इंडियन एक्सप्रेस ने 100- the Most Powerful Indians 2024 की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में Amitabh Bachchan, Shah Rukh Khan, Alia Bhatt और Karan Johar जैसी फिल्मी हस्तियां शामिल हैं. इन चार सेलेब्स में सबसे आगे शाहरुख खान हैं. फिर आलिया भट्ट का नंबर आता है. इन दोनों की रैंकिंग पिछले साल से बेहतर हुई है. वहीं अमिताभ बच्चन लिस्ट में आखिरी बॉलीवुड सेलेब्रिटी हैं. जिनकी रैकिंग पिछली बार की तुलना में गिरी है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. दूसरा पायदान हासिल हुआ गृह मंत्री अमित शाह को. तीसरी रैंक मिली है RSS के मुखिया मोहन भागवत को. ख़ैर, हम सिनेमा वालों की बात करते हैं कि इन लोगों को इस लिस्ट में किन वजहों से जगह दी गई.
सबसे पावरफुल भारतीयों की लिस्ट में 27वें नंबर पर रहे शाहरुख खान, अमिताभ और आलिया को पछाड़ा
IE 100- the Most Powerful Indians 2024 की लिस्ट में Shahrukh Khan सबसे पावरफुल सेलेब्रिटी माने गए. Amitabh Bachchan, Alia Bhatt और Karan Johar भी लिस्ट में शामिल.

शाहरुख खान
शाहरुख खान इस बार लिस्ट में 27वें नंबर हैं. जो पिछली बार 50वें नंबर पर थे. 58 साल के शाहरुख ने बीते साल बॉलीवुड कमबैक किया. 2018 में रिलीज हुई 'जीरो' के बाद शाहरुख ने बीते साल 'पठान' के साथ वापसी की. 2023 में उनकी तीन फिल्में- 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' रिलीज हुईं. इन तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 2600 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. शाहरुख की अपकमिंग फिल्मों में बेटी सुहाना खान के साथ 'किंग' शुमार है. जो हॉलीवुड की क्लासिक फिल्म 'लियोन: द प्रोफेशनल' पर आधारित बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मई से 'किंग' का शूट शुरू होगा. 'किंग' के शूट के बाद दिसंबर से शाहरुख 'पठान 2' पर काम शुरू करेंगे. इस फिल्म से 'टाइगर वर्सज पठान' का बेस तैयार होगा.
आलिया भट्ट
इस लिस्ट में अगली बॉलीवुड सेलेब आलिया भट्ट हैं. आलिया इस बार सबसे पावरफुल भारतीयों की लिस्ट में 79वें नंबर पर हैं. पिछली बार वो 99वें नंबर पर रहीं थीं. बीता साल आलिया के लिए अच्छा रहा. रणवीर सिंह के साथ उनकी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला. इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' से हॉलीवुड डेब्यू किया. फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए आलिया ने बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी जीता. वो कई इंटरनेशनल ब्रैंड्स की एम्बेसडर भी हैं. आने वाले दिनों वो वसन बाला डायरेक्टेड फिल्म 'जिगरा' में दिखेंगी. उसके बाद वो संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में काम कर रही हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर और विकी कौशल भी नज़र आएंगे.
करण जौहर
करण जौहर को इस लिस्ट में 97वां रैंक मिला है. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के साथ करण ने बतौर डायरेक्टर कमबैक किया. वो अपने चैट शो 'कॉफी विद करण' की वजह से भी खूब चर्चा में रहा. करण के धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'योद्धा' का ट्रेलर आज लॉन्च हुआ है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा खूब सारा एक्शन करते दिखेंगे. वहीं इसके बाद करण के बैनर तले ही 'मिस्टर और मिसेज माही', 'जिगरा' और 'ऐ वतन मेरे वतन' रिलीज होगी. इसके अलावा उनकी प्रोडक्शन कंपनी का डिजिटल विंग धर्मैटिक भी एक के बाद एक शो ओटीटी प्लैटफॉर्म पर ला रहा है. इन दिनों उनके प्रोडक्शन की ‘लव स्टोरियां’ एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. करण के टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी भी चलाते हैं, जिसका नाम धर्मा कॉर्नरस्टोन है. ये एजेंसी तृप्ति डिमरी, मृणाल ठाकुर, सारा अली खान, अनन्या पांडे और लक्ष्य ललवानी जैसे एक्टर्स को मैनेज करती है.
अमिताभ बच्चन
पिछली बार की तुलमा में जहां शाहरुख खान और आलिया भट्ट लिस्ट में ऊपर चढ़े हैं, तो अमिताभ बच्चन की रैंक गिरी है. पिछली बार अमिताभ मोस्ट पावरफुल इंडियंस की लिस्ट में 87वें नंबर पर थे. जबकि इस बार वो 99वें नंबर पर खिसक गए हैं. अमिताभ बीते 5 दशकों में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. 81 साल के उम्र में भी वो काफी एक्टिव हैं. 2023 की सेलेब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट के मुताबिक बच्चन की ब्रांड वैल्यू 79 मिलियन डॉलर यानी 6 अरब के आसपास आंकी गई है. वो 2023 में ‘गणपत’ और ‘घूमर’ जैसी फिल्मों में नज़र आए. इसके अलावा उनका क्विज़ शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ भी टीवी के सबसे हिट शोज़ में गिना जाता है. आने वाले दिनों में अमिताभ रजनीकांत के साथ एक फिल्म है. इसके अलावा वो प्रभास और दीपिका के साथ 'कल्कि 2898' में दिखेंगे.