Ranbir Kapoor ने Nepotism पर क्या कहा है? 8 घंटे काम करने की शर्त के चलते Deepika Padukone Prabhas स्टारर Spirit और Kalki 2 से अलग कर दी गईं. इस पूरे विवाद पर उनका पहला बयान क्या आया है? Emraan Hashmi और Yami Gautam की Haq के मेकर्स को लीगल नोटिस क्यों दिया गया है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी अन्य ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
मैं नेपोटिज्म का प्रोडक्ट हूं, इसलिए मुझे कई मौक़े आसानी से मिल गए: रणबीर कपूर
राज कपूर-गुरु दत्त को श्रद्धांजलि देते हुए रणबीर कपूर ने बताया कि कपूर खानदान का होने की वजह से उनके लिए इंडस्ट्री में एंटर करना आसान रहा.


# रणबीर कपूर ने कहा, "मैं नेपोटिज्म का प्रोडक्ट हूं"
हाल ही में रणबीर कपूर सुभाष घई के फिल्म इंस्टिट्यूट में हुए कार्यक्रम 'राज कपूर और गुरु दत्त को श्रद्धांजलि' में शामिल हुए थे. यहां रणबीर ने नेपोटिज्म पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा,
"मैं नेपोटिज्म का प्रोडक्ट हूं. मुझे जीवन में कई अवसर आसानी से मिल गए. लेकिन मुझे हमेशा कड़ी मेहनत करनी पड़ी. मुझे ये एहसास था कि मैं एक ऐसे परिवार से आता हूं, जिसकी पहचान बहुत बड़ी है. लेकिन अगर मेरा नजरिया अलग नहीं होगा, या मैं अपनी खुद की पहचान नहीं बना पाया, तो मैं इंडस्ट्री में टिक नहीं पाऊंगा."
# 'ओशियंस इलेवन' के प्रीक्वल में ब्रेडली कूपर होंगे लीड
हॉलीवुड की मशहूर फिल्म सीरीज़ 'ओशियंस' में शामिल 'ओशियंस इलेवन' का प्रीक्वल बन रहा है. मार्गो रॉबी इसमें पहले ही कास्ट की जा चुकी हैं. दी हॉलीवुड रिपोर्टर की ख़बर के मुताबिक रॉबी के ऑपोजिट ब्रैडली कूपर को मेल लीड के तौर पर कास्ट किया गया है. इसे ली आइज़ैक चुंग डायरेक्ट करेंगे.
# सलमान के को-एक्टर की वरिंदर सिंह घुमन का निधन
...और अब एक दुखद ख़बर. 'टाइगर 3' में सलमान खान के साथ काम कर चुके पंजाबी एक्टर और बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुमन का निधन हो गया है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक वो कंधे और बाइसेप्स की माइनर सर्जरी के लिए अमृतसर के फोर्टिस हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे. मगर सर्जरी के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया, और उनकी मौत हो गई.
# मार्च में शुरू होगा अहान-शरवरी की फिल्म का शूट
अहान पांडे और शरवरी वाघ को YRF की अगली एक्शन रोमैंस फिल्म में कास्ट किया गया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक़ इसकी शूटिंग मार्च 2026 में शुरू होगी. शूट यूके में होगा. इसे 'टाइगर ज़िंदा है' और 'सुल्तान' जैसी फिल्में बना चुके अली अब्बास ज़फ़र डायरेक्ट करेंगे.
# "मेल एक्टर्स सालों से 8 घंटे काम कर रहे, तब खबरें नहीं बनी"
अपनी शर्तों के कारण 'स्पिरिट' और 'कल्कि 2' से अलग होने की बात पर दीपिका पादुकोण अब तक चुप थीं. मगर अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की. उनका कहना है कि मेल एक्टर्स सालों से आठ घंटे की शिफ्ट में ही काम कर रहे हैं. मगर तब बवाल नहीं हुआ. CNBC-TV18 से बातचीत में दीपिका ने कहा,
"अगर सिर्फ़ इसलिए कि मैं एक औरत हूं, मेरा बात करना लोगों को ज़िद करना लग रहा है, तो ठीक है. मैं नाम नहीं लूंगी, मगर सब जानते हैं कि कई मेल सुपरस्टार सालों से आठ घंटे ही काम कर रहे हैं. वो वीकेंड पर काम नहीं करते. लेकिन ये बात सुर्खी नहीं बनी. मुझे सीखना पसंद है. वो करना पसंद है जो अब तक नहीं किया गया. ग़लती होगी. गालियां पडे़ंगी. मुझे कोई दिक्कत नहीं है."
हम याद दिला दें कि दीपिका ने 'स्पिरिट' के डायरेक्टर संदीप रेड्डी के सामने दिन में आठ घंटे काम करने की डिमांड की थी. 'कल्कि 2' के मेकर्स के सामने भी उन्होंने यही शर्त रखी थी. इस सब के बाद दीपिका इन दोनों ही फिल्मों का हिस्सा नहीं हैं.
# इमरान-यामी की 'हक़' के मेकर्स को लीगल नोटिस
इमरान हाशमी और यामी यामी गौतम स्टारर फिल्म 'हक़' पर विवाद खड़ा हो गया है. ये फिल्म 1985 के शाह बानो वर्सेस अहमद खान के केस से प्रेरित है. NDTV की ख़बर के मुताबिक़ स्वर्गीय शाह बानो की बेटी सिद्दीका बेग़म ने फिल्म पर आपत्ति ली है. उन्होंने मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा है. इस नोटिस के मुताबिक, मेकर्स ने शाह बानो के कानूनी वारिस की इजाज़त के बग़ैर ये फिल्म बनाई है. बकौल सिद्दीका, वो शाह बानो की कानूनी वारिस हैं. इस पर मेकर्स की तरफ से अब तक कोई जवाब नहीं आया है. सुपर्ण एस वर्मा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.
वीडियो: रणबीर कपूर की ‘रामायण’ बनेगी हॉलीवुड स्केल पर, गॉडजिला-वेनम VFX आर्टिस्ट और ओपनहाइमर प्रोड्यूसर जुड़े