The Lallantop

बेटे आर्यन के लिए इस कंपनी में नौकरी मांगने गए थे शाहरुख खान!

Shahrukh Khan ने बताया, Aryan Khan के लिए उन्होंने इन 2 लोगों से बात की थी.

post-main-image
शाहरुख खान ने कहा जनता ने उन्हें जितना प्यार दिया उसका आधा भी उनके बच्चों को मिल जाए तो वो बहुत ज़्यादा होगा.

Shahrukh Khan इन दिनों अपने बड़े बेटे Aryan Khan की पहली वेब सीरीज़ Bads of Bollywood के प्रमोशन में जुटे हैं. आर्यन इस सीरीज़ से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं. हाल ही में Next on Netflix इवेंट में शाहरुख ने बताया कि कोरोना पीरियड में वो अपने बेटे आर्यन के लिए काम मांगने गए थे. मगर कुछ बात नहीं बन पाई. इसी के बाद आर्यन ने अपनी वेब सीरीज़ पर काम शुरू किया और अब जल्द ही उनका काम लोगों के बीच आने वाला है.

शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट उनका शो Bads of Bollywood प्रोड्यूस कर रही है. शाहरुख ने बताया कि अगर COVID-19 पैनडेमिक ना आया होता तो  आर्यन, नेटफ्लिक्स से बहुत पहले ही जुड़ जाते. आर्यन ने University of Southern California से डायरेक्शन और प्रोडक्शन की पढ़ाई की है. जिसके बाद वो अपने करियर की पहली सीरीज़ बना रहे हैं. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख ने बताया,

''आर्यन ने अपने कॉलेज में सीखा है कि किस तरह डायरेक्शन करना है, प्रोडक्शन करना है. मैंने आर्यन के लिए Ted Sarandos और Bela Bajaria से बात की थी कि वो ये देखें कि आर्यन को नेटफ्लिक्स में काम मिल जाए. वो किसी शो के लिए किसी को असिस्ट कर सके.''

मगर कोविड की वजह से शाहरुख का ये प्लान बेकार हो गया. इसी चक्कर में आर्यन नेटफ्लिक्स संग पहले काम नहीं कर सके. शाहरुख ने बताया,

''अगर कोविड नहीं आता तो मैं टेड और बेला से आर्यन की जॉब को लेकर फिर से बात करता. मगर कोविड आ गया और आर्यन इंडिया वापस आ गए. इसी के बाद उसने अपने शो की राइटिंग पर काम करना शुरू कर दिया.''

वैसे कोरोना का असर बॉलीवुड इंडस्ट्री पर बहुत ज़्यादा पड़ा. कितनी ही फिल्मों को नुकसान हुआ. कितनी फिल्मों पर काम ठप्प हो गया. लोगों के पैसे डूबे. रोज़गार नहीं मिला. इसी कोरोना का असर आर्यन के करियर पर भी पड़ा. मगर रेड चिलीज़ और नेटफ्लिक्स के अच्छे संबंध की वजह से आर्यन के शो को नेटफ्लिक्स ने अपने प्लेटफॉर्म पर जगह दी. जिन्हें नहीं पता उन्हें बताते चलें Ted Sarandos नेटफ्लिक्स के सीईओ हैं और Bela Bajaria चीफ कंटेंट ऑफिसर.

शाहरुख खान की रेड चिलीज़, नेटफ्लिक्स के साथ पहले भी कई प्रोजेक्ट्स के लिए कोलैबरेट कर चुके हैं. जिसमें  Bard of Blood, Betaal और Class of 83 जैसे प्रोजेक्ट्स हैं. शायद इसलिए शाहरुख चाहते थे कि मेन स्ट्रीम में आने से पहले आर्यन एक बार नेटफ्लिक्स के साथ काम करके चीज़ें सीख जाएं. अपने काम को थोड़ा चमका लें.अब देखना होगा कि उनकी ये नई सीरीज़ पर्दे पर कैसे उतरकर आती है. शाहरुख ने इसी इवेंट में ये भी कहा कि जनता से उन्हें जितना प्यार मिला है अगर उसका आधा भी उनके बच्चों और बच्चों के काम को मिल जाए तो वो उनके लिए बहुत ज़्यादा होगा.

वैसे आर्यन की वेब सीरीज़ कब आ रही है इसकी अनाउंसमेंट अभी नहीं हुई है. उधर सुहाना खान नेटफ्लिक्स की ही फिल्म 'द आर्चीज़' से एक्टिंग डेब्यू कर चुकी हैं. बड़े पर्दे पर उनकी पहली फिल्म होगी 'किंग'. जिसमें शाहरुख खान खुद होंगे. इस पिक्चर को पहले सुजॉय घोष डायरेक्ट करने वाले थे. मगर अब इसे 'पठान' वाले सिद्धार्थ आनंद बनाएंगे. जल्द ही ये पिक्चर फ्लोर पर आ जाएगी.
 

वीडियो: शाहरुख खान की ‘डंकी’ ना चलने पर राजकुमार हिरानी ने क्या कहा?