसे रॉ और रियल रखना चाहते हैं. फिल्म में शाहरुख का इंट्रोडक्शन सीन पहले ही शूट किया जा चुका है. ये एक जेल ब्रेक सीन होगा, जिसमें वो 200 लड़ाकों से अकेले भिड़ते दिखेंगे. जल्द ही इसका इंटरवल और क्लाइमैक्स सीक्वेंस फिल्माया जाएगा. इस बार दुनियाभर के स्टंट एक्सपर्ट्स इस प्रोजेक्ट से जोड़े गए हैं. पिछले कुछ समय से पोलैंड में इसके कार चेज़ सीक्वेंस भी फिल्माए जा रहे थे. सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी वीडियोज़ काफ़ी वायरल हुई हैं.  

इस सब के बीच 9 अक्टूबर को सिद्धार्थ आनंद ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा- “टिक टॉक टिक टॉक”. जैसी आवाज़ घड़ी की सुइयों के चलने से आती है. इस ट्वीट के बाद फैन्स उत्साहित हो गए हैं. वो इसे ‘किंग’ की अनाउंसमेंट से जोड़कर देख रहे हैं. 2 नवंबर को शाहरुख का बर्थडे होता है. लोगों का ऐसा मानना है कि इसी दिन ‘किंग’ का पोस्टर या अनाउंसमेंट टीज़र रिलीज़ किया जाएगा. 'किंग' का शूट 2026 के मिड तक पूरा हो जाएगा. उम्मीद है कि इसे अगले साल क्रिसमस या 2027 की शुरुआत में रिलीज़ किया जाए.

वीडियो: 'किंग' के सेट से लीक हुई शाहरुख खान की नई तस्वीर, हाथ में...

Advertisement

Advertisement